चिलचिलाती गर्मी के कारण त्वचा बेजान, रूखी और खुरदरी नज़र आने लगती है। इसका प्रभाव आंखों और चेहरे की त्वचा के अलावा होंठों पर भी दिखने लगता है। गर्मियों में रूखे और फटे होंठों की समस्या को हल करने के लिए अक्सर लोगा लिप बाम की मदद लेते है। मगर समर्स के सुपरफूड आम की मदद से लिप बाम को आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। इससे न केवल होठों का खुरदरापन कम होने लगता है बल्कि स्किन हेल्दी और क्लीन नज़र आती है। जानते हैं मैंगो बटर लिप बाम (Mango butter lip balm) के फायदे और इसे तैयार करने के स्टेप्स।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रिंकी कपूर बताती हैं कि गर्मी के मौसम में त्वचा में नमी की कमी होंठों का रूखापन बढ़ा देती है। दरअसल, होंठों की त्वचा पतली होती है और उसमें नमी को स्टोर करने के लिए ग्लैंड्स मौजूद नहीं होते हैं। ऐसे में यूवी रेज़ का प्रभाव होंठों को रूखा, फटा और खुरदरा बना देता है। मगर उचित देखभाल से मुलायम और ग्लोई लिप्स (Mango butter lip balm) को पाया जा सकता है।
विटामिन और मिनरल से भरपूर मैंगो लिप बाम से त्वचा की नमी बरकरार रहती है, जिससे होठों की त्वचा पर बढ़ने वाले कालेपन को कम किया जा सकता है। स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं और त्वचा का रूखापन कम किया जा सकता है। इससे नेचुरल कलर मेंटेन रहता है।
धूप के कारण होठों की त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मैंगों लिप बाम की मदद ली जा सकती है। इसके लिए दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे स्किन पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है और त्वचा का निखार बढ़ने लगता है।
नेचुरल इंग्रीडिएंटस से तैयार लिप बाम को होठों पर लगाने से त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखा जा सकता है। इससे होठों की त्वचा पर दिखने वाली रेखाओं से मुक्ति मिल जाती है और मॉइश्चर को लॉक किया जा सकता है।
धूल, मिट्टी और धूप के संपर्क में आने से स्किन पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव बढ़ने लगता है। ऐसे में होममेड मैंगो लिप बाम का इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और होठों की त्वचा का ग्लो मेंटेन रहता है। इसकी मदद से बाहरी तत्वों के प्रहार से स्किन को बचाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।