हाइड्रेशन के लिए सिर्फ पानी पीना काफी नहीं है, ट्राई करें ये 4 रिफ्रेशिंग मॉकटेल रेसिपीज
बढ़ती गर्मी सभी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ऐसे में परेशानियों से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, बॉडी हाइड्रेशन को मेंटेन रखना। हाइड्रेशन के लिए पानी सबसे जरूरी है, परंतु उसके साथ ही कई रिफ्रेशिंग मॉकटेल है, जो बॉडी हाइड्रेशन को मेंटेन रखने के साथ ही आपके टेस्ट बड्स को भी सेटिस्फाई करेंगे। साथ ही साथ यह आपके पाचन क्रिया और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करेंगे। इन इंटरेस्टिंग मॉकटेल को बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री रिफ्रेशिंग होने के साथ पूरी तरह से हेल्दी है। इनमें मिठास जोड़ने के लिए रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। तो चलिए जानते हैं, इन खास मॉकटेल को बनाने की आसान सी रेसिपी (mocktail recipes To stay hydrated)।
यहां हैं 4 रिफ्रेशिंग मॉकटेल (mocktail recipes To stay hydrated)
1. पुदीना और आम की आइस्ड ग्रीन टी
1 आम, छिला हुआ (कटा हुआ)
2 चम्मच शहद
4 चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां
ताज़ा पुदीना का एक छोटा गुच्छा
1 नींबू, कटा हुआ
बर्फ
जानें इसे किस तरह तैयार करना है-
शहद और 100 मिली पानी के साथ एक सॉसपैन में आधा आम डालें।
8 से 10 मिनट तक पकाएं, फिर छलनी से छान लें और तरल को ठंडा होने दें।
इस बीच, एक बड़े हीटप्रूफ जग में 500 मिली उबलता पानी डालें और उसमें ग्रीन टी की पत्तियां डालें।
5 मिनट तक रहने दें, फिर एक बड़े कांच के जग में छान लें और 300 मिली ठंडा पानी डालें। पूरी तरह से ठंडा होने दें और फिर फ्रिज में रख दें।
ठंडा होने पर, आम के सिरप को ठंडी चाय में डालें, साथ ही बाकी कटा हुआ आम, ताजा पुदीना और नींबू के टुकड़े डालें। जग में बर्फ भरें, चलाएं और सर्व करें।
2. टेंडर कोकोनट मॉकटेल
कोकोनट वॉटर
अनार का जूस
नींबू
पुदीने की पत्तियां
आइस क्यूब्ड
यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी कम करने में मदद कर सकते हैं ये 7 प्रोटीन रिच फूड्स, जानिए इनके और भी फायदे
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
गिलास में आइस क्यूब डालें, फिर इसमें कोकोनट वॉटर डालें।
अब इसमें 5 से 7 चम्मच अनार का जूस डालें, आप चाहें तो इसमें संतरे या अनानास का जूस डालें।
अब इसमें नींबू डालें, और सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
आखिर में पुदीने की पत्तियां क्रश करके डाल दें। अब इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक को एंजॉय करें।
3. कुकुंबर मार्गेरीटा
1 चुटकी ब्लैक नमक
गार्निश के लिए नींबू के 2 टुकड़े
2 चम्मच शहद
2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस
2 स्लाइस खीरा गार्निश के लिए
1 खीरा कस किया हुआ
इस तरह तैयार करें
एक छोटी प्लेट पर नमक फैलाएं, कॉकटेल गिलास के किनारों पर 1 नींबू का टुकड़ा रगड़ें; किनारे को नमक में डुबोएं।
कॉकटेल शेकर में नींबू का रस, खीरा डालकर शेक करें।
शेकर को बर्फ से भरें, इसमें शहद और नमक डालें, ढक दें और जोर से हिलाएं।
तैयार गिलास (या किसी दूसरे कॉकटेल गिलास) को बर्फ से भरें। कॉकटेल को गिलास में निकाल लें।
अगर चाहें तो नींबू के टुकड़े और खीरे के अतिरिक्त स्लाइस से गार्निश करें।
4. अपर्जिता लेमोनेड
अपराजिता के फूल
नींबू का रस
नींबू स्लाइस
पुदीने की पत्तियां
शहद
क्रश्ड आइस
इस तरह तैयार करें
सबसे पहले एक गिलास पानी में अपराजिता के फूल डालें, इसमें अच्छी तरह उबाल आने दें।
अब पानी को छानकर ठंडा होने रख दें।
ग्लास में नींबू का रस, क्रश्ड आइस, क्रश की हुई पुदीने की पत्तियां, और शहद डालकर सभी
को अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब इसमें तैयार किया हुआ अपराजिता का पानी डालें।
नींबू और पुदीने से गार्निश करें और इसे एंजॉय करें।
यह भी पढ़ें: हार्ट हेल्दी रखना है, तो अपनी नियमित डाइट में शामिल करें एवोकाडो, रिसर्च और एक्सपर्ट दोनों करते हैं समर्थन
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।