scorecardresearch

ब्लोटिंग हर समय परेशान करती रहती है, तो ये 7 फूड्स हैं आपके लिए जरूरी

कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, नमकीन खाद्य पदार्थ और डेयरी उत्पादों से ब्लोटिंग की समस्या बढ़ने लगती है। इससे इरिटेबल वावेल सिंड्रोम या कांस्टिपेशन का भी सामना करना पड़ता है। अत्यधिक गैस के चलते दर्द, ब्लोटिंग, बार बार डकार आना या चलते में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Updated On: 12 Apr 2025, 04:29 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Bloating kaise badhti hai
स्मॉल इंटेस्टाइन में फ्रुक्टोज और सुक्रोज शुगर्स के ब्रेकडाउन के लिए एंजाइम नहीं पाए जाते हैं। इससे ये शुगर्स लार्ज इंटेस्टाइन में ज्यों की त्यों पहुचंकर हाइड्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसें पैदा करते है। चित्र : अडोबी स्टॉक

ज्यादा तला भुना और स्पाइसी फूड खाने के बाद अक्सर पेट फूलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा खाने के बाद पानी पीना, ओवरइटिंग और पीरियड्स के दौरान भी ब्लोटिंग बढ़ने लगती है। इससे राहत पाने के लिए जहां लाइफस्टाइल में किए गए बदलाव फायदेमंद साबित होते हैं, तो कुछ फूड्स की मदद से भी इस समस्या को हल किया जा सकता है। जानते हैं वो कौन से फूड्स है, जिनके सेवन से ब्लोटिंग की समस्या होगी हल। (Foods to reduce bloating)

पेट क्यों फूलता है? (Pet kyu fulta hai)

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि जब गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में हवा या गैस भर जाती है, तो पेट फूला हुआ नज़र आता है। अत्यधिक गैस के चलते दर्द, ब्लोटिंग, बार बार डकार आना या चलते में परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं में पीरियड्स, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम, गर्भावस्था और रजोनिवृत्ति के दौरान हार्मोनल परिवर्तन इस समस्या को बढ़ा देते हैं। वहीं कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, नमकीन खाद्य पदार्थ और डेयरी उत्पादों से भी ब्लोटिंग की समस्या बढ़ने लगती है। इससे इरिटेबल वावेल सिंड्रोम या कांस्टिपेशन का भी सामना करना पड़ता है।

Bloating ka karan
अत्यधिक गैस के चलते दर्द, ब्लोटिंग, बार बार डकार आना या चलते में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पेट फूलने की समस्या का उपचार हैं ये 7 फूड्स (7 foods to reduce bloating)

1. अदरक है फायदेमंद

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक का सेवन (Foods to reduce bloating) करने से पेट में बढ़ने वाली गैस की समस्या को हल किया जा सकता है। इसे पानी में उबालकर पीने या चबाने से डाइजेस्टिव जूसिज़ का स्त्राव बढ़ जाता है, जिससे पाचन में मदद मिलती है। इसमें मौजूद जिंजरोल कंपाउड से मसल्स रिलैक्स हो जाते हैं, जिससे सूजन और गैस कम होती है।

2. सौंफ़ से बूस्ट होगा डायजेशन

सौंफ़ का सेवन करने से डाइजेस्टिव जूसिज़ का उत्पादन बढ़ने लगता है, जिससे भोजन को पचाने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद ऐंठनरोधी गुण ब्लोटिंग को कम करके पाचनतंत्र को उचित बनाए रखते है। इसे खाने के बाद चीनी के साथ मिलाकर खाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा खाली पेट सौंफ (Foods to reduce bloating) का पानी पीने और इसे चाय में उबालकर पीने से भी फायदा मिलता है।

3. नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीएं

पाचन को उत्तेजित करके ब्लोटिंग को कम करने के लिए नींबू का रस फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड भोजन को पचाने से लेकर उसके अवशोषण में मददगार साबित होता है, जिससे ब्लोटिंग की समस्या हल होने लगती है। नींबू का रस (Foods to reduce bloating) खाली पेट पानी में मिलाकर पीने से फायदा मिलता है।

lemon water se wajan ghatta hai.
नींबू का रस खाली पेट पानी में मिलाकर पीने से फायदा मिलता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. पुदीने की पत्तियों का करें सेवन

पुदीने (Foods to reduce bloating) में कूलिंग और सूदिंग प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जिससे पाचन तंत्र उत्तेजित होता है। इसकी मदद से सूजन और गैस को कम करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद कार्मिनेटिव और एंटीस्पास्मोडिक गुण पेट फूलने और गैस से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

5. दही खाएं

इसमें मौजूद प्रोबायोटिक गुण गट बैक्टीरिया को बैलेंस करके डाइजेशन में सुधार लेकर आते है, जिससे पाचनतंत्र सुचारू रहता है और ब्लोटिंग को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोटेशियम की मात्रा शरीर में सोडियम की अधिक मात्रा को डिटॉक्स करने में मदद करती है। ये पाचन में सुधार लाने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

6. खीरा

खीरे (Foods to reduce bloating) में पानी की मात्रा अधिक होती है, जब कि सोडियम की मात्रा कम होती है। इससे शरीर में वॉटर रिटेंशन की समस्या दूर होती है, जिससे ब्लोटिंग का जोखिम कम हो जाता है। इससे शरीर में निर्जलीकरण के खतरे से भी बचा जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स पेट दर्द और डायरिया के जोखिम को कम कर देते हैं।

kheera poore shareer ke liye faydemand hai.
खीरे के सेवन से शरीर को वॉटर कंटेंट की प्राप्ति होती है और शरीर को वेटलॉस में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

7. अनानास

आहार में अनानास (Foods to reduce bloating) को शामिल करने से शरीर को में ब्रोमेलैन की प्राप्ति होती है। ये एंजाइम प्रोटीन को तोड़ने और पाचन में सहायता करने में मदद करता है, जिससे सूजन कम होती है। इसका सेवन शरीर को फायदा पहुंचाता है। इससे गट इंफ्लामेशन को भी कम किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख