scorecardresearch

रूखे–फटे होठों को मुलायम बना सकता है मैंगो बटर लिप बाम, इन स्टेप्स को फॉलो कर घर पर करें तैयार

गर्मी के मौसम में त्वचा में नमी की कमी होंठों का रूखापन बढ़ा देती है। दरअसल, होंठों की त्वचा पतली होती है और उसमें नमी को स्टोर करने के लिए ग्लैंड्स मौजूद नहीं होते हैं। ऐसे में होठों के लिए मैंगो बटर लिप बाम तैयार करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Published On: 14 Apr 2025, 08:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Mango lip balm ke fayde
गर्मी के मौसम में त्वचा में नमी की कमी होंठों का रूखापन बढ़ा देती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

चिलचिलाती गर्मी के कारण त्वचा बेजान, रूखी और खुरदरी नज़र आने लगती है। इसका प्रभाव आंखों और चेहरे की त्वचा के अलावा होंठों पर भी दिखने लगता है। गर्मियों में रूखे और फटे होंठों की समस्या को हल करने के लिए अक्सर लोगा लिप बाम की मदद लेते है। मगर समर्स के सुपरफूड आम की मदद से लिप बाम को आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। इससे न केवल होठों का खुरदरापन कम होने लगता है बल्कि स्किन हेल्दी और क्लीन नज़र आती है। जानते हैं मैंगो बटर लिप बाम (Mango butter lip balm) के फायदे और इसे तैयार करने के स्टेप्स।

क्यों बढ़ने लगता है होठों का रूखापन (Causes of lip dryness)

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रिंकी कपूर बताती हैं कि गर्मी के मौसम में त्वचा में नमी की कमी होंठों का रूखापन बढ़ा देती है। दरअसल, होंठों की त्वचा पतली होती है और उसमें नमी को स्टोर करने के लिए ग्लैंड्स मौजूद नहीं होते हैं। ऐसे में यूवी रेज़ का प्रभाव होंठों को रूखा, फटा और खुरदरा बना देता है। मगर उचित देखभाल से मुलायम और ग्लोई लिप्स (Mango butter lip balm) को पाया जा सकता है।

Mango lip balm ke fayde
नेचुरल इंग्रीडिएंटस से तैयार लिप बाम को होठों पर लगाने से त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखा जा सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

मैंगो बटर लिप बाम के फायदे (Benefits of mango lip butter)

1. स्किन टोन में लाए निखार

विटामिन और मिनरल से भरपूर मैंगो लिप बाम से त्वचा की नमी बरकरार रहती है, जिससे होठों की त्वचा पर बढ़ने वाले कालेपन को कम किया जा सकता है। स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं और त्वचा का रूखापन कम किया जा सकता है। इससे नेचुरल कलर मेंटेन रहता है।

2. यूवी रेज़ के प्रभाव को करे कम

धूप के कारण होठों की त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मैंगों लिप बाम की मदद ली जा सकती है। इसके लिए दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे स्किन पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है और त्वचा का निखार बढ़ने लगता है।

3. स्किन को रखे मॉइश्चराइज़

नेचुरल इंग्रीडिएंटस से तैयार लिप बाम को होठों पर लगाने से त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखा जा सकता है। इससे होठों की त्वचा पर दिखने वाली रेखाओं से मुक्ति मिल जाती है और मॉइश्चर को लॉक किया जा सकता है।

home made lip balm
सूखे होठों के लिए लिप बाम आपके होठों पर हाइड्रेशन की एक परत बनाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. पॉल्यूटेंट्स के प्रभाव को करे कम

धूल, मिट्टी और धूप के संपर्क में आने से स्किन पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव बढ़ने लगता है। ऐसे में होममेड मैंगो लिप बाम का इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और होठों की त्वचा का ग्लो मेंटेन रहता है। इसकी मदद से बाहरी तत्वों के प्रहार से स्किन को बचाया जा सकता है।

मैंगो बटर लिप बाम तैयार करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स (Steps to prepare mango butter lip balm at home)

  • इसे बनाने के लिए पका हुआ आम लेकर उसके टुकड़े काटकर अलग कर लें और उसे ब्लैंडर में डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब शिया बटर को मेल्ट कर दें और उसमें नारियल का तेल और पेट्रोलियम जैली डालकर मिकस कर लें और अच्छी तरह से हिलाएं।
  • मिश्रण में शहद डालें और ब्लैंड किया हुआ आम एड कर दें। सभी चीजों को एक साथ मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण को कांच के एयरटाइट कंटेनर में डालें और फ्रिज़ में स्टोर कर लें। 2 से 3 महीनों तक इसका इस्तेमाल करें।
  • होठों की नमी को बनाए रखने के लिए दिन में 2 से 3 बार अप्लाई करें। आप चाहें, तो इसे एलोवेरा जेल भी एड कर सकते हैं।

    Mango lip balm ke fayde
    इसकी मदद से बाहरी तत्वों के प्रहार से स्किन को बचाया जा सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

कैसे करें इस्तेमाल

  • मैंगो लिप बाम को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले रूखे होठों की त्वचा को गीले कपड़े से क्लीन करके सुखा लें।
  • उसके बाद हाथों को धोकर लिप बाम को उंगली की मदद से होठों पर अप्लाई करें। रात में इसे लगाकर सो जाएं।
  • दिन में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें। इससे स्किन मुलायम बनी रहती है और ग्लो भी मेंटेन रहता है।
  • इससे स्किन पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से बचा जा सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख