scorecardresearch facebook

गर्मी में खूब पिया जाता है इलाइची का शरबत, जानें इस ठंडे ड्रिंक के फायदे और इसे तैयार की विधि

इलायची पाचन रस के स्राव को उत्तेजित करने में मदद करती है, जो बेहतर पाचन में सहायता कर सकती है। यह अपच, सूजन और गैस जैसी आम पाचन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकती है।
इलायची आपकी त्वचा के लिए एक चिकित्सीय औषधि है। चित्र-इंस्टाग्राम
Updated On: 4 Jun 2024, 05:24 pm IST
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 20 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 04

गर्मियों को दूर करने के लिए ठंडे ड्रिंक का होना बहुत जरूरी है। नींबू पानी, शिकंजी, जलजीरा, शौंफ का शरबत और भी बहुत सी ड्रिंक का सहारा लोग गर्मी को दूर करने और शरीर में एक नई ऊर्जा भरने के लिए करते है। चिलचिलाती गर्मी के कारण शरीर में ऊर्जा खत्म हो जाती है जिसे फिर से भरने में ये शरबत आपकी मदद कर सकते है। इन्ही शरबत में से एक है इलाइची का शरबत। चलिए जानते है इसके कैसे बनाना है और ये आपके लिए कैसे फायदेमंद है।

इलायची शरबत एक स्वादिष्ट और ताज़गी देने वाला ड्रिंक है, जिसे खास तौर पर गर्मियों के महीनों में पसंद किया जाता है। अपनी खुशबूदार और सुखदायक गुणों के लिए जानी जाने वाली इलायची न केवल भारतीय व्यंजनों में एक लोकप्रिय मसाला है, बल्कि पारंपरिक पेय पदार्थों में भी एक पूजनीय सामाग्री है। यह शरबत इलायची के अनूठे स्वाद को ठंडे पानी या दूध के ठंडक प्रभाव के साथ मिलाता है, जिससे यह एक बेहतरीन ताज़गी देने वाला ड्रिंक बन जाता है।

गर्मियों के मौसम में अपनाए ये 5 आदतें जिससे आपका शरीर गर्मियों में हाइड्रेट रहेगा।
शटरस्टॉक

इलाइची के शरबत के फायदे (elaichi sharbat recipe)

पाचन तंत्र को बेहतर करता है

इलायची पाचन रस के स्राव को उत्तेजित करने में मदद करती है, जो बेहतर पाचन में सहायता कर सकती है। यह अपच, सूजन और गैस जैसी आम पाचन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकती है। इलायची का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से बेचैनी और उल्टी से निपटने के लिए किया जाता है, जिससे शरबत पेट के लिए एक आरमदायक ड्रिंक बन जाता है।

इलायची एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है

एंटीऑक्सीडेंट शरीर में हानिकारक मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करते हैं, कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। इलायची के सूजन-रोधी गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे पुरानी बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है।

इलायची का शरबत ओरल हेल्थ के लिए अच्छा है

इलायची प्राकृतिक रूप से सांसों को ताज़ा करने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती है। इलायची के बीजों को चबाना सांसों की बदबू से निपटने के लिए एक आम बात है। इलायची के जीवाणुरोधी गुण मुंह के बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी का खतरा कम होता है।

डिटॉक्सिफाइंग एजेंट

इलायची शरबत का सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद कर सकता है। यह मूत्र के माध्यम से खराब और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने को बढ़ावा देकर कीडनी के कार्य का समर्थन करता है

कैसे बनाएं इलाइची का शरबत

शरबत बनाने के लिए आपको चाहिए

चीनी 850 ग्राम
पानी 500 मिली
इलायची 30 हरी
केसर 1/2 छोटा चम्मच
नींबू का रस 1/8 छोटा चम्मच
गुलाब जल 1/2 कप
केवड़ा जल 2.5 बड़ा चम्मच
4 सिल्वर लीफ

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
जानें किस तरह तैयार करना है इलायची का शरबत। चित्र शटरस्टॉक।

ऐसे बनाएं इलाइची का शरबत

इलायची को छीलें और बीज निकाल कर उन्हें कुचल कर अलग रख दें।

केसर को 3 बड़े चम्मच गर्म पानी में भिगो कर अलग रख दें और 15 मिनट बाद कुचल दें।

एक भारी तले वाले पैन में चीनी, कुचली हुई इलायची और पानी डालें और तब तक पकाएं जब तक कि यह एक तार की स्थिरता वाली चिपचिपी चाशनी न बन जाए।

चाशनी पर जमने वाले मैल को साफ करने के लिए साइट्रिक एसिड डालें।

अब चाशनी में केसर डालें और अच्छी तरह मिलाएं और आंच बंद कर दें।

पैन को ढक्कन से ढक दें और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।

अब चांदी के पत्ते को 2 चम्मच चीनी के साथ पीस लें और फिर चीनी की चाशनी में डालकर अच्छी तरह मिला लें।

अब शर्बत में गुलाब जल और केवड़ा जल डालकर अच्छी तरह मिला लें।

अब शर्बत को साफ कांच की बोतल में भर लें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें।

कैसे इस्तेमाल करें

एक गिलास में 1.5 इलाइची की चम्मच चाशनी डालें।

उसमें बर्फ और ठंडा पानी डालें, अच्छी तरह मिलाएं और तुरंत सर्व करें।

ये भी पढ़े- सेहतमंद रहना है, तो इन 4 हेल्दी होममेड डिप से रिप्लेस करें मायोनिज और कैचप

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख