नाखूनों का भी है फूड से कनैक्शन, नाखून टूटने से बचाने के लिए अपने आहार में शामिल करें ये 5 तरह के फूड्स

नाखून भले ही आपके शरीर का निर्जीव हिस्सा हो, पर आपके द्वारा लिया जाने वाला आहार इन्हें भी गहरे तक प्रभावित करता है। अगर आपके नाखून अकसर टूट जाते हैं, तो आपको अपने आहार में बदलाव करने की जरूरत है।
nail care ke liye plant foods jaroori
नेल ड्रायर में अल्ट्रा वायलेट रेज (UV) का उपयोग जेल को सख्त करने के लिए किया जाता है। चित्र अडोबी स्टॉक चित्र : अडोबी स्टॉक।
स्मिता सिंह Updated: 10 May 2023, 07:16 pm IST
  • 125

सुंदर और चमकदार नाखून हर कोई चाहता है। इसके लिए हमारा नेल हेल्थ बढ़िया होना जरूरी है। हमारे नाखून हर दिन बहुत कुछ झेलते हैं। चेहरे और हाथ-पैर के तरह मौसम, प्रदूषण और गंदगी की मार हमारे नाखून भी झेलते हैं। यह बहुत निराशाजनक है कि सबसे कम ध्यान हम इन पर ही देते हैं। यदि आपके पास समय की कमी है और आप चाहती हैं कि आपके नाखून हेल्दी हों (how to strengthen nails), तो कुछ प्लांट बेस्ड फ़ूड (foods to strengthen nails) को अपने नियमित आहार में शामिल करें। इससे वे टूटेंगे नहीं और देखने में भी चमकदार होंगे। इसके लिए हमने बात की पोषण विशेषज्ञ और एक मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुडीं डॉ. नीलम अली से।

क्या हैं नेल और फूड्स का कनैक्शन ( nail and foods connection)

पोषण विशेषज्ञ डॉ. नीलम अली बताती हैं, नाखून बायोटिन की मौजूदगी से स्वस्थ होते हैं। इससे नाखून लंबे, मोटे हो पाते हैं। साथ ही एनीमिया यानी खून की कमी से भी नाखून टूटने-झड़ने लगते हैं। आयरन की कमी से एनीमिया होता है। इनके अलावा विटामिन बी, विटामिन सी, मैग्नीशियम, ओमेगा -3 फैटी एसिड, जिंक जैसे माइक्रोन्यूट्रीएंट्स नाखून को स्वस्थ बनाते हैं। प्लांट बेस्ड फ़ूड दाल, बीन्स, नट्स, सीड्स सभी पोषक तत्वों की आपूर्ति करते हैं। इसलिए नाखून को स्वस्थ रखने के प्लांट बेस्ड फ़ूड खाना जरूरी हैं।

यहां हैं 5 ऐसे फूड्स जो आपके नाखूनों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं

1 ग्रीन लीफी वेजीटेबल (Green Leafy Vegetables)

विटामिन ई से नाखून सख्त बनाने में मदद मिलती है। केल, पालक, ब्रोकली, सहित पत्तेदार हरी सब्जियां शरीर को पर्याप्त आयरन, फोलेट और कैल्शियम प्रदान करती हैं। इससे नाखून सही शेप ले पाता है। स्वीट पोटेटो, गाजर, टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियां विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम से भरपूर होती हैं।

2 नट्स और सीड्स (Nuts and Seeds)

नेल हेल्थ के लिए स्नैकिंग के रूप में हेल्दी फैट लें, जो नट्स और सीड्स से मिल सकते हैं। बादाम प्रोटीन और मैग्नीशियम का बढ़िया स्रोत है। नाखून पर रेखाएं अपर्याप्त मैग्नीशियम का संकेत हो सकती हैं। बादाम, चिया सीड्स, फ्लेक्स सीड्स, अखरोट के अलावा सूरजमुखी के बीज (Sunflower Seeds) को भी डाइट में शामिल करें।

chia seeds
चिया सीड्स को डाइट में शामिल कर हम अपने बालों को शाइनी बना सकते हैं। चित्र- शटर स्टॉक

इसमें मैग्नीशियम के अलावा, ट्रेस मिनरल मैंगनीज, विटामिन बी6, जिंक,विटामिन ई और कॉपर भी होता है, जो बोंस और कार्टिलेज में कनेक्टिव टिश्यू के संश्लेषण और उत्पादन के लिए आवश्यक होते हैं। इस प्रकार ये नाखून को मजबूत करते हैं।

3 बीन्स और लेगुम (Beans and Legumes)

प्लांट बेस्ड फ़ूड में सबसे बढ़िया आहार हैं, बीन्स और लेगुम। इनमें प्रोटीन और बायोटिन भरपूर होते हैं। ये नाखूनों के स्वास्थ्य के लिए एनर्जी जेनरेटर है। बीन्स और फलियां प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी, आयरन, फोलेट, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस और जिंक से भरपूर होती हैं। ये समय के साथ उन्हें लंबा और मोटा होने में मदद करता है

4 स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

क्या आप जानती हैं कि एक कप स्ट्रॉबेरी में संतरे से ज्यादा विटामिन सी होता है। कोलेजन उत्पादन के लिए विटामिन सी आवश्यक होती है। कोलेजन न केवल स्किन हेल्थ के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मजबूत नाखूनों (foods to strengthen nails) के लिए भी आवश्यक (plant based food for nail health) है। इसलिए यदि आप विटामिन सी से भरपूर स्ट्रॉबेरी खाती हैं, तो आपके नाखून जल्दी से टूट नहीं सकते हैं। ज्यादातर बेरी फ्रूट्स खासकर स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और सी बेरी भी नेल हेल्थ की केयर करते हैं

5 एवोकाडो (Avocado)

विटामिन बी 12 की कमी से नाखून बदरंग दिखते हैं, जल्दी टूटने लगते हैं। बी 12 विशेष रूप से आयरन को शरीर द्वारा अवशोषित करने में सक्षम बनाता है। इससे पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। कम आयरन लेवल सीधे नाखून के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

avocado ke fayde
नाखून को मजबूत करने के लिए अपने भोजन में विटामिन बी 12 से भरपूर एवोकाडो को शामिल करें। चित्र: शटरस्टॉक

नाखून को मजबूत करने के लिए अपने भोजन में विटामिन बी 12 से भरपूर एवोकाडो को शामिल करें। एवोकाडो स्वस्थ वसा, विटामिन ए, विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो नाखून और स्किन के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें :- स्किन से जुड़ी समस्याओं में घर का डॉक्टर है एलोवेरा, जानिए एलोवेरा जैल तैयार करने का तरीका

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख