ग्लोइंग चीक्स भला किसे पसंद नहीं होते। ऐसे में महिलाएं इन्हे ग्लोइंग बनाने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करती हैं। ब्लश मेकअप (makeup) का एक अहम हिस्सा है, ऐसे में तमाम मेकअप ब्रांड्स अलग-अलग कलर शेड के ब्लश (facial blush) बनाते हैं। हालांकि, इन्हे बनाने में कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए कई बार ये त्वचा पर रिएक्शन का कारण बन जाते हैं। खासकर सेंसिटिव स्किन (sensitive skin) वाली महिलाओं को ये अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आप चाहें तो घर पर आसानी से कैमिकल फ्री आर्गेनिक ब्लश तैयार कर सकती हैं। जिससे बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपके गालों पर प्राकृतिक ग्लो नज़र आएगा। तो चलिए जानते हैं DIY ब्लश तैयार करने के कुछ आसान से तरीके (homemade blush)।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
1/4 कप अरारोट पाउडर
1/4 चम्मच चुकंदर पाउडर
1/8 चम्मच या उससे कम पाउडर एक्टिवेटेड चारकोल
इस तरह तैयार करें
एक छोटे कटोरे में अरारोट पाउडर और थोड़ी मात्रा में चुकंदर पाउडर डालें।
दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं, फिर एक्टिवेटेड चारकोल दाल दें।
अब गुलाबी और काले पाउडर समान रूप से मिलाएं।
जब तक आपको मनचाहा रंग न मिल जाए, तब तक रंगीन पाउडर की थोड़ी थोड़ी मात्रा मिलती रहें।
ब्लश पाउडर को एक छोटे जार में कसकर बंद ढक्कन के साथ स्टोर करें।
ब्लश ब्रश का उपयोग करके पाउडर को अपने गालों के पर लगाएं।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच बादाम तेल
इस तरह तैयार करें
इस ब्लश को बनाना सबसे आसान है, पर यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको इसे अवॉयड करना चाहिए।
एक कंटेनर में हल्दी पाउडर, बादाम का तेल और नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
इन्हे तब तक अच्छी तिरह से फेंटे जब तक की हल्दी पूरी तरह से न घुल जाए।
फिर इन्हे किसी छोटे कंटेनर में निकाल लें और फ्रिज में स्टोर करें।
त्वचा पर अप्लाई करने के लिए अपनी उंगलियों में इसे लगाएं और गालों पर फैला लें।
यह भी पढ़ें: एंटी एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट है हयालूरोनिक एसिड, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइसे बनाने के लिए आपको चाहिए
3 चम्मच काओलिन क्ले
1/2 चम्मच पिंक पोटैटो पाउडर
1/2 चम्मच ऑर्गेनिक कोको पाउडर
3 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
इस तरह तैयार करें
एक कटोरे में, काओलिन क्ले को पिंक पोटैटो पाउडर, कोको पाउडर और गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर को एक साथ मिलाएं।
यदि आपको गहरे रंग का ब्लश चाहिए तो, इसमें ज़्यादा मात्रा में कोको पाउडर मिलाएं।
अब इन्हे किसी कंटेनर में स्टोर करें और इसे अपने गालों पर ब्रश से अप्लाई करें।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
1 चम्मच शिया बटर
1 बड़ा चम्मच एलो जेल
1/2–1 चम्मच कोको पाउडर
1/2–1 चम्मच रोज पाउडर
इस तरह तैयार करें
शिया बटर को गर्म करें, और इसे पिघलने दें।
अब शिया बटर में एलोवेरा जेल डालें और इसे तब तक फेंटें जब तक कि मिश्रण चिकना और पूरी तरह से मिश्रित न हो जाए।
फिर इसमें धीरे-धीरे कोको पाउडर और चुकंदर पाउडर को एक-एक चुटकी करके मिलाना शुरू करें जब तक कि आपको मनचाहा रंग न मिल जाए।
अब अपने मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
फिर इन्हे अपने गालों पर लगाएं, और देखें की आपको मनचाहा रंग प्राप्त हुआ है या नहीं।
जब आपको सही रंग मिल जाए, तो मिश्रण को एक सीलबंद कंटेनर में चम्मच से डालें और इसे स्टोर कर लें।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
1 बड़ा चम्मच चुकंदर पाउडर
2 बड़े चम्मच नारियल तेल
1 छोटा चम्मच विटामिन ई ऑयल
1/4 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर (वैकल्पिक)
इस तरह तैयार करें
एक छोटे कंटेनर में हल्दी और चुकंदर पाउडरको एक साथ मिला लें।
इसमें नारियल तेल डालें और इन्हे तबतक मिलाएं जब तक की इसका एक स्मूद पेस्ट न बन जाए।
अब विटामिन ई ऑयल डालें और इन्हे आपसे में अच्छी तरह मिला लें।
अगर चाहें तो गर्म, सुनहरे रंग के लिए दालचीनी पाउडर भी मिला सकती हैं।
मिश्रण को एक छोटे कंटेनर या जार में डालें।
इसे अपनी उँगलियों की मदद से अपनी गालों पर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें: एंटी एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट है हयालूरोनिक एसिड, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल