सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी की लें मदद, इन 6 तरीकों से कर सकती हैं इस्तेमाल

बार बार केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बालों का नेचुरल कलर खोने लगता है। ऐसे में सफेद बालों की समस्या को हल करने के लिए हल्दी एक कारगर उपाय है। जानते हैं कैसे हल्दी की मदद से बालों के नेचुरल कलर को बरकरार रखा जा सकता है
सभी चित्र देखे Haldi se baalon ka kaalapan kaise badhaayein
हल्दी को बालों में लगाने से स्कैल्प के रूखेपन, हेयरलॉस और रूसी की समस्या से बचा जा सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 14 Jul 2024, 10:00 am IST
  • 140

बालों के कालेपन को बनाए रखने के लिए तरह तरह के नुस्खे और प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग मेंहदी का प्रयोग करते है, तो कुछ डाई या फिर कलरिंग की मदद लेते हैं। मगर इन्हें बालों पर लंबे वक्त तक और बार बार लगाने से नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों के प्राकृतिक रंग और चमक को बनाए रखने के लिए कच्ची हल्दी कई प्रकार से मदद कर सकती है। जानते हैं बालों के कालेपन को बनाए रखने के लिए किस प्रकार से करें हल्दी का प्रयोग।

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हल्दी (turmeric) में करक्यूमिन तत्व पाया जाता है, जिससे समय से पहले ग्रे हेयर (grey hair) की समस्या से बचा जा सकता है। इससे बाल मुलायम बनते हैं और हेयर फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है। हल्दी को बालों में लगाने से स्कैल्प के रूखेपन, हेयरलॉस और रूसी की समस्या से बचा जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ बालों की ग्रोथ (hair growth) में मदद करती है, जिससे हेयर थिनिंग (hair thinning) की समस्या से बचा जा सकता है। कच्ची हल्दी को बालों में लगाने से जड़ों को मज़ूबती मिलने लगती है।

Haldi ke fayde
हल्दी को भूनकर बालों में लगाने से बालों की जड़ां को मज़बूती मिलने लगती है। चित्र-अडोबीस्टॉक

हल्दी से बढ़ाएं बालों का कालापन (Turmeric for black hair)

इस बारे में आयुर्वेद एक्सपर्ट अनिल बंसल बताते हैं कि कच्ची हल्दी को पीसकर या पेस्ट की फॉर्म में बालों में लगाने से फायदा मिलता है। इससे बालों का टूटना, झड़ना कम होने लगता है। साथ ही बालों के कालेपन को बनाए रखने में मदद मिलती है। हल्दी को भूनकर बालों में लगाने से बालों की जड़ां को मज़बूती मिलने लगती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण बालों को मानसून में बढ़ने वाले संक्रमण से प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।

कैसे करें बालों पर अप्लाई (tips to apply turmeric on hair)

1. हल्दी और ऑलिव ऑयल हेयर डाई

बालों के कालेपन को बनाए रखने के लिए 2 चम्मच कच्ची हल्दी को तवे पर धीमी आंच पर रोस्ट कर लें। जब इसका रंग काला पड़ने लगे, तो इसे ठंडा होने के लिए रखें। उसके बाद ऑलिव ऑयल (olive oil) में आवश्यकतानुसार हल्दी को मिलाकर बालों के बीचों बीच अप्लाई करे। इससे बालों का कालापन बढ़ने लगता है। सप्ताह में एक बार बालों में अप्लाई करने से बाल मुलायम और काले नज़र आते हैं।

2. हल्दी, शिकाकाई और रीठा से बनाएं शैम्पू

रीठा और शिकाकाई की कलियों को एक लोहे के बर्तन में ओवरनाइ्रट सोक करके रख दे। अगले दिन उसे निचोड़कर उसका पानी अलग कर लें। उसमें 1/2 चम्मच कच्ची हल्दी और नीम का अर्क मिलाकर कुछ देर मिलाएं और कफर इससे बालों को धोएं। इससे बालों का कालापन बरकरार है।

Haldi ko baalon mei kaise lagayein
बालों की कंडिशनिंग के लिए आंवला पाउडर और हल्दी हेयरवॉश के बाद बालों में अप्लाई करने से बालों का नुचेरल कलर मेंटेन रहता है।। चित्र : एडोबीस्टॉक

3. हल्दी और आंवला कंडीशनर

बालों की कंडिशनिंग (hair conditioning) के लिए आंवला पाउडर (amla powder) और हल्दी को रोस्ट करके ठंडा कर लें। हेयरवॉश के बाद इसे बालों में अप्लाई करने से बालों का नुचेरल कलर मेंटेन रहता है। इसके अलावा बालों की स्मूदनेस बढ़ जाती है और हेयरफॉल भी कम होने लगता है।

4. नारियल का तेल और हल्दी

बालों की मसाज के लिए नारियल के तेल (coconut oil) को गर्म करके उसमें चुटकी भर कच्ची हल्दी का पाउडर या पेस्ट मिलाएं। अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं और 30 मिनट के बाद हेयरवॉश कर लें। इससे स्कैल्प की नमी बरकरार रहती है और ब्लड सर्कुलेशन नियमित होने लगता है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका प्रयोग करने से मासनूस में हेयरफॉल (hair fall in monsoon) और सफेद बालो से बचा जा सकता है।

haldi hair mask ke fayde
बालों की मसाज के लिए नारियल के तेल को गर्म करके उसमें चुटकी भर कच्ची हल्दी का पाउडर या पेस्ट मिलाएं। चित्र अडोबी स्टॉक

5. हल्दी और टी ट्री ऑयल हेयर मास्क

बालों को फंगल इंफेक्शन (fungal infection) से बचाने और रूसी की समस्या को हल करने के लिए आधा कटोरी दही में 1/2 चम्म्च हल्दी को मिलाकर मिक्स करें। इस घोल में टी ट्री ऑयल (tea tree oil) मिला लें। बालों को धोने से पहले इसे बालों पर अप्लाई करने से कमज़ोर जड़ों को मज़बूती मिलती है और बालों का नेचुरल कलर मेंटेन रहता है।

6. हल्दी के पानी से करें हेयर स्प्रे

फ्रिज़ी बालों (frizzy hair) की समस्या को दूर करने के लिए एक बॉटल पानी में 1 से 2 चम्मच हल्दी को मिलाएं और उससे बालों पर स्प्रे करे। इससे सफेद बालों की समस्या हल होने लगती है और मानसून के मौसम में बालों में होने वाले संक्रमण को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा इची स्कैल्प की समस्या से भी बचा जा सकता है। इसे स्कैल्प पर स्प्रे करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करके देखें।

ये भी पढ़ें-  आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की मदद से फ्रिजी बालों की समस्या को इस तरह करें हल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख