scorecardresearch

गर्मियों में इन 5 स्टेप्स की मदद से चेहरे पर करें कोल्ड फेशियल और पाएं ताजगी भरा निखार

बाज़ार के महंगे ट्रीटमेंट से अच्छा है घर की सहूलियत से ही आप कोल्ड फेशियल करें। ये आपको नैचुरल ग्लो देगा बिना किसी साइड इफेक्ट के।
Published On: 11 Sep 2022, 06:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kya cehhere par barf ka istemaal kiya jaa sakta hai
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आप आइस क्यूब्स भी कर सकती हैं ट्राई। चित्र : शटरस्टॉक

हर बदलते मौसम के साथ हमारी त्वचा की जरूरतें भी बादल जाती हैं। मॉनसून में त्वचा का लगा तरीके से ख्याल रखना पड़ता है, तो सर्दियों में अलग तरीके से। ठीक इसी तरह गर्मियों में भी त्वचा की अपनी समस्याएं होती हैं। जैसे कि पसीना आना, हीट रैश, पिंपल आदि।

ऐसे में इन समस्याओं से निपटने के लिए कोल्ड फेशियल की सलाह दी जाती है। कोल्ड फेशियल आपके चेहरे को गर्मियों में ठंडा रखने का सबसे अच्छा तरीका है। यह स्किन को ठंडा रखता है और गर्मियों में होने वाली सभी स्किन प्रॉब्लेम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

तो चलिये बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि क्या है कोल्ड फेशियल करने का आसान तरीका

स्टेप 1

कोल्ड फेशियल करने से पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी या फेस वॉश की मदद से अच्छे धो लें। फेश वॉश करने से पहले अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखें।

स्टेप 2

इसके बाद अपने चेहरे पर बारीक पिसी हुई कॉफी और गुलाबजल को मिला लें और पेस्ट बना लें। अब इनकी मदद से अपने पूरे चेहरे को स्क्रब करें। नाक, गर्दन, कान के पीछे सभी जगह अच्छे से स्क्रब करें और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

स्टेप 3

अब ठंडे खीरे और पपीते के टुकड़ों के साथ अपने चेहरे को अच्छे से मसाज करें। ध्यान रहे ये फल के टुकड़े ठंडे होने चाहिए। इन्हें अपनी आँखों के पास ज़रूर लगाएं और मसाज करें। इसके बाद अपना चेहरा धो लें।

Cucumber slice ko aankho par rakhe
स्किन के लिए फायदेमंद हैं कुकंबर। चित्र : शटरस्टॉक

स्टेप 4

इसके बाद चेहरे पर मास्क लगाने का समय है। मास्क तैयार करने के लिए एक चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।

स्टेप 5

अंत में अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करें। इसे एक कपड़े में बांध लें और फिर अपने चेहरे पर चारों ओर मसाज करें। आखिर में मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना न भूलें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

यह भी पढ़ें : इन 5 फेशियल ऑयल की मदद से दें अपने चेहरे को नया सा ग्लो!

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख