त्वचा में गुलाबी निखार ला सकता है अनार, यहां जानिए इस्तेमाल के 4 तरीके 

अनार एक ऐसा जादुई फूड है, जिसे खाने और लगाने दोनों के ही फायदे हैं। अगर आप करवाचौथ के समय और उसके बाद बाद भी चेहरे की त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखना चाहती हैं, तो इस पर भरोसा कर सकती हैं। 
अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूरज की हानिकारक किरणों से लेकर एक्ने तक की समस्या का एक प्रभावी उपाय है। चित्र शटरस्टॉक।
स्मिता सिंह Published on: 11 Oct 2022, 09:30 am IST
ऐप खोलें

करवाचौथ नजदीक है। ऐसे में सुंदर और आकर्षक बनने का प्रयास आपने अभी से शुरू कर दिया होगा। केमिकल बेस्ड सौंदर्य प्रसाधन भले ही आपको कुछ समय के लिए आकर्षक दिखा दें। पर सदा के लिए खूबसूरत और आकर्षक नेचुरल चीज़ें ही बनाती हैं। यदि इनके प्रयोग की शुरुआत अभी से कर दें, तो करवाचौथ के बाद भी आप आकर्षक दिखेंगी। सौ बीमारियों का डॉक्टर कहलाने वाला अनार इसमें सबसे आगे है। अनार के लगातार प्रयोग से न सिर्फ स्किन की कई समस्याएं खत्म हो जाती हैं, बल्कि अंदर से सफाई कर यह स्किन को ग्लोइंग और आकर्षक बनाता (Pomegranate for glowing skin) है।   

ब्लड को साफ कर अनार स्किन को अंदर से निखारता है 

लेखिका दीप ज्योति सिंह अपनी किताब ‘द मैजिक ऑफ़ पोमेग्रेनेटस फॉर हेल्थ एंड ब्यूटी’ में बताती हैं, “अनार को गरीबों का डॉक्टर कहा गया है। प्राचीन काल से ही मनुष्य मसालों, फलों, जड़ी-बूटियों और मेवों से अपना इलाज करता रहा है। यही कारण है कि 21वीं सदी के लोग प्रकृति की ओर वापस आ रहे हैं। 

वे आगे कहती हैं, “ प्राकृतिक उपचार की तलाश कर रहे हैं, जिससे कई बीमारियों का इलाज हो सके। मिस्र और फारस में प्राचीन चिकित्सा ग्रंथ अनार को हेल्थ का पावरहाउस मानते हैं। सिर्फ अनार ही नहीं अनार के छिलके भी झुर्रियां, पिंपल्स और पैची त्वचा के इलाज में प्रयोग की जा सकती है। 

यह लयूकोडर्मा जैसी स्किन की गंभीर बीमारी पर भी प्रभावी है। प्राचीन काल से अनार प्राचीन चिकित्सा और प्राकृतिक उपचार का अभिन्न अंग रहा है। आयुर्वेद के अनुसार अनार में खून को शुद्ध करने की शक्ति होती है। इसका अर्थ है कि आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की त्वचा की बीमारियों से पीड़ित नहीं होगी। इसमें फुंसी या फोड़े भी शामिल हैं।”

 यहां हैं अनार से आपकी त्वचा को मिलने वाले फायदे

1 डीटोक्सिफाइंग एजेंट अनार एक्ने पिम्पल को खत्म करता है (detoxifying agent pomegranate)  

दीप ज्योति बताती हैं कि अनार डीटोक्सिफाइंग एजेंट है। यह स्किन की अंदर से सफाई करता है। फ्री रेडिकल्स के कारण यदि स्किन सेल में टूट फूट हुई है, तो यह उसकी मरम्मत कर देता है। स्किन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है, जिससे स्किन पर मौजूद एक्ने और पिम्पल की अंदर से सफाई कर देता है।

2 कोलेजन बढ़ाकर झुर्री को दूर करता है अनार (Increase Collagen to reduce wrinkles)  

यदि करवाचौथ पर सजना चाहती हैं और चेहरे पर दिख रही झुर्रियों से आप परेशान हो गई हैं, तो अनार का सेवन बढ़ाएं। अनार में मौजूद विटामिन ई कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है। इसमें मौजूद बायोफ़्लव्नोइडस सनस्क्रीन का काम करता है, जो झुर्रियों के बनने से भी बचाव करता है। यदि चेहरे पर महीन रेखाएं दिख रही हैं तो अनार का फेस पैक इन्हें कम कर देती हैं।

कैसे करें चेहरे पर अनार का प्रयोग

1 नियमित रूप से आहार में अनार को शामिल करें (add Pomegranate in your daily diet)

दिन भर में 1 अनार सुबह या स्नैक्स के रूप में नियमित रूप से लें।

अनार खाने से स्किन चमकदार होती है। चित्र : शटरस्टॉक

2 अनार के तेल का प्रयोग (use Pomegranate oil) 

आप चेहरा साफ़ करने के बाद स्किन टोनर के रूप में अनार के तेल का प्रयोग कर सकती हैं।

3 अनार के छिलकों का प्रयोग (use Pomegranate Peels) 

अनार के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। 1 चम्मच पाउडर में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें। इसे चेहरे पर लगायें। सूखने के बाद चेहरे को धो लें। 

4 अनार के बीज का प्रयोग (use Pomegranate seeds) 

बीज को अच्छी तरह कूट लें। इसे स्किन पर लगा लें।

अनार सभी डेड स्किन को हटाकर आपकी त्वचा को देता है नेचुरल ग्लो। चित्र:शटरस्टॉक

एक्सफ़ोलिएटर के रूप में काम करने वाला अनार सभी डेड स्किन को हटाकर चमकदार बना देगा।  

यह भी पढ़ें :- अपनी और बच्चों की मेमोरी बढ़ानी है, तो ये आयुर्वेदिक हर्ब कर सकती है कमाल, जानिए क्या है ये 

लेखक के बारे में
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

Next Story