गले में इंफेक्शन से राहत के लिए चाय को करें इन 4 हेल्दी ड्रिंक्स से रिप्लेस, एक्सपर्ट बता रहे हैं कारण

आप इस समय खांसी और जुकाम के गले के दर्द और खराश से परेशान हो सकते हैं। इस स्थिती में अगर बार बार आपका भी मन चाय पीने का कर रहा हैं। तो उससे पहले जान लें चाय के नुकसान और कौन सी ड्रिंक्स पहुंचा सकती हैं आपके गले को राहत।
kharab gale k gharelu upay
एक गिलास पानी में इस औषधी को डालकर उबलने दें। अब जब पानी की मात्रा आधी रह पाए, तो इसे छानकर पीएं।। चित्र- अडोबीस्टाॅक
Published On: 18 Oct 2024, 05:28 pm IST
  • 120

अंदर क्या है

  • गले में खराश की समस्या।
  • चाय पीने के दुष्प्रभाव।
  • ड्रिंक्स जिनसे कर सकते हैं चाय को रिप्लेस ।

इस बदलते मौसम में गला बार बार खराब होना या खराश होना सामान्य समस्या है। हर दूसरा आदमी जिससे आप बात करते हैं, गले कि समस्याओं से ग्रस्त है। जिससे आराम पाने के लिए लोग अक्सर गरम ड्रिंक्स का सहारा लेते है। अक्सर चाय लोगों को इसके लिए सबसे उपयुक्त ड्रिंक लगती है। मगर यह आपके स्वास्थ्य को गहरा नुकसान पहुंचा सकती है। इससे होने वाली समस्याओं के बारे में समझने के लिए हेल्थशॉट्स टीम ने बात की एक्सपर्ट से। जो न केवल चाय से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं, बल्कि गले की खराश में राहत पाने के लिए इसके कुछ हेल्दी विकल्प (healthy drinks for sore throat) भी सुझा रहे हैं।

चाय पीने के दुष्प्रभाव (Side effects of Tea)

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली में इंटरनल मेडिसिन, सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. दीपक गुप्ता बताते हैं कि “यह एक मिथ है चाय से आपके खराब गले में राहत मिलेगी, बल्की चाय का अत्यधिक सेवन गले में खराश को बढ़ा सकता है। इसमें कैफीन और टैनिन होते हैं, जो गले को और सूखा सकते हैं और जलन पैदा कर सकते हैं। विशेष रूप से गर्म और अधिक चाय पीने से गले की स्थिति और बिगड़ सकती है। इसके अलावा, चाय में मौजूद चीनी भी गले की खराश को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही इसके और निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं:

1. आयरन एब्जार्ब नहीं हो पाता

चाय टैनिन्स का एक समृद्ध सोर्स है। टैनिन्स कुछ खाने में आयरन को बांध देते हैं, जिससे यह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम में एब्जार्र्ब करने के लिए उपलब्ध नहीं रह जाता।
आयरन की कमी दुनिया में सबसे सामान्य न्यूट्रीशन की कमी है, और यदि आपका आयरन स्तर कम हैं, तो अधिक चाय पीने से आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है।

chai pine ke nuksan
यहां जानिए खाली पेट चाय पीने के स्वास्थ्य जोखिम। चित्र- शटरस्टॉक

2. एंग्जाइटी, तनाव और बेचैनी बढ़ा सकता है

कुछ चाय की पत्तियाँ, जैसे काली और हरी चाय, में स्वाभाविक रूप से कैफीन होता है। चाय या किसी अन्य सोर्स से भी कैफीन का अधिक सेवन एंग्जाईटी, तनाव और बेचैनी की भावना को बढ़ा सकता है।

3. नींद की कमी

चाय में स्वाभाविक रूप से कैफीन होता है, और इसका अधिक सेवन आपके स्लीप साइकल को खराब कर सकता है। मेलाटोनिन एक हार्मोन है जो आपके दिमाग को बताता है कि सोने का समय है। कैफीन मेलाटोनिन उत्पादन को रोक सकता है, जिससे नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है। अपर्याप्त नींद कई मानसिक समस्याओं से जुड़ी होती है, जैसे थकान, याददाश्त में कमी, और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में कमी।

4. पेट की समस्याएं

चाय पीने से कभी-कभी मतली हो सकती है, खासकर जब इसे ज्यादा मात्रा में या खाली पेट पीया जाए। चाय की पत्तियों में मौजूद टैनिन्स इसके कड़वे और सूखे स्वाद के लिए जिम्मेदार होते हैं। टैनिन्स की कसैले गुणों के कारण ये डाइजेशन को परेशान कर सकते हैं, जिससे मतली या पेट में दर्द जैसी असुविधाएँ हो सकती हैं।

5. हार्टबर्न

चाय में मौजूद कैफीन हार्टबर्न का कारण बन सकता है या एसिड रिफ्लक्स लक्षणों को बढ़ा सकता है। कैफीन उन मसल्स को ढीला कर सकता है जो आपके गले और पेट के बीच होती है, जिससे पेट का एसिड आसानी से गले में जा सकती है। कैफीन पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा बढ़ा सकता है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

यह भी पढ़ें: हार्ट बर्न के लक्षण भी कर सकते हैं आपको परेशान, जानिए हार्ट अटैक से यह कैसे अलग हैं

chai ki jagah try kare yeh herbal drinks
हर्बल ड्रिंक्स हो सकती है मददगार। चित्र- अडोबीस्टाॅक

गले में इंफेक्शन और दर्द के इलाज के लिए चाय की जगह आजमाएं ये 4 हेल्दी ड्रिंक्स (Replace Tea with these 4 healthy drinks to relieve sore throat)

डाॅ. दीपक आगे जोड़ते हैं कि “गले की खराश को ठीक करने के लिए चाय की बजाए कुछ स्वस्थ और अच्छे विकल्पों को चुनना चाहिए। जैसे-

1.गुनगुने पानी में शहद और नींबू

शहद और नींबू के साथ गुनगुना पानी गले को राहत देने और सूजन को कम करने का एक बेहतरीन उपाय है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं, जबकि नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। यह मिश्रण न केवल गले की खराश को कम करता है, बल्कि पाचन में सुधार और शरीर को हाइड्रेट भी रखता है।

2. काढ़ा है सदियों पुराना उपाय

अदरक का काढ़ा भी एक उत्कृष्ट विकल्प है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह गले की सूजन को कम करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है। इसके सेवन से जुकाम और खांसी से राहत भी मिलती है।

3. हर्बल टी या ग्रीन टी

ग्रीन टी या हर्बल टी जैसे कैमोमाइल या तुलसी का सेवन न केवल गले में ठंडक प्रदान करता है, बल्कि इनमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर करने में मदद करते हैं। ये चायें तनाव कम करने और नींद सुधारने में भी सहायक होती हैं। इसके नियमित सेवन से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है।

4. सेब का सिरका

सेब का सिरका और शहद का मिश्रण, जिसे ऑक्सीमेल कहा जाता है, फ्लू के लक्षणों जैसे खांसी और गले में खराश को कम करने में मदद करता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इन्फेक्शन से राहत प्रदान करते हैं। इसके अलावा, यह शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और पाचन में सुधार करता है।

यह भी पढ़ें: मां के सुझाए ये 5 नुस्खे गले की खराश और दर्द से देंगे राहत, यहां जानिए इनकी गुणवत्ता

  • 120
लेखक के बारे में

कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट जान्हवी शुक्ला जर्नलिज्म में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। लाइफस्टाइल, फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस उनके लेखन के प्रिय विषय हैं। किताबें पढ़ना उनका शौक है जो व्यक्ति को हर दिन कुछ नया सिखाकर जीवन में आगे बढ़ने और बेहतर इंसान बनाने में मदद करती हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख