शुगर का रामबाण उपचार हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स, जानिए कैसे करनी हैं इस्तेमाल

जब भी बात शुगर यानी मधुमेह की होती है, तो खानपान पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। मगर चिंता न करें, क्योंकि आयुर्वेद में ऐसी कुछ हर्ब्स के बारे में बताया गया है, जो शुगर को कंट्रोल कर सकती हैं।
herbs to boost fertility
सेज में एंटीऑक्सीडेंट विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई भी होते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
निशा कपूर Updated: 20 Oct 2023, 09:48 am IST
  • 153

बिजी लाइफस्टाइल और बदलते खानपान की वजह से कुछ बीमारियां बहुत ही आम हो गयी हैं। जिसमें से एक डायबिटीज भी है। मधुमेह के मामले में ऐसा माना जाता है कि इसे उचित खानपान से नियंत्रित रखा जा सकता है लेकिन इसे खत्म नहीं किया जा सकता है। यदि समय रहते इसके लक्षण पर ध्यान दिया जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। खासतौर से आयुर्वेद में शुगर कंट्रोल करने के लिए बताई गई हर्ब्स तो आपकी रसोई में ही मौजूद हैं। आइए जानते हैं कैसे करना है इन हर्ब्स (ayurvedic remedies for blood sugar control) का इस्तेमाल।

पहले समझिए ब्लड शुगर की समस्या को

जब ब्लड में शुगर की मात्रा जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है, तो इसे मधुमेह कहा जाता है। यह परेशानी तब होती है जब इंसुलिन का कार्य बाधित होता है। इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन होता है, जो पैंक्रियाज द्वारा बनाया जाता है। इस हार्मोन का कार्य ग्लूकोज को ऊर्जा में बदलना होता है। जब इंसुलिन का कार्य बाधित होता है तो यह ग्लूकोज को एनर्जी बदलने की जगह ब्लड में बढ़ाने लगता हैं। जिससे डायबिटीज की समस्या होती है।

sugar level badha sakta hai gud
ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है गुड़। चित्र: शटरस्‍टॉक

डॉक्टर दीक्सा भावसार सावलिया आयुर्वेदिक एक्सपर्ट हैं। वे कहती हैं कि कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां जो आपको प्रीडायबिटिक से बचाने में मदद करती हैं और टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह के लिए आपके शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखती हैं।

आपकी रसोई में मौजूद हैं शुगर कंट्रोल करने वाली आयुर्वेदिक हर्ब्स

1. मेथी (Fenugreek Seeds)

डायबिटीज के मरीजों को जो सलाह दी जाती है वो है खानपान पर ध्यान देना। यदि मधुमेह के मरीज अपने आहार में मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) को शामिल करते हैं तो उन्हें कई फायदे हो सकते हैं। क्योंकि इसके सेवन से ब्लड में शुगर के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही यह टाइप-2 के मरीजों में इंसुलिन प्रतिरोध को भी कम करने का कार्य करता है।

जानिए कैसे करना है मेथी का इस्तेमाल

  • 1 चम्मच मेथी पाउडर (लगभग 5 ग्राम) खाली पेट या सोते समय गर्म पानी के साथ।
  • इसके लिए 1 चम्मच मेथी के दानों को रात भर भिगो दें, अगली सुबह खाली पेट इस पानी को और दानों का सेवन करें।

2. काली मिर्च (Black Pepper)

मधुमेह और ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए काली मिर्च (Black Pepper) का सेवन किया जा सकता है। काली मिर्च में एंटीहाइपरग्लाइसेमिक एजेंट शामिल होते हैं, जो ब्लड में ग्लूकोज के लेवल को कम कर सकते हैं और डायबिटीज को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है।

कैसे करना है काली मिर्च का इस्तेमाल

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

  • 1 काली मिर्च (बारीक़ कुटी हुई) को 1 छोटी चम्मच हल्दी के साथ मिक्स करके, खाली पेट या रात के खाने से 1 घंटे पहले लें।

यह भी पढ़े- प्रदूषण के साइड इफेक्ट से बचना है, तो जानें चेहरा धोने का सही तरीका

3. दालचीनी (Cinnamon)

डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए दालचीनी का सेवन किया जा सकता है। यदि डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में दालचीनी को शामिल करते हैं तो उन्हें डायबिटीज को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। क्योंकि इसमें एंटी डायबिटिक गुण शामिल होते हैं।

कैसे करना है दालचीनी का इस्तेमाल

  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में, आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन करें।
  • हर्बल चाय में दालचीनी का एक छोटा टुकड़ा मिलाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है।
daalcheeni ke fayde
दालचीनी का प्रयोग रोगों को दूर करने में मदद करता है | चित्र : शटरस्टॉक

4. निशा-अमलकी (Nisha Amalaki)

निशा (टर्मरिक) और अमलकी (आंवला) का यह संयोजन मधुमेह के इलाज के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टरों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है क्योंकि यह शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखता है, आपको ऊर्जावान रखने में सहायता करता है, अतिरिक्त कफ को कम करता है, आपकी इम्युनिटी को बढ़ाता है और यहां तक ​​कि मधुमेह की जटिलताओं को भी रोकता है।

कैसे करना है इन दोनों का इस्तेमाल

  • निशा (टर्मरिक) और अमलकी (आंवला) पाउडर को बराबर मात्रा में मिक्स करें। सुबह खाली पेट 1 चम्मच पाउडर का सेवन करें।

5. अदरक (Ginger)

ईरानियन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च द्वारा अदरक पर किये गए शोध के मुताबिक, इसे डायबिटीज पर प्रभावी पाया गया है। यह बढ़े हुए ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने के साथ ही इन्सुलिन की सक्रियता को बढ़ाने का भी कार्य कर सकता है। इसमें एंटी-डायबिटिक, हाइपोलिपिडेमिक और एंटी-ऑक्सीडेटिव गुण होते हैं। जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं।

कैसे करना है अदरक का इस्तेमाल

  • भोजन से 1 घंटे पहले या बाद में अदरक की चाय के रूप में।

आप इन सभी जड़ी-बूटियों को एक साथ भी मिला सकते हैं

  • आधा चम्मच मेथी पाउडर, 1 काली मिर्च (कुटी हुई), एक चुटकी दालचीनी और सौंठ (सूखी अदरक पाउडर), 1 चम्मच निशा-अमलकी के साथ मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 40 के बाद वेट लॉस प्लान कर रहीं हैं, वर्कआउट के दौरान इन 4 बातों को न करें इग्नोर

  • 153
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख