बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने के लिए इन होमेमेड हेयर ऑयल से करें चंपी, जानिए कैसे करने हैं तैयार

स्कैल्प मसाज से बालों का टैक्सचर बदलने लगता है और थिकनेस भी बढ़ जाती है। बदलते मौसम में तेल बालों की समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होता है। ऐसे में बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए होममेड हेयर ऑयल कारगर उपाय है।
Homemade hair oil ke fayde
बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए होममेड हेयर ऑयल कारगर उपाय है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 3 Jan 2025, 06:28 pm IST
  • 140

सर्द हवाएं बालों की ड्राईनेस का कारण साबित होते है। इससे बालों का टूटना और झड़ना साबित होता है। रूखे और बेजान बालों की स्मूदनेस बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है। मगर केमिकल्स का अत्यधिक इस्तेमाल बालों के टैक्सचर को नुकसान पुहंचाने लगता है। ऐसे में बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए होममेड हेयर ऑयल कारगर उपाय है। इससे बालों की मज़बूती बढ़ती है और फ्रिज़ीनेस को भी कम किया जा सकता है। जानते हैं फ्रिजी हेयर की समस्या को हल करने के लिए 5 तरह के होममेड हेयर ऑयल बनाने की विधि (homemade oil to avoid frizziness)

ब्यूटी एक्सपर्ट सुष्मिता कोनार बताती हैं कि शुष्क मौसम का सामना करने के लिए तेल से बॉडी मसाज के अलाव स्कैल्प मसाज भी कारगर साबित होती है। इससे बालों का टैक्सचर बदलने लगता है और थिकनेस भी बढ़ जाती है। बदलते मौसम में जहां ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल और नारियल का तेल बालों की समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होता है। वहीं इसमें गुड़हल के फूल, कलौंजी और नीम की पत्तियों को पकाकर तैयार करने से तेल की गुणवत्ता बढ़ जाती है। इससे स्कैल्प की पीएच मेंटेन रहता है और बालों की मज़बूती में सुधार होने लगता है।

Homemade hair oil ke fayde
ऑयल बालों के रूखेपन को कम करके नमी को रिस्टोर करने में मदद करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

बालों की फ्रिजीनेस दूर करने के लिए इस तरह से करें होममेड ऑयल तैयार (homemade oil to avoid frizziness)

1. नारियल के तेल में मिलाएं कलौंजी के बीज

इसे बनाने के लिए सबसे पहले कलौजी के बीज को तवे पर रोस्ट कर लें। अब नारियल के तेल को पैनमें डालें और उसमें कलौजीं के बीज कुछ देर तक पकाएं। इसमें नीम की पत्तियों को एड कर दें। कुछ देर तक उबलने दें। अब तेल को ठंडा हेने के बाद छानकर अलग रख दें। इसे बालों में लगाने से रूखापन कम होता है और सफेद बालों की समस्या भी हल होने लगती है।

2. मेथीदाना, गुड़हल और सरसों का तेल

बालों की मज़बूती को बढ़ाने में सरसों का तेल कारगर साबित होता है। सरसों के तेल को पकाएं। जब रंग में बदलाव आने लगे, तो मेथीदाना और गुड़हल के फूल डालकर हिलाएं और कुछ देर पकने दें। अब तेल को छान लें। बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए तेल को गुनगुना करके स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट लगा रहने दें और फिर बालों को धो दें।

Homemade hair oil ke fayde
बदलते मौसम में जहां ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल और नारियल का तेल बालों की समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होता है

3. बादाम का तेल और लेमनग्रास ऑयल

बादाम के तेल में मौजूद हेल्दी फैट्स बालों को पोषण प्रदान करते है और चमक बरकरार रहती है। इसे पैन् में डालकर लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंदे और भृंगराज पाउडर मिलाएं। इसे कुछ देर पकाने के बाद बालो ंमें लगा लें। इससे बालों का रूखापन कम होने लगता है और बालों को टूटने से भी बचा जा सकता है। 30 मिनट तक बालों में लगाने के बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।

4. भृंगराज नीम ऑयल

इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में करी लीव्स, गुड़हल के फूल और ब्रहमी को डालकर कुछ देर तक उबालें। जब पत्तियां पक जाएं, तो तेल को छानकर अलग कर लें। अब इसे स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। सप्ताह में 2 बार इसे बालों पर अप्लाई करें। इससे बालों की मज़बूती बढ़ने लगती है और बालों का टूटना कम हो जाता है।

Ayurvedic herbal hair oil benefits
इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में करी लीव्स, गुड़हल के फूल और ब्रहमी को डालकर कुछ देर तक उबालें। चित्र शटरस्टॉक।

5. नारियल तेल में आंवला को मिलाएं

काले सूखे आंवले लेकर उन्हें नारियल के तेल में कुछ देर तक पकने दें और साथ में नीम की पत्तियां एड कर दें। इस तेल का पकाएं। इससे बालों को बीटो कैरोटीन और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इससे सर्दी के मौसम में बालों में बढ़ने वाले रूखेपन की समस्या को हल किया जा सकता है। नियमित रूप से इसे बालों में लगाने से खूब फायदा मिलता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

6. फिटकरी को कोकोनट ऑयल में करें एड

एसट्रींजेंट प्रॉपर्टीज़ से भरपूर फिटकरी में मिनरल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसके पाउडर को नारियल के तेल में मिलाएं और तेल को गुनगुना करके बालों में लगा लें। इससे स्कैल्प मॉइश्चराइज़ रहता है और बालों को खुजली और संक्रमण से बचाने में भी मदद मिलती है। इसे बालों में लगाकर छोड़ दें और फिर 30 से 40 मिनट के बाद बालों को धोएं।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख