चावल के पानी को फेस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि चावल का मास्क आपकी हेयर हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा काम कर सकता है। चावल में कई ऐसे पोषक तत्व होते है जो आपके बालों के लिए काफी अच्छे होते है। लेकिन अगर आप चावल के साथ मेथी के दानों को भी मिक्स करके इस मास्क को तैयर करेंगे तो ये आपके लिए सोने पर सुहागा वाला काम करेगा। आमतौर पर लोग चावल और मेथी (rice and methi seeds hair mask) के पानी को अलग अलग इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर आप इन्हें साथ मिलाकर एक मास्क को रूप दें देंगे तो ये कई तरह की बालों से जुड़ी हुई समस्या से आपको निजात दिला सकता है। ये बालों में डैंड्रप, फिजी हेयर, बालों में शाइन और हेयर फॉल की समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है।
चावल और मेथी आपको आराम से घर में मिल जाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बालों को धोने के लिए प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करने से स्कैल्प और बालों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। अगर आपको भी अपने बालों को झड़ने से रोकना है या बालों को मजबूत बनाना है तो आप इस मास्क को अपने घर पर तैयार कर सकते है।
मेथी के बीज बालों के झड़ने को रोकने और बालों को बढ़ा कर लंबा करने के लिए काफी प्रसिद्ध है। मेथी के बीज आयरन और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं ये बालों को बढ़ाने के लिए काफी अच्छे पोषक तत्व है। इसके अलावा, मेथी के बीज फोलिक एसिड, विटामिन ए, के और सी से भरपूर होते हैं, इसमें पोटेशियम और कैल्शियम जैसे खनिज भी आपको काफी अच्छी मात्रा में मिल सकते है। इसलिए, यह मेथी का मास्क आपके उलझे बाल, चिपचिपे बाल और बालों को झड़ने से रोकने में मदद कर सकता है।
बालों की कई समस्या को चावल का पीन हल कर सकता है। चावल में विटामिन, अमीनो एसिड और जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन बी और सी जैसे अमिनरल्स से भरपूर होता है। साथ ही, इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होते हैं। चावल का पानी बालों की लोच में सुधार हो सकता है।
चावल के पानी का उपयोग करने से आपके बालों को सुलझाना बहुत आसान हो जाता है। चावल के पानी से आप घने, घने और ज़्यादा व्यवस्थित बाल पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। चावल का पानी आपके लिए कंडिशनर का कम कर सकता है जिससे आपके बाल काफी स्मूद दिखने लगते है।
चावल 2 बड़े चम्मच
मेथी के बीज 1 बड़ा चम्मच
पानी
ये भी पढ़े- ब्रोकली कबाब के साथ लें बरसात और वीकेंड का आनंद, हम बता रहे हैं ये हेल्दी रेसिपी