हमारी स्किन पर उम्र बढ़ने का प्रभाव सबसे पहले दिखता है। इसकी वजह से हमारी स्किन ढीली पड़ जाती है। चेहरे की स्किन पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। हम झुर्रियों को लाख छुपाने की कोशिश करें, वे दिख ही जाती हैं। एक्सपर्ट इसके पीछे की वजह कोलेजन को मानते हैं। कोलेजन के प्रोडक्शन में कमी आने पर स्किन पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। हालांकि अब तो कोलेजन प्रोडक्शन बढाने के कई उपाय ब्यूटी मार्केट में आ चुके हैं, पर क्या इसे नेचुरल तरीके से भी बढ़ाया (increase collagen in face naturally) जा सकता है। यह जानने से पहले जानें कोलेजन को।
कोलेजन एक प्रोटीन है, जो शरीर के संयोजी ऊतकों (Connective Tissue) में पाया जाता है। इसमें स्किन(Skin), टेंडन(Tendon) और बोन(Bones) शामिल हैं। यह ऊतकों को ताकत(Strength) और लोच (Elasticity) देता है। उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का स्तर स्वाभाविक रूप से कम हो जाता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां और अन्य अंगों पर उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। सूर्य की यूवी किरणों, स्मोकिंग और वाइन से कोलेजन क्षतिग्रस्त हो सकता है।
कोलेजन बढ़ाना आसान नहीं है। कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय किये जा सकते हैं।
कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने के लिए सबसे पहले सूर्य की हानिकारक किरणों से खुद का बचाव करना होगा। बाहर निकलने से पहले बढ़िया सनस्क्रीन जरूर लगाना होगा।
पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाकर भी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है। ग्रीन लीफी वेजिटेबल, साइट्रस फ्रूट, ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर मछली के सेवन से इसे बढाया जा सकता है।
आप अक्सर सनबर्न होने या किसी स्किन समस्या पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती होंगी, पर यह रिंकल को दूर करने में भी सक्षम है। एनालिसिस ऑफ़ डर्मेटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित स्टडी आलेख के अनुसार, 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को जब डाइटरी एलोवेरा दिया गया, तो न सिर्फ कोलेजन प्रोडक्शन बढा, बल्कि स्किन एलास्टिसिटी भी बढ़ी।
जर्नल ऑफ़ एथनोफर्मेकोलोजी में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार भारतीय जिनसेंग (Panax Ginseng) में फिब्रोनेक्टिन कंपाउंड मौजूद होते हैं। यह स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन बढाने में कामयाब है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर उम्र के निशान दिखने से रोकते हैं। जिनसेंग ब्लड फ्लो में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है।
एंटीऑक्सिडेंट शरीर को फ्री रेडिकल से बचाव करने में मदद करते हैं। ये मेटाबोलिक एक्टिविटी के दौरान पैदा होता है। कई स्टडी बताती है कि विभिन्न एंटीऑक्सिडेंट कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देकर स्किन केयर और क्योर करने में मदद करते हैं। कई प्लांट बेस्ड खाद्य पदार्थों में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं।
एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर लाल अंगूर को न सिर्फ खाने, बल्कि लगाने से भी कोलेजन प्रोडक्शन इमप्रूव होता है। इसे अपने आहार में शामिल करें। साथ ही, 1 टेबल स्पून लाल अंगूर को मैश कर लें।
इसमें 1 टी स्पून ओलिव आयल मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ेगा और स्किन में कसाव आएगा।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअंडा प्रोटीन से भरपूर होता है। इसलिए कोलेजन से भी। साथ ही यह प्रोलिन और लायसीन का स्रोत भी होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद है।
अंडे के सफ़ेद भाग में 2 टी स्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें। सूख जाने पर नार्मल पानी से धो लें। कुछ दिनों बाद फर्क दिखेगा।