क्या आपके बाल ड्राई हैं और हमेशा उलझे रहते हैं? क्या इस वजह से आप अपनी कोई भी पसंदीदा हेयर स्टाइल नहीं बना पाती? तो परेशान मत हो! आपको केवल थोड़ी सी मेहनत करनी है, और अपने घर में मौजूद कुछ सामग्रियों का इस्तेमाल करना है। इन घरेलू नुस्खों की मदद से आपके फ्रिजी हेयर, मुलायम, शाइनी और पूरी तरह से मेनेजेबल हो जायेंगे। शुरुआत में मेरे बाल भी काफी फ्रिज़ी थें, तब मेरी मां मेरे बालों पर इन खास घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया करती थी। इनकी मदद से अब मेरे बाल बेहद मुलायम और शाइनी हो चुके हैं, और मैं आसानी से अपना पसंदीदा हेयर स्टाइल बना पाती हूं। इसके इतने अच्छे रिजल्ट को देखने के बाद मैंने सोचा क्यों न इसे आप सभी के साथ शेयर भी किया जाए, तो चलिए जानते हैं इनके क्या फायदे हैं (Home remedies for frizzy hair)।
ब्लैक टी को सालों पहले से घरेलू नुस्खे के तौर पर बालों पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को बाहरी प्रदूषण तथा डैमेज से प्रोटेक्ट करते हैं। वहीं यह बालों को मुलायम और शाइनी बनाती है, जिससे की बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है।
आप अपने नियमित शैम्पू प्रक्रिया को खत्म करने के बाद अंतिम में फ्रेश शुगर फ्री ब्लैक टी से अपने बालों को धोएं। इसके अधिकतम लाभ उठाने के लिए आप कैमोमाइल टी या काली चाय पी सकती हैं। उचित परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार बाल धोने के बाद इसे अप्लाई करें।
एप्पल साइडर विनेगर एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है, जो थोड़ी एसिडिक होती है। ऐसे में जब आप इन्हें अपने बालों पर अप्लाई करती हैं, तो घुंघराले बालों को नियंत्रित करना आसान हो जाता है। इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम होते हैं और आप इनमें आसानी से कोई भी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प एवं बालों पर जमे अन्य प्रोडक्ट्स के अवशेष को हटाने में भी मदद कर सकता है, जिससे बाल अधिक चमकदार दिखाई देते हैं। एप्पल साइडर वेनेगर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इस प्रकार ये आपके रूसी की समस्या को सॉल्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एलोवेरा होममेड कंडीशनर दिला सकता है सभी हेयर प्रोब्लम्स से छुटकारा, जानिए इसे कैसे बनाना है
1/3 कप ऑर्गेनिक एप्पल साइडर सिरका को 1 चौथाई गर्म पानी के साथ मिलाएं। आवश्यकता अनुसार इन्हें अपने बालों पर डालें। इस मिश्रण को 1 से 3 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। उचित परिणाम के लिए हफ़्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करें।
नारियल का तेल क्षतिग्रस्त बालों के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है। अपने बालों को थोड़े से पानी से गीला करने के बाद ऑयल लगाएं। अगर आपको नारियल का तेल पसंद नहीं है तो जोजोबा, बादाम और जैतून के तेल जैसे हर्बल तेल बेहतरीन विकल्प हैं। प्रभावी डीप कंडीशनिंग के लिए शॉवर कैप पहनें या अपने बालों को मोटे गर्म तौलिये में लपेटें। बाद में, तेल को धोने के लिए अपने बालों को शैम्पू करें।
बीयर में प्रोटीन और बी विटामिन की शक्तिशाली संरचना आपके बालों को मुलायम और हाइड्रेट करने का काम करती है। इसे एक कटोरे में डालें और इसे रात भर के लिए डीकार्बोनेट होने दें जब तक कि यह सपाट न हो जाए। फिर अपने बालों को शैम्पू से धो लें, अपने कंडीशनर की जगह बीयर अप्लाई करें और बाल को ठंडे पानी से धो लें।
शहद और दही दोनों की सुपरफूड्स की श्रेणी में आते हैं, और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों को मुलायम शाइनी और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। शहद में हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपके उलझे बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करती है। इससे आपके बाल मुलायम हो जाते हैं और इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।
1 बड़ा चम्मच शहद को 2 बड़े चम्मच सादे प्राकृतिक दही को एक साथ मिला लें। शहद और दही को अपने स्कैल्प एवं बालों पर सभी ओर अच्छी तरह अप्लाई करें। फिर अपने बालों को लगभग 15 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक कर छोड़ दें। उसके बाद, अपने बालों को ठंडे पानी से तब तक धोएं जब तक कि वे पूरी तरह से साफ न हो जाएं। इस मास्क को हफ़्ते में एक बार अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें: हेयर फॉल से लेकर डैमेज और डल हेयर तक, यहां हैं आपके सभी हेयर प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन