सर्दी-जुकाम की समस्या में आजमाएं जाने वाले देसी नुस्खों से लेकर फिटनेस तक हनी को अवॉइड किया ही नहीं जा सकता। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमें अंदर से फिट रखने के साथ बाहर से ग्लोइंग बनाने में भी मदद करते हैं। यही कारण है कि त्वचा विशेषज्ञ भी शहद के सेवन की सलाह देते हैं। विंटर सीजन के दौरान त्वचा काफी ड्राई और डल नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन हनी को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाकर आप इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में आज हम आपको ऐसे 5 होममेड हनी फेसमास्क (how to apply honey for glowing skin) बनाने का तरीका बताएंगे, जो विंटर सीजन में स्किन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए शहद मददगार है। यह त्वचा से ड्राईनेस और डलनेस खत्म करके त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएं रखने में मदद करता है। इसके साथ ही स्किन प्रॉब्लम्स में राहत देने के लिए भी शहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
इन 5 होममेड हनीमास्क से अपनी त्वचा को बनाएं सॉफ्ट एंड नेचुरली ग्लोइंग
एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच बेसन डालकर 2 चम्मच शहद मिलाएं, आखिर में नींबू की कुछ बूंदें डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस फेसमास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें और फर्क देखें।
जानिए हनी-बेसन फेसमास्क के फायदे
बेसन में मौजूद कण त्वचा को डिप्ली क्लीन करने में मदद करते हैं। यह फेसमास्क इंस्टेंट ग्लो लाने में भी फायदेमंद है। त्वचा को टाइट बनाए रखने के साथ टैनिंग और पिगमंटेशन की समस्या के लिए यह फेसमास्क बेहद फायदेमंद है।
एक बाउल में 2 चम्मच शहद लीजिए। अब इसमें एक से डेढ़ चम्मच गाढ़ा दही मिलाएं। इसके बाद इसमें 2 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेसमास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
हनी-कर्ड फेसमास्क इसलिए है फायदेमंद
दही आपकी त्वचा पर नेचुरल फाउन्डेशन की तरह काम करता है। स्किन पर ब्राइट ग्लो बनाएं रखने के लिए हनी-कर्ड फेसमास्क फायदेमंद है। हल्दी स्किन को हील करने में मदद करेगी। यह फेसमास्क त्वचा को टाइट बनाएं रखने में बेहद फायदेमंद है।
हनी-बनाना फेसमास्क तैयार करने के लिए एक बाउल में आधा केला लेकर पीस लीजिए। अब इसमें एक से डेढ़ चम्मच शहद और आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
हनी-बनाना फेस मास्क के फायदे
केले में भरपूर मात्रा में मिनरल्स, विटामिन, पोटेशियम, जिंक और कैल्शियम पाए जाते हैं। जो सेहत के साथ स्किन हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। स्किन पर ब्राइट ग्लो लाने के साथ पिंपल्स की समस्या में यह फेसमास्क बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
शहद और खीरे का फेसमास्क बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच शहद लीजिए। अब इसमें दो चम्मच कद्दुकस किया हुआ खीरा लीजिए। मिक्सचर को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं रखें। आखिर में साफ पानी से चेहरा साफ कर लें।
शहद-खीरा फेसमास्क के फायदे
शहद-खीरा फेसमास्क त्वचा से टैनिंग दूर करने के साथ स्किन को डिप्ली क्लीन करने के लिए बेहद फायदेमंद है। यह फेसमास्क त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
ऑयल फेसमास्क बनाने के लिए एक बाउल में एक जोजोआ ऑयल लीजिए। अब इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें। इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें और 15 मिनट के लिए सुखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें और फर्क महसूस करें।
हनी-ऑयल फेसमास्क इसलिए है फायदेमंद
जोजोआ ऑयल में विटामिन, ए, ई और ओमेगा-6 एंटीओक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। त्वचा को डिप्ली मॉइस्चराइज करने के लिए हनी-ऑयल फेसमास्क बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आपको ड्राईनेस की प्रॉब्लम नही होगी।
यह भी पढ़े – ये 5 कॉमन स्किन केयर मिस्टेक्स बन सकती हैं अर्ली स्किन एजिंग का कारण, एक्सपर्ट बता रहीं हैं कैसे
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।