scorecardresearch

वेट लॉस करने से लेकर स्किन का ग्लो बढ़ाने तक के लिए पीते हैं एलोवेरा जूस, तो अब नोट कीजिए इसकी रेसिपी

अब तक हमने एलोवेरा का नाम अक्सर स्किन केयर के लिए ही सुना होगा लेकिन एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe) का सेवन करके आप अपनी सेहत को न सिर्फ बढ़ा सकते हैं, बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी बच सकते हैं।
Published On: 23 Feb 2025, 04:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
aloe vera juice recipe
एलोवेरा जूस को कैसे बनाएं कि उसके ज्यादा से ज्यादा फायदे मिल सकें। चित्र - अडोबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • क्या है एलोवेरा जूस 
  • एलोवेरा जूस के फायदे 
  • एलोवेरा जूस कैसे बनाएं 

अब तक हमने एलोवेरा का नाम अक्सर स्किन केयर के लिए ही सुना होगा लेकिन ये सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है और सबसे अच्छी बात ये है कि एलोवेरा जूस का सेवन करके आप अपनी सेहत को न सिर्फ बढ़ा सकते हैं, बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी बच सकते हैं। आज हम बात करेंगे कि एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe) के क्या फायदे हैं और इसे घर पर कैसे बनाया जा सकता है।

एलोवेरा जूस के फायदे (aloe vera juice recipe)

  1. पाचन सुधारने में मदद करता है (aloe vera juice recipe)

एलोवेरा जूस का सबसे बड़ा फायदा है पाचन को सुधारना। अगर आपको गैस, कब्ज, या एसिडिटी की समस्या होती है, तो एलोवेरा जूस एकदम राहत दे सकता है। यह आपके पाचन तंत्र को शांत करता है और आंतों में होने वाली सूजन को कम करता है। इसके साथ ही, यह शरीर को विषाक्त पदार्थों से भी मुक्त करता है, जिससे आपका पाचन और बेहतर होता है।

  1. त्वचा के लिए फायदेमंद

आपने सुना होगा कि एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। तो, एलोवेरा जूस पीने से आपकी त्वचा पर भी फायदा होता है। यह (aloe vera juice recipe) शरीर में अंदर से हाइड्रेशन बढ़ाता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी रहती है। एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा को प्रदूषण और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाते हैं।

  1. वजन घटाने में मदद करता है

अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe) आपकी मदद कर सकता है।

aloevera ke hair benefits
इससे इम्यून मेटाबोलिज़्म को मज़बूती मिलती है चित्र- अडोेबी स्टॉक

यह मेटाबोलिज्म को तेज करता है, जिससे शरीर से फैट जलने की प्रक्रिया बढ़ जाती है। इसके अलावा, एलोवेरा जूस शरीर के अंदर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, जिससे आपकी डिटॉक्स प्रक्रिया बेहतर होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

  1. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है

एलोवेरा जूस में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जैसे विटामिन C, E, और जिंक, जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। ये तत्व शरीर की संक्रमणों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं और शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। अगर आपको बार-बार सर्दी, खांसी या फ्लू जैसी समस्याएं होती हैं, तो एलोवेरा जूस को अपनी दिनचर्या में शामिल करना एक अच्छा विचार हो सकता है।

  1. डिटॉक्सिफिकेशन 

एलोवेरा जूस शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह शरीर के अंदर के सिस्टम को साफ करता है और ताजगी प्रदान करता है। रोजाना एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe)

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

 पीने से आपको शरीर में ताजगी महसूस होती है और आपकी त्वचा पर भी निखार आता है।

  1. हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा

एलोवेरा जूस हृदय स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है और ब्लड प्रेशर को भी सही रखता है। इसके अलावा, यह (aloe vera juice recipe) रक्त प्रवाह को भी बेहतर बनाता है, जिससे हृदय और धमनियों के लिए यह फायदेमंद होता है।

  1. डायबिटीज के मरीजों के लिए 

एलोवेरा जूस को मधुमेह (Diabetes) के मरीजों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। यह खून में सुगर के स्तर को नियंत्रित करता है और शरीर में इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाता है। हालांकि, इस पर ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा।

एलोवेरा जूस घर पर कैसे बनाएं? (aloe vera juice recipe)

  1. एलोवेरा पत्ता लें

    सबसे पहले आपको ताजे एलोवेरा का पत्ता लेना होगा। ध्यान रखें कि आप ताजे और बिना रसायन के एलोवेरा का ही इस्तेमाल करें।

  2. एलोवेरा का गूदा निकालें

    एलोवेरा पत्ते को अच्छे से धो लें और फिर उसके किनारों को काटकर गूदा निकालें। एलोवेरा के गूदे को निकालते समय ध्यान रखें कि आप सिर्फ गूदे का हिस्सा ही लें, क्योंकि एलोवेरा के बाहर का हरा भाग कसैला होता है, जो नुकसानदेह हो सकता है। गूदे को एक कटोरी में निकाल लें।

  3. गूदा मिक्सी में डालें

    अब एलोवेरा का गूदा मिक्सी में डालें। इसके साथ 200-250 मिलीलीटर पानी डालें। आप चाहें तो इसमें शहद भी डाल सकते हैं ताकि जूस का स्वाद थोड़ा मीठा हो जाए। अगर आपको ताजगी चाहिए तो नींबू का रस भी डाल सकते हैं।

  4. मिक्स करें (aloe vera juice recipe)

    सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। जब तक यह एक स्मूद जूस में ना बदल जाए, तब तक मिक्स करते रहें। यह आपके स्वाद के अनुसार गाढ़ा या पतला हो सकता है।
    अगर आप जूस को और ज्यादा स्मूथ चाहते हैं, तो इसे एक छलनी से छान सकते हैं ताकि गूदा और छोटे हिस्से जूस से बाहर निकल जाएं।

    कितना और कब पिएं? (aloe vera juice recipe)

आपको इसे 30 से 50 मिलीलीटर तक ही लेना चाहिए। ज्यादा न पिएं क्योंकि यह ज्यादा मात्रा में नुकसान भी कर सकता है। इसे सुबह खाली पेट या खाने के बाद पिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं विटामिन ई और एलोवेरा जेल, चमकने लगेगी त्वचा

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख