लॉग इन

किचन इंग्रीडिएंट्स की मदद से घर पर तैयार करें 4 लिप-बाम और पाएं कोमल और मुलायम लिप्स

क्या आप भी उन्ही लोगों में से हैं जो सर्दियों में बाज़ार से महंगे लिप बाम खरीदती हैं? यदि हां... तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि हम बताने जा रहे हैं घर पर ही नेचुरल और मॉइस्चराइजिंग लिप बाम बनाने का तरीका।
घर पर DIY लिप बाम कैसे बनाएं। चित्र : शटरस्टॉक
ऐप खोलें

सर्दियां आते ही हमारी स्किन ड्राई होने लगती है खासकर हमारे होंठ। सूखर इनमें हल्की पपड़ी जमने लगती है और हम कितनी भी क्रीम या स्क्रब का इस्तेमाल क्यों न कर लें ये ठीक होने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में हम बाज़ार से महंगे लिप बाम खरीदते हैं और उन्हें अपने लिप्स पर अपलाई करते हैं ताकि हमारे होंठ (lips) दिन भर नर्म और मुलायम रहें।

लिप बाम आपके होठों को कोमल और हाइड्रेटेड (hydrated) रखने का एक शानदार तरीका है। मगर बाज़ार के लिप बाम महंगे होते हैं। साथ ही, आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। इसलिए घर पर किचन इंग्रीडिएंट्स की मदद से भी लिप बाम तैयार किया जा सकता है। जो बिल्कुल नेचुरल हो और बिना किसी साइड इफैक्ट के।

प्राकृतिक अवयवों से बने लिप बाम तेजी से फटे होठों को ठीक काटने में मदद करता है। तो चलिये बिना कोई देरी किए जान लेते हैं घर पर नेचुरल तरीके से लिप बाम तैयार करने के कुछ तरीके।

जानिए किस तरह आप घर पर तैयार कर सकती हैं DIY लिप बाम (DIY Homemade Lip Balm)

1. रोज़ लिप बाम (rose lip balm)

रोज़ लिप-बाम बनाने के लिए आपको चाहिए

शिया बटर का 1 बड़ा चम्मच
बीसवैक्स का 1 बड़ा चम्मच
2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
रोज़ एसेंशियल ऑयल आवश्यक तेल की 2-3 बूंदें

इस तरह से करें तैयार

एक पैन में शिया बटर, वैक्स और नारियल का तेल डालें और सामग्री को पिघलाने के लिए एक डबल बॉयलर बनाएं।

मिश्रण को हिलाएं, और एक बार जब ये पिघल जाए, तो मिश्रण को एक जार या कंटेनर में डालें।

इस लिक्विड में गुलाब के इसैन्श्यल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे आधे घंटे के लिए ठंडा होने दें।

खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए करें गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल। चित्र : शटरस्टॉक

2. ऑरेंज लिप बाम (orange lip balm)

ऑरेंज लिप-बाम बनाने के लिए आपको चाहिए

शिया बटर का 1 बड़ा चम्मच
नारियल का तेल 2 बड़े चम्मच
ऑरेंज इसैन्श्यल की 2-3 बूंदें
बीसवैक्स 1 बड़ा चम्मच

इस तरह से करें तैयार

एक डबल-बॉयलर में, एक छोटे पैन में थोड़ा सा पानी भरें, और इसे स्टोव पर धीमी से मध्यम आंच पर रखें।

कप पर थोड़ा शीया बटर और मोम रखें और इसे पिघलने दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

मिश्रण में थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

एक बार जब सब कुछ पिघल जाए, तो तरल को आंच से उतार लें और इसमें ऑरेंज इसैन्श्यल ऑयल मिलाएं।

इन सबको अच्छी तरह मिला लें और इस मिश्रण को एक जार या कंटेनर में भर लें।

इसे आधे घंटे के लिए ठंडा होने दें, और इस्तेमाल करें।

3. कोकोआ बटर लिप-बाम (cocoa butter lip balm)

लिप-बाम बनाने के लिए आपको चाहिए

10 ग्राम बीसवैक्स
20 ग्राम कोकोआ बटर
20 ग्राम नारियल का तेल
अपनी पसंद के इसैन्श्यल ऑयल की 5 बूंदें

इस तरह से करें तैयार

एक डबल बॉयलर में थोड़ा मोम पिघला लें।
एक बार जब इसका अधिकांश भाग पिघल जाए, तो पैन में थोड़ा सा कोकोआ बटर डालें और दोनों को एक साथ मिलाएं।
एक बार दोनों के पिघलने के बाद, नारियल के तेल की कुछ बूंदों को पैन में डालें।
मिश्रण को आंच से उतारें, और लैवेंडर या अन्य किसी इसैन्श्यल ऑयल की बूंदें मिलाएं।
इसे एक कंटेनर में डालें और लगभग आधे घंटे के लिए ठंडा होने दें।

लिप बाम से होठों की स्किन मुलायम और स्वस्थ हो पाती है। चित्र : शटरस्टॉक

4. शिया बटर लिप बाम (Shea butter lip balm)

लिप-बाम बनाने के लिए आपको चाहिए

शीया बटर 1 बड़ा चम्मच
बीसवैक्स 1 बड़ा चम्मच
नारियल तेल 1 बड़ा चम्मच
शहद 1 चम्मच
नींबू इसैन्श्यल ऑयल की 4-5 बूंद

इस तरह से करें तैयार

एक बर्तन में शीया बटर, बीसवैक्स और नारियल का तेल डालकर शुरू करें और अपने स्टोव पर सामग्री को गर्म करने के लिए एक डबल बॉयलर बनाएं।
एक बार जब वे पिघल जाएं, तो मिश्रण में कच्चा शहद और तेल मिलाएं।
इसके ठंडा होने के बाद, अपनी पसंद के अनुसार ट्यूब या जार में ट्रांसफर करें।
जब भी आपको लगे कि आपके होठों को मॉइश्चराइज़ करने की ज़रूरत है, तो इसे लगाएं। यह घावों के लिए भी शानदार ढंग से काम करता है।

यह भी पढ़ें : इस शादी सीजन बिना किसी साइड इफेक्ट के इन 3 फेस मास्क के साथ अपनी त्वचा को दें एक प्राकृतिक ग्लो

ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख