Follow Us on WhatsApp

Valentine’s Day : शहनाज हुसैन की इन 6 सुपर इफैक्टिव टिप्स से पाएं चेहरे पर वैलेंटाइन वाला निखार

त्वचा की चमक आपकी आंखों में आत्मविश्वास बन कर नजर आती है। वैलेंटाइन्स डे डेट के लिए अगर आपको भी पाना है इंस्टेंट निखार तो ये घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।

skin par instant nikhar ke liye aap ye gharelu nuskhe try kar sakti hain
Shahnaz Husain Published: 13 Feb 2023, 19:38 pm IST
  • 126

वैलेंटाइन्स डे पर आप सबसे स्पेशल दिखना चाहती हैं। सुंदर और आकर्षक दिखना किसी के भी कॉन्फिडेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। खास आयोजनाें पर तो आपको भी खास ग्लो की जरूरत होती है। यकीनन इसमें हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पर हमारी रसोई में भी कुछ ऐसी सामग्रियां मौजूद हैं, जो आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाने वाली ऐसी ही (Home remedies for instant glow) के बारे में।

स्किन पर इंस्टेंट ग्लो के लिए ट्राई करें ये 6 DIY हैक्स 

1 रोज़ वॉटर की टैपिंग 

कॉटन वूल पैड्स की मदद से ठंडे गुलाब जल से स्किन को टोन करें। एक कटोरी में गुलाब जल लेकर उसमें रूई के फाहे भिगोकर फ्रिज में रखें। इसका इस्तेमाल स्किन को साफ करने के लिए करें। फिर स्किन पर लगाएं। गालों पर, बाहर और ऊपर की ओर इसका इस्तेमाल करें, हल्के हाथ से मालिश करें। माथे पर, बीच से शुरू करें और अंदर से बाहर जाएं। ठोड़ी पर गोल गोल घुमाते हुए मालिश करें।

Rose water skin ko naturally moisturize rakhta hai
गुलाब जल त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करता है। चित्र : शटरस्टॉक

2 एग और मिल्क पाउडर 

पिक-मी-अप फेस मास्क आपकी स्किन को साफ और चमकदार बना सकता है। अंडे के सफेद भाग में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें। रूखी स्किन के लिए आधा चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच सूखा दूध पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

3 अखरोट और शहद का स्क्रब 

फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें। यह स्किन के लिए बेहतर हाता है। डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को चमकदार बनाता है। अखरोट के पाउडर और एक चम्मच शहद व दही से फेशियल स्क्रब बनाएं। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, धीरे से रगड़ें व पानी से धो लें।

4 कड़ी पत्ता 

सूखे या पाउडर करी पत्ते (करी पत्ता) को फेस पैक में मिलाया जा सकता है, इससे स्किन में चमक आती है। इसे दो चम्मच ओट्स या गेहूं की भूसी (चोकर), दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दही में मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट बनाकर होठों और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। 20 से 30 मिनट बाद इसे धो लें।

5 मिक्स फ्रूट फेस पैक 

फलों के पैक से स्किन चमकदार होती है। पके पपीते के गूदे और मैश किए हुए केले में कद्दूकस किया हुआ सेब मिलाएं। मिश्रण में दही या नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। सादे पानी से धो लें। इससे न केवल स्किन चमकदार होती है, बल्कि टैन भी हटती है और स्किन मुलायम रहती है।

face pack for glowing skin
कोकोनट मिल्क फेसपैक आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा। चित्र शटरस्टॉक।

6 ओट्स फेस मास्क 

चेहरे के लिए आप घर पर भी मास्क बना सकते हैं। दो चम्मच ओट्स में एक-एक चम्मच पिसा हुआ बादाम, दही, शहद और गुलाब जल मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और होठों और आंखों के आस-पास के क्षेत्र से बचते हुए चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे धो लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें – Strawberry legs : पैरों पर दिखने वाले इन अजीब धब्बों से छुटकारा दिला सकते हैं ये 3 DIY स्क्रब

ट्राई करें ये एंटी टैनिंग फेस मास्क 

एक त्वरित सफाई और टैन हटाने वाला मास्क आजमाएं, एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद, 3 चम्मच दलिया और एक चम्मच नींबू के रस के साथ ककड़ी और पपीते का गूदा मिलाएं। बहुत रूखी त्वचा वालों के लिए, अंडे की जर्दी और थोड़े से दूध के साथ शहद मिलाएं। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें। यह त्वचा को बहुत कोमल और चमकदार बनाता है।

मास्क हटाने के बाद, चेहरे पर ठंडे गुलाब जल और रूई के फाहे से कोल्ड कंप्रेस लगाएं, ताकि त्वचा में चमक आए और त्वचा में निखार आए। इससे चेहरा पोंछ लें और फिर तेजी से थपथपाएं। सुस्त और थकी हुई आंखों के लिए रूई के फाहे को गुलाब जल में डुबोएं और बंद पलकों पर आई पैड की तरह इस्तेमाल करें। लेट जाओ और 10 मिनट के लिए आराम करो। यह थकान दूर करने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। गुलाब की खुशबू मन पर शांत प्रभाव डालती है।

यह भी पढ़ें – आपकी स्किन को भी पसंद है चॉकलेट की गुडनेस, वैलेंटाइन वीक में ट्राई करें ये 4 चॉकलेट फेस मास्क

  • 126
लेखक के बारे में
Shahnaz Husain Shahnaz Husain

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख