Split Ends Home Remedies: बाल दो मुहें हो गए हैं, तो उन्हें ट्रिम करने की जगह आजमाएं ये 5 खास घरेलू नुस्खे

स्प्लिट एंड हटाने के लिए आपको बार बार इन्हे टीम करने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी आप इनकी देखभाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही कुछ खास घरेलू नुस्खों के बारे में।
split ends se kaise bachein
मानसून में 30 से 40 फीसदी हेयरफॉल का सामना करना पड़ता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 4 Aug 2024, 12:00 pm IST
  • 124

लंबे और घने बाल भला किसे पसंद नहीं होते, परंतु जैसे ही बाल बढ़ाना शुरू होते हैं हमारे बालों में स्प्लिट एंड्स आ जाते हैं। स्प्लिट एंड्स यानी कि दो मुंहे बालों की वजह से आपके बाल नीचे से पतले नजर आते हैं। साथ ही साथ ये बेहद डल और डैमेज दिखाई देते हैं, इसलिए अक्सर महिलाएं इन्हें ट्रिम करवा लेती हैं। बार-बार ट्रीमिंग होने की वजह से बाल लंबे नहीं हो पाते। हालांकि, यदि आप चाहे तो इसका अल्टरनेटिव विकल्प उपलब्ध है। स्प्लिट एंड हटाने के लिए आपको बार बार इन्हे टीम करने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी आप इनकी देखभाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही कुछ खास घरेलू नुस्खों के बारे में।

यहां जानें स्प्लिट एंड के लिए कुछ खास घरेलू नुस्खे (how to treat split ends)

1. भृंगराज (bhringraj)

दोमुंहे बालों के कई कारण होते हैं, और भृंगराज जिसे ‘बालों के लिए भोजन’ के रूप में जाना जाता है, आयुर्वेद में एक बहुमुखी कंपाउंड है। यह हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद करता है। यदि आपको हेयर फॉल हो रहा है, तो भृंगराज इसके लिए एक प्रभावी उपचार साबित हो सकता है और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद कर सकता है।

bhringraj tel ke fayde
भृंगराज बालों के लिए आयुर्वेदिक उपाय है। चित्र:शटरस्टॉक

भृंगराज के पत्तों को पर्याप्त पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद, भृंगराज के पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें, और फिर इसे 20 से 30 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद, अपने बालों को सल्फेट-फ्री क्लींजर से साफ करें।

2. प्याज का रस/तेल (onion oil)

प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है जो बालों को स्ट्रक्चरल डैमेज से बचाने का एक शानदार तरीका है। इसके इस्तेमाल से दोमुंहे बाल नहीं निकलते हैं। प्याज का रस दोमुंहे बालों के लिए सबसे आसान DIY हेक्स में से एक है।

यह भी पढ़ें : अलसी के बीजों से तैयार ये 5 फेस पैक लौटा सकते हैं आपके चेहरे का खोया निखार

एक छोटे प्याज का पेस्ट बना लें और उसका रस निचोड़ लें। इसमें थोड़ा बादाम का तेल/नारियल का तेल मिलाएं और इसे अपने बालों की पूरी लंबाई पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें और फिर अपने बालों को साफ कर लें।

Honey-for-cough
शहद, दही और जैतून के तेल को एक साथ मिला लें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. शहद (honey)

शहद हमारे बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता है और परिणामस्वरूप दोमुंहे बालों की समस्या से निपटने में मदद करता है। यह उन्हें जीवंत बनाता है और उन्हें अतिरिक्त चमक और आकर्षण प्रदान करता है। शहद, दही और जैतून के तेल को एक साथ मिला लें। अब तैयार किए गए इस हेयर मास्क को बालों पर अप्लाई करें और इसे 25 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद, अपने बालों में माइल्ड शैंपो कर लें।

4. बीयर वॉश (beer wash)

बीयर दोमुंहे बालों के लिए भी सबसे अच्छे उपायों में से एक है। बीयर में प्रोटीन और शुगर होती है, जो बालों को पोषण, नमी और मजबूती प्रदान करने में मदद करते हैं। बीयर एक बेहतरीन कंडीशनर है, जो दोमुंहे बालों को आने से रोकता है और इसके कारण होने वाले नुकसान को नियंत्रित करता है। बीयर बालों को डेंसिटी देता है।

आपको अपने बालों पर केवल फ्लैट बीयर का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि बीयर फ़िज़ इसे नुकसान पहुंचा सकता है। शैम्पू करने के बाद अपने बालों पर बीयर का उपयोग करें और इसे लगभग 5 मिनट तक छोड़ दें। फिर इसे पानी से साफ कर लें।

Beer ek popular anti aging drink hai
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखती है। चित्र : शटरस्टॉक

5. काली दाल (Black Lentils)

हैरान हो गए, है न? हां, काली दाल प्रोटीन, आयरन, फोलिक एसिड, फॉस्फोरस और फाइबर का एक बेहतरीन स्रोत है। फोलिक एसिड रक्त से ऑक्सीजन को आपके हेयर फॉलिकल्स तक पहुंचाने में मदद करता है, जिससे आपके बालों की गुणवत्ता में सुधार होता है। आप इसे अपनी डाइट में शामिल करने के साथ ही अपने बालों पर अप्लाई भी कर सकती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

आधा कप काली दाल और एक चम्मच मेथी के बीज का एक मोटा पाउडर बना लें और इसे आधा कप दही के साथ मिला लें। इस गाढ़े पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें और इसे कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद इसे हल्के शैम्पू से साफ कर लें।

यह भी पढ़ें : एक्ने फ्री फ्रेश स्किन के लिए ट्राई करें मिंट-हनी फेस मास्क, पसीने से चिपचिपी त्वचा के लिए है खास

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख