scorecardresearch

घने, मुलायम और रेशमी बालों का बरसों पुराना नुस्खा है नारियल का दूध, ये 4 DIY हैक्स आएंगे आपके काम

नारियल का दूध प्रोटीन और वसा से भरपूर होता है। जब आप अपने बालों को नारियल के दूध का पोषण देती हैं, तो बालों की सेहत और उम्र दोनों बढ़ जाती है।
Published On: 28 Sep 2022, 08:36 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Coconut-milk-for-hair (1)

आपने कई हिंदी फिल्मों के गानों में घने, मुलायम और रेशमी बालों का जिक्र सुना होगा। बाल ऐसी चीज हैं, जो न सिर्फ महिलाओं के लिए, बल्कि पुरुषों की सुंदरता के लिए भी आवश्यक हैं। हालांकि बाल्ड लोगों का अपना स्वैग है। पर हम में से ज्यादातर की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल हमेशा लंबे, घने और रेशमी बने रहें। इसलिए, इनका ख़ास ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है। तो जब बात हेयर केयर की आती है, जो नारियल इनके लिए जादुई उपाय साबित हो सकता है। पर आज हम आपको नारियल के दूध (How to use coconut milk for hair) का इस्तेमाल और बालों के लिए इसके फायदे बताने वाले हैं।

balo ko soft banaye rakhne ke liye natural products ka istemal karen
बालों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए नेचुरल हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। चित्र: शटरस्टॉक

पहले जानिए बालों के लिए कैसे फायदेमंद है नारियल का दूध (Benefits Of Coconut Milk For Hair)

असल में नारियल के दूध को आप सूखे नारियल के सफेद हिस्से को अच्छे से कसने के बाद निकाल सकती हैं। इसमें मौजूद वसा मॉइस्चराइजिंग गुण की तरह कार्य करती है और आपके बालों को मुलायम बनाकर इनके उलझने की परेशानी दूर करती है। साथ ही यह दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में भी मदददगार साबित हो सकता है।

अगर ऐसा कहा जाए कि जिस तरह नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, वैसे ही नारियल का दूध बालों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, तो यह गलत नहीं होगा।

हेयर ग्रोथ में तेजी लाता है नारियल का दूध (Coconut milk for hair growth)

नारियल का दूध बालों की केयर करने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक माना जाता है। इससे आप बालों की मसाज कर सकते हैं और बालों को धो सकते हैं। असल में, नारियल का दूध एक प्रकार से अघलुनशील मिश्रण है, जिसमें पानी और तेल मौजूद होता है।

यह उन सभी विटामिन, प्रोटीन, जिंक और आयरन से भरपूर होता है, जो आपके बालों और स्कैल्प को सेहतमंद रखने में और उनकी ग्रोथ को बढ़ाने में सहायता करते हैं। शायद यही वजह है कि इसका प्रयोग कई तरह के शैम्पू और साबुन बनाने में भी किया जाता है।

अब जानिए बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करना है नारियल का दूध (How To Use Coconut Milk For Hair Growth)

मास्क 1. कोकोनट मिल्क फॉर हेयर ग्रोथ

सामग्री- नारियल दूध एक चौथाई कप

इस्तेमाल का तरीका

  • नारियल के दूध को हल्का गुनगुना करें और करीब 15 मिनट तक मालिश कर शॉवर कैप से बालों को ढक लें।
  • करीब एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

यह भी पढ़े- त्वचा में मनचाहा निखार ला सकता है किशमिश का पानी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

मास्क 2. नारियल का दूध और दही

सामग्री- नारियल का दूध पांच चम्मच, दही एक चम्मच, कपूर का चूरा एक चौथाई चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

  • एक कटोरी में इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगाएं।
  • लगभग एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।
baaalon mein lagaen hair mask
नारियल का दूध और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क है फायदेमंद। चित्र:शटरस्टॉक

मास्क 3. नारियल का दूध और ऑलिव ऑयल

सामग्री- नारियल का दूध चार चम्मच, जैतून का तेल एक चम्मच, शहद एक चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

  • सभी सामग्री को एक कटोरी में मिक्स करके गुनगुना कर लें और स्कैल्प और पूरे बालों में लगा लें।
  • करीब एक घंटे बाद रेगुलर शैम्पू से बालों को धोलें ।

मास्क 4. नारियल का दूध और शहद

सामग्री- नारियल का दूध चार चम्मच, शहद दो चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

  • एक कटोरी में नारियल का दूध और शहद को मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण को स्कैल्प और पूरे बालों में अच्छे से लगा लें।
  • एक से दो घंटे बाद शैंपू से बालों को अच्छी से तरह से धो लें।

यह भी पढ़े- आपकी स्किन के लिए हेल्दी ट्रीट है टोमेटो फेशियल, जानिए कैसे करना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
निशा कपूर
निशा कपूर

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग।

अगला लेख