क्या आपने कुछ महीने पहले जॉब ज्वाइन की है? क्या जॉब के कुछ महीनो के बाद से आपका वजन बढ़ रहा है? क्या आपके जींस की कमर टाइट होने लगी है? आप सोच रही होंगी ऐसे सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं, आपको बताएं कि जॉब के बाद ज्यादातर लोग इन चीजों का सामना करते हैं। हम अपने दिन का एक लंबा समय अपनी ऑफिस की कुर्सी पर बिताते हैं। लंबे समय तक बैठे रहने से कई सारी समस्याएं बढ़ जाती हैं, खासकर शरीर के निचले हिस्से में फैट काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसे ऑफिस चेयर बट (office chair butt) भी कहा जाता है।
हेल्थ शॉट्स ने इसे अधिक गंभीरता से समझने के लिए यश फिटनेस के फाउंडर और फिटनेस कोच यश अग्रवाल से बात की। तो चलिए जानते हैं, इस विषय पर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट।
“ऑफिस चेयर बट” एक बोलचाल का शब्द है, जो लंबे समय तक बैठने के कारण ग्लूटियल मसल्स की बनावट और स्वास्थ्य में होने वाले परिवर्तनों का वर्णन करता है। विशेष रूप से ऑफिस में लंबे समय तक बैठने के कारण होने वाले बदलाव को दर्शाता है।
1.इससे ग्लूट मांसपेशियों की सक्रियता कम हो जाती है, जिससे मांसपेशियां कमजोर हो सकती है।
2.समय के साथ, कम उपयोग होने के कारण ग्लूट कमजोर हो सकते हैं।
3.लंबे समय तक बैठने से पेल्विक झुकाव हो सकता है, जिससे ग्लूट सपाट या कम टोन्ड दिखाई दे सकते है।
4.बैठने का गलत पोस्चर मांसपेशियों में असंतुलन पैदा कर सकता है, जो ग्लूट के आकार और कार्य को प्रभावित करती हैं।
5.लंबे समय तक बैठे रहने से ग्लूट्स में ब्लड फ्लो में रुकावट पैदा हो सकता है, जिससे असुविधा और संभावित मांसपेशियों में अकड़न आ सकती है।
6.लंबे समय तक स्थिर बैठे रहने से मेटाबॉलिज्म रेट में कमी और लो एक्टिविटी लेवल के कारण ग्लूट्स के आसपास फैट स्टोर हो सकता है।
7.कमजोर ग्लूट्स बॉडी स्टेबिलिटी को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे पीठ के निचले हिस्से में दर्द और आपकी पोस्चर खराब हो सकती है।
8.कमजोर ग्लूट्स चोट लगने के जोखिम को बढ़ा सकती है, खासकर पीठ के निचले हिस्से और घुटनों में।
9.लंबे समय तक बैठे रहने से कूल्हे के क्षेत्र में लचीलापन और गतिशीलता कम हो सकती है, जिससे मूवमेंट की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
रक्त प्रवाह को बढ़ावा देने और मांसपेशियों की अकड़न को कम करने के लिए हर 30-60 मिनट में खड़े होकर इधर-उधर घूमें। लगातार लंबे समय तक बैठने से नुकसान बढ़ सकता है, इसलिए 5 से 10 मिनट का गैप लेती रहे।
यह भी पढ़ें : पेट के निचले हिस्से की चर्बी कम करने में ये 5 एक्सरसाइज़ करेंगी आपकी मदद, पहले जानिए इसके कारण
लंबे समय तक बैठने के प्रभाव को कम करने के लिए हिप फ्लेक्सर्स और ग्लूट्स के लिए स्ट्रेचिंग व्यायाम को शामिल करें। काम के बीच में ब्रेक ले और कुछ देर बॉडी को स्ट्रेच करें, खासकर अपने पैर और कमर के हिस्सों को। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और ऑफिस चेयर बट का खतरा कम हो जाता है।
ग्लूट मांसपेशियों को मज़बूत करने के लिए अपने रूटीन में स्क्वाट, लंज और ब्रिज जैसे व्यायाम शामिल करें। इसके साथ ही ग्लूट्स को चैलेंज करने और मांसपेशियों को टोन करने के लिए लिए वेट या रेजिस्टेंस बैंड का उपयोग करें।
एक एर्गोनोमिक कुर्सी का उपयोग करें जो उचित मुद्रा का समर्थन करती है और ग्लूट्स पर तनाव को कम करती हो। एडजस्टेबल डेस्क: पूरे दिन बैठने और खड़े होने के बीच बारी-बारी से खड़े होने के लिए एक स्टैंडिंग डेस्क का उपयोग करने पर विचार करें। इस प्रकार आप बॉडी मूवमेंट कर पाएंगी और लंबे समय तक बैठने की समस्या हल हो जाएगी।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइन कारकों को आजमाने से आपके ग्लूट्स और समग्र स्वास्थ्य को लंबे समय तक बैठने के नकारात्मक प्रभावों का मुकाबला करने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : वजन घटाने के लिए कम खा रहे हैं, तो जानिए क्या हो सकते हैं इसके नुकसान