लॉग इन

कैंसर कारक हो सकता है केमिकल वाला केराटिन ट्रीटमेंट, इन नेचुरल तरीकों से घर पर करें हानिरहित केराटिन

केराटिन ट्रीटमेंट बालों को चमकदार, सुंदर और सीधा बनाने में मदद करता है। ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को अच्छा दिखाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट करवाती हैं। पर इसके कुछ जोखिम भी हो सकते हैं।
जानिए कैसे करें घर पर नेचुरल चीजों से केराटिन ट्रीटमेंट।
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 27 Dec 2022, 19:37 pm IST
ऐप खोलें

केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin treatment) में केराटिन होता है। यह प्रोटेक्टिव प्रोटीन आपके बालों, नाखूनों और त्वचा में पाया जाता है। यह फाइबर बनाने में मदद करता है, जो आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। सौंदर्य उत्पादों में उपयोग किया जाने वाला केराटिन आमतौर पर जानवरों के अंगों से प्राप्त होता है। इसलिए ये ट्रीटमेंट आमतौर पर वीगन नहीं होते हैं। उनमें कुछ खराब तत्व भी शामिल हो सकते हैं, जिसमें कुछ गंदे रसायन भी शामिल हैं, जो आपको बालों को सीधा, चमकीला तो कर देते हैं, लेकिन इनके कुछ जोखिम भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आप सैलून का केमिकल वाला केराटिन ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहती हैं, तो हमारे पास हैं आपके लिए कुछ होम टिप्स (how to do keratin treatment at home)।

क्या हैं केमिकल वाले केराटिन ट्रीटमेंट के जोखिम

सबसे ज्यादा नुकसानदायक फार्मल्डेहाइड है। यह बदबूदार, ज्वलनशील गैस आपके बालों को महीनों तक फ्रिज फ्री रखने में मदद कर सकती है। लेकिन यह काफी गंभीर दुष्प्रभाव भी पैदा कर सकती है। यदि आपका स्टाइलिस्ट फार्मल्डेहाइड युक्त सामान का उपयोग करता है, तो आप केराटिन ट्रीटमेंट के दौरान अपनी त्वचा से इस रसायन को अवशोषित करते हैं।

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार ‘फार्मल्डेहाइड को कार्सिनोजेन कहा जाता है। इसका मतलब है कि यह आपके कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

घर पर कैसे करें केराटिन ट्रीटमेंट

आज हम आपको घर पर ही 3 चीजों के इस्तेमाल से केराटिन ट्रीटमेंट करना बताएंगे जिससे आप चमकदार और सुंदर बाल घर पर ही पा सकेंगी।

इसके लिए आपको चाहिए

1 सफेद चावल
2 एलोवेरा
3 अलसी

अब जानिए कैसे करना है राइस से केराटिन ट्रीटमेंट

एक बर्तन में आधा कप चावल और आधा कप अलसी के बीज लें।
इसके बाद इस मिश्रण में एक गिलास पानी डालें। और उबलने दें।
धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं।
जब सफेद स्टार्च दिखने लगे और अलसी अपनी चिपचिपाहट छोड़ दे, तो गैस बंद कर दें।
गर्म मिश्रण को एक बाउल में छान लें। इसे कमरे के तापमान पर रखा जा सकता है।
अब एलोवेरा की ताजी पत्ती से पल्प निकाल लें और इसे अलसी और चावल के मिश्रण के साथ पीसकर मास्क बना लें।
स्कैल्प एवं बालों की जड़ों से शुरू करके अपने बालों की पूरी लंबाई पर हेयर मास्क लगाएं।
इसे एक घंटे के लिए यूं ही बालों पर लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। पहली बार लगाने से ही आपको अपने बालों में काफी फर्क नजर आने लगेगा।
आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार या जब भी आप अपने बालों में चमक लाना चाहती हैं, तब लगा सकती हैं।

क्यों आपके बालों के लिए फायदेमंद है ये हेयर मास्क

चावल में केराटिन नहीं होता है, जो बालों में पाया जाने वाला प्रोटीन है। हालांकि, चावल कई विटामिन और खनिजों से भरा होता है, जैसे कि अमीनो एसिड और विटामिन ई और बी। अलसी के बीज ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट से युक्त। इस हेयर मास्क का उपयोग करने से आपको सैलून जैसा केराटिन ट्रीटमेंट करने में मदद मिल सकती है।

केमिकल युक्त चीजों को अपने बालों में लगाने से बचें, जानें घरेलू नुस्खे । चित्र शटरस्टॉक।

2 शहद और एलोवेरा हेयर ट्रीटमेंट

इसके लिए आपको चाहिए
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
एक बड़ा चम्मच शहद (Honey)
1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल (Olive Oil)
(अपने बालों की लंबाई और मात्रा के आधार पर आप सामग्री बढ़ा भी सकती हैं।)

इस तरह तैयार करें शहद एलोवेरा हेयर मास्क

एक कटोरे में तीनों चीजें डालें और अच्छी तरह फेंटें। आपको एक चिकना पेस्ट बनाना है। आपका होममेड केराटिन पैक तैयार है।

अपने बालों को दो भागों में विभाजित करें और इस केराटिन हेयर मास्क को जड़ों से अपने बालों के सिरे तक लगाना शुरू करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

हेयर मास्क को 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें और फिर सादा पानी से धो लें। उपचार करने के बाद अपने बालों पर किसी भी तरह का कोई भी केमिकल लगाने से बचें।

इस केराटिन ट्रीटमेंट को अच्छे परिणामों के लिए महीने में दो बार दोहराएं। आप तुरंत अपने बालों में बदलाव देखेंगे।

ये भी पढ़े- ओरल हाइजीन बनाए रखने से लेकर स्किन एलर्जी से बचाव तक, जानिए कैसे करना है पीपल की पत्तियों का इस्तेमाल

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख