एलोवेरा जेल के त्वचा (aloe vera for skin), बाल के साथ ही आपकी सेहत के लिए भी कमाल के फायदे हैं। बात जब स्किन केयर की आती है, तो एलोवेरा को एक सबसे खास रेमेडी (home remedy for dark circle) के रूप में जाना जाता है। वहीं इसकी कूलिंग प्रॉपर्टी (cooling property) सहित अन्य गुणवत्ताएं आपकी आंखों की निचली त्वचा के लिए कमाल कर सकती हैं। आंखों की निचली त्वचा बेहद पतली और संवेदनशील होती हैं, ऐसे में अधिक स्क्रीन टाइम और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आंखों के आस पास की त्वचा डार्क हो जाती है। इसे हम आमभाषा में “डार्क सर्कल (dark circle)” कहते हैं। यदि आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं, तो फ्रेश एलोवेरा जेल इसमें आपकी मदद कर सकता है।
डार्क सर्कल के लिए अपनी त्वचा पर केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल न करें, इसपर नेचुरल एलोवेरा जेल का नियमित इस्तेमाल धीरे धीरे काले घेरों को हल्का कर देगा और आपकी आंखों को तरोताजा महसूस करने में मदद करेगा (aloe vera eye mask for dark circles)। तो चलिए जानते हैं आखिर डार्क सर्कल पर कैसे करना है एलोवेरा जेल का इस्तेमाल।
आलू त्वचा के पिग्मेंटेड एरिया को हल्का करने में मदद करता है। वहीं इसकी कूलिंग प्रॉपर्टी आंखों के नीचे की त्वचा में ब्लड वेसल्स की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल के साथ आलू के रस का कॉम्बिनेशन कालेपन को कम करने में मदद करता है और डार्क सर्कल लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक माना जाता है।
सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन कर लें।
अब ताज़ा एलोवेरा जेल और आलू के रस को एक साथ मिलाते हुए इसका एक स्मूद मिश्रण तैयार करें।
इस मिश्रण को अपनी आंखों के निचली त्वचा पर अप्लाई करें।
2-3 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज दें।
फिर इसे 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें, जब तक यह सूख न जाए।
आखिर में अपने चेहरे को गर्म पानी से साफ़ कर लें।
गुलाब जेल के अपने कई फ़ायदे हैं। त्वचा को टोन करने में मदद करने के साथ-साथ यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में भी मदद करता है। वहीं इसके एंटी इन्फ्लैमटोरी गुण और सूदिंग इफ़ेक्ट, त्वचा को नमी प्रदान करते हैं साथ ही त्वचा की सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं। गुलाब जल के साथ एलोवेरा का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स जैसे अन्य उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को कम कर सकता है और त्वचा की रंगत को एक समान बनाए रखता है।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल को एक कटोरी में बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
अब कॉटन पेड को इस मिश्रण में डुबोएं और इसे अपने आंखों की निचली त्वचा पर अप्लाई करें।
इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर कॉटन को हटाएं और अपनी आंखों के आस-पास की त्वचा को मसाज दें।
आखिर में अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें।
शहद और एलोवेरा का मिश्रण त्वचा से टैनिंग रिमूव करने में मदद करता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है। इस मास्क का इस्तेमाल डार्क स्किन को धीरे धीरे हल्का करता है और आपकी आंखों को आराम पहुंचता है।
सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन कर लें, फिर शहद और एलोवेरा जेल का मिश्रा तैयार करें।
अपनी आंखों के आस-पास के क्षेत्र, जिसमें पलकें भी शामिल हैं, सभी जगह इन्हे अप्लाई करें और आंखों को बंद करके कुछ देर आराम करें।
फिर आंखों के आस-पास के क्षेत्र पर कुछ हल्के स्ट्रोक से मालिश करें।
15 मिनट के बाद, पैक को अच्छी तरह से धो लें।
यह भी पढ़ें: Burning eyes home remedy : गर्मी में आंखें जलने लगी हैं, तो इन 5 घरेलू उपायों से दें उन्हें ठंडक और राहत
अपनी त्वचा को स्पा ट्रीटमेंट देने के लिए कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क का इस्तेमाल करें। कॉफ़ी की स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी आंखों के नीचे काले को हल्का करने में मदद करती हैं। इन दोनों सामग्रियों के एंटीऑक्सीडेंट, एक्सफ़ोलीएटिंग और सूदिंग इफ़ेक्ट होते हैं, जो आपकी त्वचा को फिर से जीवंत और पोषित करने में सहायता करते हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंसबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा सूखा हुआ और साफ़ हो।
कॉफ़ी और एलोवेरा जेल को एक साथ मिला लें, अब इस मास्क को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
इस प्रकार इनकी गुणवत्ता आपकी स्किन में अवशोषित हो पाएंगी।
फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को धीरे से थपथपाएं।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई आंखों की त्वचा के लिए कमाल कर सकती हैं। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे अंदर से जवां बनाता है, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में देरी होती है। विटामिन ई के साथ एलोवेरा को मिलाने पर यह बेहतरीन उपचार गुण प्रदान करता है और फ्री रेडिकल्स के प्रभाव के साथ ही वातावरण के नुकसान से भी स्किन को प्रोटेक्ट करता है। इस प्रकार इनका नियमित इस्तेमाल आपके काले घेरों को हल्का करने में मदद कर सकता है।
एलोवेरा और विटामिन ई के मिश्रण में कॉटन बॉल डुबोएं।
इसे अपनी आंखों के आस-पास के काले धब्बों पर अप्लाई करें।
इन्हे लगभग 15 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें।
जब समय हो जाए तो आंखों की निचली त्वचा को मसाज दें, फिर त्वचा को साफ़ कर लें।