वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन को और भी खास बना देंगी ये 2 मॉकटेल रेसिपीज, होम डेट पर जरूर करें ट्राई

आपकी होम डेट को और भी खास बना देगी मॉक्टेल की ये दो हेल्दी एंड टेस्टी रेसिपी। इस वैलेंटाइन डे इसे जरूर ट्राई करें।

try kren mocktail ki ye 2 recipe
जरूर ट्राई करें मॉकटेल की ये दो रेसिपी। चित्र एडॉबीस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published on: 12 Feb 2023, 20:00 pm IST
  • 129
इस खबर को सुनें

वैलेंटाइन डे पर सभी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग करते हैं। वहीं आप में से कई ऐसे लोग होंगे, जो बाजार की भीड़-भाड़ की बजाए घर पर ही डेट प्लान कर रहे होंगे। हालांकि, यह बहुत अच्छा आइडिया है। इस तरह आपको अपने मन पसंद व्यंजनों को बनाने का मौका मिल जाता है। साथ ही आप अपने मुताबिक मेनू तैयार कर सकती हैं। इतना ही नहीं घर पर अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार डेकोरेशन का सेटअप तैयार करना भी आसान हो जाता है। आपकी होम डेट को और भी खास बनाने के लिए आज हम लेकर आये हैं मॉकटेल की 2 आसान सी रेसिपी (Mocktail recipe)।

आज कल वैलेंटाइंस डे से लेकर सभी खास अवसर पर ज्यादातर लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं। हालांकि, एक सीमित मात्रा में इसका सेवन ठीक है। परंतु कभी-कभार लोग पार्टी मूड में काफी ज्यादा शराब पी लेते हैं, जिसकी वजह से अगले पूरे दिन उन्हें हैंगओवर रहता है। और इसकी वजह से पूरी दिनचर्या प्रभावित हो जाती है। इसलिए इस वैलेंटाइंस डे अपने पार्टनर के लिए नॉन अल्कोहलिक मॉकटेल तैयार करें। वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो अल्कोहल का सेवन नहीं करते। यह उनके लिए भी एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है।

तो बिना देर किए फटाफट नोट करें वैलेंटाइन डेट के लिए मॉकटेल की ये 2 रेसिपी

coconut water hydrating drink hai
नारियल पाली गट फ्रेंडली ड्रिंक है। चित्र: शटरस्टॉक

1. टेंडर कोकोनट फ्रूट जूस मॉकटेल

इसे तैयार करने के लिए आपको चाहिए

कोकोनट वॉटर
अनार का जूस
आइस क्यूब
रोज सिरप
नींबू का टुकड़ा
पुदीने की पत्तियां

इस तरह तैयार करें टेंडर कोकोनट वॉटर मॉकटेल

कॉकटेल ग्लास को अपने पास रखें। अब सबसे पहले गिलास में आइस क्यूब्स डाल दें।

फिर अपने स्वाद के अनुसार फ्लेवर ऐड करने के लिए इसमें रोज सिरप डालें।

उसके बाद इसमें पांच से 6 चम्मच अनार का फ्रेश जूस डालें। यदि आप चाहें तो अपने स्वाद के अनुसार इसमें संतरा या फिर अनानास का जूस भी ऐड कर सकती हैं।

जूस डालने के बाद आधे नींबू के टुकड़े को मॉकटेल में निचोड़ें। उसके बाद मॉकटेल की सबसे खास सामग्री टेंडर कोकोनट वॉटर को इसमें डाल दें।

पुदीने की पत्तियों को क्रश कर लें और मॉकटेल को इससे गार्निश करें।

आप इसे अपनी वैलेंटाइन डेट पर एन्जॉय करें।

यह भी पढ़ें : बढ़ता कोलेस्ट्रॉल बन सकता है हार्ट ब्लॉकेज का कारण, इससे बचना है तो जरूर खाएं ये हेल्दी चटनी

Kiwi shots peene ke hai dhero swasthyalabh
कीवी शॉट्स पीने के हैं ढ़ेरों स्वास्थ्य लाभ। चित्र : शटरस्टॉक

2. कीवी एंड कुकुम्बर मॉकटेल

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

कीवी
खीरा
संतरा
नींबू
आइस क्यूब्स
पुदीने की पत्तियां

इस तरह तैयार करें कीवी एंड कुकुम्बर मॉकटेल

सबसे पहले कीवी को छीलकर इसके 2 स्लाइस काट लें। फिर बचे हुए कीवी को छोटे टुकड़ों में काट लें।

अब खीरे को छीलकर इसे लंबे पतले स्लाइस में काट लें। अब बचे हुए खीरे को छोटे टुकड़ों में काट लें।

वहीं संतरे का भी एक स्लाइस काट लें।

एक ब्लेंडर लें उसमे कीवी, पुदीने की पत्तियां और कुकुम्बर डालें। फिर नींबू निचोड़ें और आइस क्यूब्स डाल दें।

यदि चाहें तो इसमें शुगर सिरप मिला सकती हैं। साथ ही थोड़ा पानी मिलाएं और इसे ब्लेंड कर दें।

अब मॉकटेल के गिलास में आइस क्यूब्स डालें। फिर गिलास में खीरे, संतरे और कीवी के सलाई को लगा दें।

अब ब्लेंड किये गए मॉकटेल को गिलास में डाल दें।

पुदीने की कुछ पत्तियों से मॉकटेल को गार्निश करें। और वैलेंटाइन डेट को एन्जॉय करें।

यह भी पढ़ें : कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर आपकी हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है दलिए का पानी

  • 129
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

स्वास्थ्य राशिफल

स्वस्थ जीवनशैली के लिए ज्योतिष विशेषज्ञों से जानिए अपना स्वास्थ्य राशिफल

सब्स्क्राइब
nextstory

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें