आपने कई हिंदी फिल्मों के गानों में घने, मुलायम और रेशमी बालों का जिक्र सुना होगा। बाल ऐसी चीज हैं, जो न सिर्फ महिलाओं के लिए, बल्कि पुरुषों की सुंदरता के लिए भी आवश्यक हैं। हालांकि बाल्ड लोगों का अपना स्वैग है। पर हम में से ज्यादातर की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल हमेशा लंबे, घने और रेशमी बने रहें। इसलिए, इनका ख़ास ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है। तो जब बात हेयर केयर की आती है, जो नारियल इनके लिए जादुई उपाय साबित हो सकता है। पर आज हम आपको नारियल के दूध (How to use coconut milk for hair) का इस्तेमाल और बालों के लिए इसके फायदे बताने वाले हैं।
असल में नारियल के दूध को आप सूखे नारियल के सफेद हिस्से को अच्छे से कसने के बाद निकाल सकती हैं। इसमें मौजूद वसा मॉइस्चराइजिंग गुण की तरह कार्य करती है और आपके बालों को मुलायम बनाकर इनके उलझने की परेशानी दूर करती है। साथ ही यह दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में भी मदददगार साबित हो सकता है।
अगर ऐसा कहा जाए कि जिस तरह नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, वैसे ही नारियल का दूध बालों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, तो यह गलत नहीं होगा।
नारियल का दूध बालों की केयर करने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक माना जाता है। इससे आप बालों की मसाज कर सकते हैं और बालों को धो सकते हैं। असल में, नारियल का दूध एक प्रकार से अघलुनशील मिश्रण है, जिसमें पानी और तेल मौजूद होता है।
यह उन सभी विटामिन, प्रोटीन, जिंक और आयरन से भरपूर होता है, जो आपके बालों और स्कैल्प को सेहतमंद रखने में और उनकी ग्रोथ को बढ़ाने में सहायता करते हैं। शायद यही वजह है कि इसका प्रयोग कई तरह के शैम्पू और साबुन बनाने में भी किया जाता है।
सामग्री- नारियल दूध एक चौथाई कप
यह भी पढ़े- त्वचा में मनचाहा निखार ला सकता है किशमिश का पानी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
सामग्री- नारियल का दूध पांच चम्मच, दही एक चम्मच, कपूर का चूरा एक चौथाई चम्मच
सामग्री- नारियल का दूध चार चम्मच, जैतून का तेल एक चम्मच, शहद एक चम्मच
सामग्री- नारियल का दूध चार चम्मच, शहद दो चम्मच
यह भी पढ़े- आपकी स्किन के लिए हेल्दी ट्रीट है टोमेटो फेशियल, जानिए कैसे करना है
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।