चेहरे से ज्यादा गहरा दिखता है पीठ का रंग, तो इन 4 घरेलू नुस्खों से लाएं इसमें निखार

फ्रंट के साथ-साथ आपकी बैक अपीयरंस भी मैटर करती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी पीठ की त्वचा का भी उसी तरह ख्याल रखें, जैसे आप चेहरे की त्वचा का ख्याल रखती हैं।
back
पीठ का गहरा रंग को सही करने के लिए आजमाएं ये टिप्स। चित्र- शटरस्टॉक
  • 112

पीठ तक न आपकी नजर जाती है और न ही हाथ ही पूरी तरह पहुंच पाता है। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं पीठ की स्किन का ख्याल नहीं रख पातीं। लगातार ऐसा होने से पीठ की त्वचा का रंग चेहरे और शरीर के अन्य अंगों की स्किन से गहरा और रूखा होने लगता है। अगर आप भी डीप बैक नेक या बैकलेस ड्रेस पहनने की शौकीन हैं, तो इन 4 तरीकों (how to lighten dark back) से लाएं पीठ की त्वचा में निखार।
चेहरे के साथ-साथ आपको अपने शरीर के अन्य अंगों और उस पर मौजूद त्वचा की साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा है पीठ की त्वचा का। इसकी सफाई न करने से आपकी पीठ की त्वचा का रंग गहरा और रूखा हो सकता है। जब आप डीप नेक ब्लाउज या बैकलेस ड्रेस पहनती हैं, तब यह और भी भद्दी लगने लगती है।

इस बारे में क्या कहती हैं ब्यूटी एक्सपर्ट

फेस ब्यूटी और स्किन को सुंदर बनाने के लिए आठ वर्षों से सेवाएं दे रही ब्यूटी एक्सपर्ट आकांक्षा चतुर्वेदी पीठ के गहरे रंग की समस्या का हल बताती हैं। वे कहती हैं कि फीमेल्स जनरली फेस ब्यूटी पर अधिक फोकस करती हैं। जबकि चेहरे की तुलना में पीठ का ख्याल नहीं रख पाती। जिससे पीठ काली हो जाती है। बेशक इस समस्या का समाधान है, उसके लिए दी गई टिप्स को फॉलो करना होगा।

यह भी पढ़ें <a title="Running in Asthma : अस्थमा से पीड़ित हैं और दौड़ना चाहती हैं, तो जानिए ये आपके लिए कैसे सुरक्षित हो सकता है” href=”https://www.healthshots.com/hindi/how-to/world-asthma-day-2023-5-tips-to-make-running-safe-for-asthma-patients/”>Running in Asthma : अस्थमा से पीड़ित हैं और दौड़ना चाहती हैं, तो जानिए ये आपके लिए कैसे सुरक्षित हो सकता है

पीठ के गहरे रंग को हल्का करने के लिए आजमाएं ये 4 नुस्खे

1 मसूर दाल का स्क्रब

घर में मसूर की दाल मिल जाएगी, इसको मिक्सर में डालकर पीस लें। आप चाहें तो बाजार से मसूर दाल का पाउडर भी ले सकती हैं। तीन चम्मच मसूर दाल का पाउडर कटोरी में लें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। दोनों को बेहतर तरीके से मिलाने के बाद एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ इसमें दही मिक्स करें।
मिक्स होने के बाद इसे दो मिनट के लिए रख दें। दो मिनट बाद इसे पीठ पर इस्तेमाल करें और हल्के हाथ से स्क्रब करें। अब इसके सूखने का इंतजार करें। सूखने के बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें।

masoor dal benefits
मसूर दाल के प्रयोग से स्किन को मिलता है फायदा। चित्र शटर स्टॉक

2 एलोवेरा का करें प्रयोग

ब्लैक बैक को चेहरे की तरह साफ रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और अब इसमें दो नींबू को मिक्स कर लें।
अब दोनों चीज़ों को मिलाकर पीठ में लगाएं। हल्के हाथ से पीठ में मसाज करने की कोशिश करें। आप चाहें तो लूफा की हेल्प से स्क्रबिंग भी कर सकती हैं। पांच मिनट तक लगे रहने के बाद हल्के गर्म पानी का प्रयोग कर इसे साफ कर लें।

3 चावल का पेस्ट

घर में रखे चावल को लेकर उसे मिक्सर में पीसें, दो से तीन चम्मच आटा लें। अब इसमें दो चम्मच नींबू मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। दो चम्मच दही भी मिलाएं और फिर अच्छे से मिक्स करें। सभी चीज़ों को बेहतर तरीके से मिलाकर इसे पीठ में लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। 15 मिनट बाद इसके पानी से धो लें।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

4 बेसन भी है खास

सभी के घरों में बेसन मौजूद है। लेकिन आज इसका इस्तेमाल खाने के लिए नहीं, बल्कि पीठ को साफ करने के लिए करना है। पीठ में सफाई के लिए चार चम्मच बेसन लेना होगा। अब इसमें दो नींबू का रस मिलाना होगा।
इसके बाद इसमें दो चम्मच दही, दो चम्मच गुलाब जल भी मिलाएं। सभी को अच्छी तरह मिलाकर पीठ पर लागाएं। इसके बाद दो मिनट तक स्क्रब करें और दस मिनट के लिए छोड़ दें। दस मिनट बाद पीठा को साफ करें।

DIY-Besan-face-pack
बेसन का प्रयोग करने से स्किन होत है साफ। चित्र शटरस्टॉक

चलते-चलते

आकांक्षा कहती हैं कि दी गई टिप्स पर स्किन पर कोई समस्या होती है, तो स्किन रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। सभी चीज़ों का प्रयोग बंद कर दें। समस्या अधिक न हो पाए इसका ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें गर्दन पर दिखने लगी हैं झुर्रियां और महीन रेखाएं, तो इन 5 तरीकों से पाएं इनसे छुटकारा

  • 112
लेखक के बारे में

कानपुर के नारायणा कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने के बाद से सुमित कुमार द्विवेदी हेल्थ, वेलनेस और पोषण संबंधी विषयों पर काम कर रहे हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख