हम में से कई लोगों के लिए, स्किन केयर हमारे लाइफस्टाइल के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। हम महंगी क्रीम्स, स्किन सपलीमेंट और सैलून ट्रीटमेंट पर इतना समय और पैसा खर्च करते हैं सिर्फ इसलिए ताकि हमारे स्किन हेल्दी रह सके, लेकिन यह सब हमारी त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकता है यह हम भूल जाते हैं।
इसलिए घरेलू उपाय का सहारा लेना स्किन हेल्थ को बरकरार रखने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में आप भी अपनी स्किन पर मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। मिल्क पाउडर (Milk Powder) सभी के घरों में आसानी से आपको मिल जाएगा। इसमें न सिर्फ दूध के पोषक तत्व होते हैं, बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। यह आपका ब्यूटी सप्लीमेंट बन सकता है।
इसे जब अन्य प्राकृतिक समग्रियों के साथ मिलाया जाता है, तो मिल्क पाउडर (Milk powder for skin) चमत्कार कर सकता है। साथ ही, आपकी त्वचा को त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे कर सकती हैं अपनी स्किन के लिए मिल्क पाउडर का इस्तेमाल
यदि आपको डाउट है कि मिल्क पाउडर को कैसे फायदेमंद हैं तो ओशिया हर्बल्स, के त्वचा विशेषज्ञ और निदेशक – दिलीप कुंडलिया से जानिए इसके बारे में सब कुछ।
एक्सपेर्ट के अनुसार मिल्क पाउडर लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है जो प्राकृतिक रूप से त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। यह त्वचा को हल्का करने के अलावा एक स्किन प्यूरीफायर (Skin Purifier) का काम कर सकता है। यह ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी स्किन की अशुद्धियों से भी छुटकारा दिला सकता है।
ओटमील आपकी डेड स्किन को हटाने में मदद कर सकता है। वहीं मिल्क पाउडर आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है जिससे यह और चमकदार बन सके।
संतरे का रस 2 बड़े चम्मच
ओटमील पाउडर 1 बड़ा चम्मच
दूध पाउडर 1 बड़ा चम्मच
एक स्मूद पेस्ट बनाने के लिए सभी समग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बार अपने चेहरे की धीरे-धीरे मालिश करते हुए इसे पानी से धो लें।
नींबू दाग-धब्बों और काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही, मिल्क पाउडर त्वचा का रंग हल्का करने में मदद करता है और मुंहासों का भी इलाज करता है। दही के साथ मिल्क पाउडर त्वचा को मुलायम बनाएगा।
मिल्क पाउडर 2 बड़े चम्मच
दही 2 टेबल स्पून
नींबू का रस 1/2 छोटा चम्मच
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंएक बाउल में सारी सामग्री मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। बस इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और मिल्क पाउडर आपकी त्वचा से एक्सट्रा ऑयल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी 1 बड़ा चम्मच
दूध पाउडर 1 बड़ा चम्मच
एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें। अगर आप स्मूद पेस्ट बनाना चाहती हैं तो इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें भी मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। अंत में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
शहद और मिल्क पाउडर में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों को बनने से रोक सकते हैं और आपको सॉफ्ट, यंग स्किन देने में मदद करते हैं।
हल्दी 1 बड़ा चम्मच
दूध पाउडर 2 बड़ी चम्मच
शहद 1 बड़ा चम्मच
एक बाउल में सभी समग्रियों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, जब तक यह सूख न जाए। फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर ग्लोइंग स्किन पाने तक, आपको ये 6 फायदे देता है हर रोज केला खाना