scorecardresearch

गर्मियों की छुट्टियां लेकर आती हैं फैमिली ट्रिप का मौसम, जानिए यात्रा के दौरान आप सभी कैसे रह सकते हैं स्वस्थ

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी है और अब आप घुमने का प्लान कर रहें है, लेकिन इस गर्मी के मौसम में घुमने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
Updated On: 29 May 2023, 06:53 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Heart health ke liye travelling hai zaruri
डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए अपनी यात्रा के दौरान खूब पानी पीएं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

गर्मियों में मौसम में घुमने का प्लान कर रहें है, क्योंकि बच्चों का समर वैकशन हो चुकी है। इस मौसम में घुमने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि सूरज इस समय सिर पर ही राज कर रहा है ऐसे में अगर बिना सावधानी के घर से बाहर निकला गया तो ये हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकता है।

गर्मियों के मैसम में ट्रेवलिंग पर जाने में मजा तो आता है लेकिन कई लोगों को उल्टी, जी मिचलना, पेट खराब, चक्कर आना जैसी समस्या भी हो जाती है। ये सब चीजें इसलिए होती है क्योकि हम ट्रेवलिंग की तैयारी पहले से नही करते है और उचित सावधानियों के बिना ही ट्रेवलिंग करते है।

इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात की न्यूट्रिनिस्ट और अनुशासन की फाउडर अमिता मिश्रा से। अमिता मिश्रा बताती है कि गर्मियों में यात्रा करते समय, ऊर्जावान, हाइड्रेटेड और स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार और पोषण को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है।

गर्मियों में ट्रेवलिंग के दौरन किन बातों का रखे ध्यान

हाइड्रेटेड रहें

अमिता मिश्रा के अनुसार डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए अपनी यात्रा के दौरान खूब पानी पीएं। रीयूज़ेबल पानी की बोतल साथ रखें और जब भी संभव हो इसे फिर से भरें। शक्कर युक्त पेय और शराब के अत्यधिक सेवन से बचें, क्योंकि ये डिहाइड्रेशन में योगदान कर सकते हैं।

traveling pr kya khaye
ताजे फल, कटी हुई सब्जियां, नट्स, सीड्स, ग्रेनोला बार या ट्रेल मिक्स जैसे पौष्टिक स्नैक्स पैक करें।

हेल्दी स्नैक्स पैक करें

अमिता मिश्रा बताती है कि अस्वास्थ्यकर हवाई अड्डे या सड़क के किनारे के भोजन के विकल्पों पर निर्भर रहने के बजाय, ताजे फल, कटी हुई सब्जियां, नट्स, सीड्स, ग्रेनोला बार या ट्रेल मिक्स जैसे पौष्टिक स्नैक्स पैक करें। ये आपको आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करेंगे और अस्वास्थ्यकर प्रलोभनों से बचने में आपकी मदद करेंगे।

संतुलित भोजन का चयन करें

अमिता मिश्रा के अनुसार बाहर भोजन करते समय या स्थानीय रेस्तरां में भोजन करते समय, संतुलित भोजन का लक्ष्य रखें जिसमें प्रोटीन, साबुत अनाज और बहुत सारी सब्जियां शामिल हों। तले हुए खाद्य पदार्थों के बजाय ग्रिल्ड या बेक्ड विकल्प चुनें, और हल्की ड्रेसिंग या सॉस चुनें।

ताजे फल और सब्जियां शामिल करें

अपनी यात्रा के दौरान उपलब्ध मौसमी फलों और सब्जियों का लाभ उठाएं। वे न केवल ताज़ा हैं बल्कि आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भी प्रदान करते हैं। क्षेत्र के जायके का अनुभव करने के लिए स्थानीय बाजारों या सड़क विक्रेताओं से फल वा सब्जियां ले सकते है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
अपनी यात्रा के दौरान उपलब्ध मौसमी फलों और सब्जियों का लाभ उठाएं।

भाग के आकार का ध्यान रखें

स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेते समय, भाग के आकार का ध्यान रखें। छुट्टी के समय बहुत ज्यादा खाना आसान है। अपने शरीर की भूख और परिपूर्णता के संकेतों को सुनें, और ज़्यादा खाने से बचें। हिस्से के आकार को नियंत्रित करने के लिए छोटी प्लेटों का विकल्प चुनें या अपने यात्रा के साथियों के साथ भोजन साझा करें।

सक्रिय रहें

अपने यात्रा कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करें। खेलें, पैदल ही आसपास का पता लगाएं, या बाहरी गतिविधियों में संलग्न हों। सक्रिय रहने से कैलोरी जलाने में मदद मिलेगी, आपके चयापचय को बढ़ावा मिलेगा और समग्र कल्याण में योगदान मिलेगा।

आगे की योजना बनाएं

यदि आपको कोई ऐसा समस्या है जिसमें आप कुछ नहीं खा सकते है या एलर्जी है, तो पहले से रेस्तरां या भोजनालयों पर शोध करें। इससे आप कुछ भी अस्वस्थकर खाने से बच सकेंगे।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख