scorecardresearch

आपकी मेंटल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकती है ऑफिस पॉलीटिक्स, जानिए इससे कैसे बचना है 

ऑफिस पॉलिटिक्स हमारे आसपास की ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कॉर्पोरेट वर्ल्ड की समस्या है। अपनी प्रोडक्टिविटी और मेंटल हेल्थ को बचाए रखने के लिए इससे बचना बहुत जरूरी है।
Published On: 26 Oct 2022, 06:52 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
office politics se bachen
ऑफिस पॉलिटिक्मास नसिक स्वास्थ्य और प्रोडक्टिविटी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

अपनी फील्ड का एक्सपर्ट होने के साथ आपका व्यवहार कुशल होना भी बहुत जरूरी है। ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां कई मिजाज के लोग एक साथ काम करते हैं। इनके बेहतर समन्वय और तनाव से बचकर ही परफॉर्मेंस में सुधार किया जा सकता है। जबकि यहां गॉसिपिंग, दूसरों को नाकारा साबित करना या खुद को सर्वश्रेष्ठ घोषित करने जैसी बातें भी बहुत आम हैं। असल में इसे ही ऑफिस पॉलिटिक्स कहते हैं। इससे वर्क प्लेस का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह आपके मानसिक स्वास्थ्य और प्रोडक्टिविटी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इससे बचने के गुर भी जानती हाें। यहां हम ऐसे टिप्स साझा कर रहे हैं, जो ऑफिस पॉलीटिक्स (how to avoid office politics) से बचने में आपकी मदद करेंगे।

जानिए आपकी परफॉर्मेंस को कैसे प्रभावित करती है ऑफिस पॉलीटिक्स

वर्ष 2014 में रिसर्चगेट में ऑफिस पॉलिटिक्स पर एक स्टडी प्रकाशित हुई। इसे क्वांटम स्कूल ऑफ़ बिजनेस की स्वाति शर्मा और दून यूनिवर्सिटी के ओमवीर गौतम ने लिखा है।

लेखकों के अनुसार दुनिया भर के कॉर्पोरेट कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा कभी-कभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और अधिकांश समय दूसरों के प्रदर्शन को नीचा दिखाने के लिए राजनीति खेली जाती है। प्रबंधन के अथक प्रयासों के बावजूद यह समस्या लाइलाज है। इसके निष्कर्ष में कई विषयों पर प्रकाश डालने के अलावा इसे नियंत्रित करने के तकनीकों के बारे में भी बताता है।  साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया है कि व्यक्ति खुद भी प्रयास कर ऑफिस पॉलिटिक्स से छुटकारा पा सकता है।

यहां हैं ऑफिस पॉलिटिक्स को मैनेज करने तथा  इससे छुटकारा पाने के 5 उपाय

1 अपनी जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटी को समझें

कही-सुनी बातों पर ध्यान देने की बजाय आप अपनी ड्यूटी पर ध्यान दें। अपने काम पर ध्यान दें और अपने दिए गये टास्क को डेडलाइन पर पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस मैनेजर भी यह ध्यान दें कि ड्यूटी वर्क सभी में बराबर रूप से बंटा हो। किसी को कम या ज्यादा काम नहीं करना पड़े।

ऑफिस पॉलिटिक्स में भाग लेने वाले लोगों को अपनी ड्यूटी के कारण इस काम के लिए समय नहीं मिलेगा और दूसरे लोगों को तंग भी नहीं कर पायेंगे।

office work karen
अपने दिए गये टास्क को डेडलाइन पर पूरा करने की कोशिश करें। चित्र :शटरस्टॉक

2 सही जानकारी जुटाने की कोशिश करें

दूसरों की कही-सुनी बात पर ध्यान देने की कोशिश नहीं करें। जब तक आपके पास सही जानकारी नहीं हो, दूसरों की बात पर भड़कें नहीं। इससे आपका ही नुकसान होगा। विश्वासी लोगों का भरोसा आपसे उठ सकता है।

3 पीठे पीछे बुराई करने वाले को पहचानें

ऐसे लोगों को जानने और पहचानने की कोशिश करें, जो पीठे पीछे बुराई करते हैं। ऐसे लोग बहुत खतरनाक होते हैं, जो सामने अच्छी बात करते हैं और पीछे बुराई करते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

4 गॉसिप का हिस्सा न बनें

ऑफिस में होने वाले किसी भी गॉसिप में खुद शामिल नहीं हों।  न किसी प्रकार की शिकायत करें और नहीं किसी की शिकायत सुनें।

gossip ke nuksaan
ऑफिस गॉसिप का कभी हिस्सा नहीं बनें . चित्र : शटरस्टॉक

इससे बात बढ़ जाती है और वर्क के कारण मिलने वाली ख़ुशी और उत्साह ठंडा हो जाता है।

5 बॉस से कम्युनिकेट करें

यदि बात बहुत बढ़ गई है, तो खुद निपटाने की बजाय बॉस को अपनी बात कहें।  यदि आपको लगता है कि आपकी बात सही है, तो उसे सही तर्क के साथ प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें : – मस्तिष्क की समस्याओं से बचाव कर सकता है माइंड फ़ूड, क्या है यह माइंड फ़ूड

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख