लॉग इन

हर रोज़ नहाने से लेकर ढीली पैंट्स तक, जानिए गर्मियों में कैसे रखना चाहिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन का ख्याल

गर्मी और पसीना पीरियड के दिनों में आपके लिए समस्याएं बढ़ा सकते हैं। इसलिए विशेषज्ञ इस दिनों में अपने आप को साफ और सूखा रखने की जरूरत पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हैं। यहां हम इस खास दिवस और मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं।
गर्मी के कारण पीरियड्स लंबे समय तक या अधिक बार हो सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 26 Jul 2023, 12:57 pm IST
ऐप खोलें

गर्मी में कई तरह की दिक्कत बढ़ जाती है। मौसम का प्रभाव पीरियड पर भी पड़ता है। भारत के गांवों की अधिसंख्य आबादी आज भी पीरियड होने पर स्नान नहीं करती है। यह मेंस्ट्रूअल हाइजीन के हिसाब से स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्मी के मौसम में स्वच्छता का ख्याल रखना और अधिक जरूरी है। मेंस्ट्रूअल हाइजीन के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए ही हर वर्ष मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे यानी माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।

मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक की डायरेक्टर और क्लाउड नाइन हॉस्पिटल में सीनियर गायनेकोलोजिस्ट डॉ. रितु सेठी से हमारी बात हुई।

मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे या माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 

दुनिया भर में लाखों महिलाओं और लड़कियों को पीरियड होने के कारण स्टिग्मा झेलना पड़ता है। उन्हें 5 दिनों के लिए समाज से बाहर रहना पड़ता है। उनके साथ भेदभाव किया जाता है। उन्हें गंदे वातावरण और स्वच्छता का पालन नहीं करने के लिए मजबूर किया जाता है। इन सभी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के लिए दुनिया भर में 28 मई को मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे मनाया जाता है। मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे 2023 या माहवारी स्वच्छता दिवस की थीम है- मेंस्ट्रूअल हाइजीन समस्या के प्रति हम सभी समर्पित (#WeAreCommitted) हैं।

टीनएज गर्ल और पेरी मेनोपॉज वीमेन अधिक प्रभावित

डॉ. रितु कहती हैं, ‘जब मौसम गर्म और उमस भरा होता है, तो अधिकांश महिलाओं को मासिक धर्म में बदलाव का अनुभव हो सकता है। पीरियड मौसमी बदलाव से संबंधित होता है। गर्मी के कारण पीरियड्स लंबे समय तक या अधिक बार हो सकते हैं। टीनएज गर्ल और पेरी मेनोपॉज वुमेन को अधिक परेशानी हो सकती है। इस दौरान हार्मोन असंतुलित होते हैं।’

गर्मी में क्यों जरूरी है मेंस्ट्रुअल हाइजीन

डॉ. रितु के अनुसार, माहवारी स्वच्छता न अपनाए जाने पर जीवाणु संक्रमण, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, खुजली, जलन, यीस्ट इंफेक्शन का खतरा अधिक हो सकता है। योनि में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया स्वच्छता का पालन करने पर ही निश्चित पीएच संतुलन बनाए रख पाते हैं। हानिकारक बैक्टीरिया के विकास से बचने के लिए बैलेंस पीएच स्तर बनाए रखना जरूरी है।

 मेंस्ट्रूअल हाइजीन बरकरार रखने के लिए जरूरी हैं 8 टिप्स

1. हाइड्रेटेड रहें 

डॉ. रितु कहती हैं, ‘विशेष रूप से गर्मी के दौरान ढेर सारे पानी से हाइड्रेटेड रहने की जरूरत होती है। शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और शरीर के पीएच संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना जरूरी है। ताजा जामुन (Indian Jackfruit) और स्वादिष्ट हर्बल पानी भी जरूर पियें।’

2. पैंट और पैंटी कॉटन की हों 

गर्मी के मौसम में कॉटन अंडरगारमेंट्स खासकर कॉटन पैंटी पहनना जरूरी है। कॉटन बॉटम वियर भी गर्मी के दौरान आरामदायक होते हैं। कॉटन में हवा आसानी से आ-जा सकती है। यह स्किन को साफ और सूखा रखने में मदद करता है। इस दौरान आर्टिफिशियल धागों से तैयार कपड़े और अंडरगारमेंट्स नहीं पहनें। इससे बैक्टीरिया ग्रो हो सकता है। स्किन में खुजली और जलन हो सकती है।

3. साफ और सूती तौलिये का इस्तेमाल करें 

कॉटन तौलिये का उपयोग करें। कभी-भी दूसरे लोगों का इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा इस्तेमाल नहीं करें। पतले तौलिये का उपयोग करें। इसे साफ़ करना और सुखाना दोनों आसान होता है। अपना यूज किया हुआ तौलिया किसी और के साथ साझा न करें। बेहतर स्वच्छता के लिए अपने तौलिये को हर दिन साफ़ करें।

4. योनि की सफाई है जरूरी 

नहाते समय योनि को रोजाना साफ़ और ताज़े पानी से धोएं। गर्म पानी का प्रयोग नहीं करें। किसी भी प्रकार के सुगन्धित साबुन का प्रयोग नहीं करें। योनि के बैलेंस पीएच को बनाए रखने के लिए रासायनिक मुक्त, साबुन मुक्त सफाई का चयन करें। जिम, तैराकी या कोई खेल खेलने के बाद हमेशा अपने इंटिमेट रीजन को धो लेना चाहिए। उसे थपथपा कर सुखा भी लेना चाहिए।

5 एंटीबैक्टीरियल सैनिटरी नैपकिन 

पीरियड के दौरान कम्फर्टेबल एंटीबैक्टीरिया सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए। पीरियड हाइजीन के लिए हर 3-4 घंटे पर पैड बदल लेना चाहिए। अच्छी क्वालिटी की पीरियड पैंटी का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि बैक्टीरिया ग्रो नहीं करे। इंटिमेट एरिया के हेयर (Pubic Hair) को भी शेव और साफ़ रखें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
पीरियड के दौरान कम्फर्टेबल एंटीबैक्टीरिया सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टोक

प्यूबिक हेयर में खराब बैक्टीरिया और पैथोजेन पनप सकते हैं। इससे यीस्ट इन्फेक्शन और यूटीआई से बचाव हो सकता है।

6 टाइट कपड़ न पहनें 

गर्मी में टाइट और फिटिंग के कपड़े पहनने पर पसीना आ सकता है। अत्यधिक पसीना और शरीर की गर्मी से योनि क्षेत्र के पास खुजली और चकत्ते हो सकते (Menstrual Hygiene Day) हैं। गर्मी के महीनों में कॉटन के आरामदायक ड्रेस पहनें। माहवारी स्वच्छता दिवस (Menstrual Hygiene Day) पर इसके बारे में जरूर जानकारी हासिल करें।

7  चाय कॉफी का सेवन कम करें

एसिडिटी बढाने वाले आहार चाय, कॉफी, खट्टी चीजों को इग्नोर करें। ये पीएच असंतुलन और अंतरंग क्षेत्र में दुर्गंध पैदा कर सकते हैं। फर्मेंटेड खाद्य पदार्थ जैसे दही, खमीरे, खट्टी गोभी, सिरके के अचार आदि का सेवन बढ़ा दें।

एसिडिटी बढाने वाले आहार चाय, कॉफी, खट्टी चीजों को इग्नोर करें। चित्र : शटर स्टॉक

8 पीरियड में स्नान जरूर करें

असल में पीरियड के दौरान स्नान करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे थकान, दर्द के स्तर में कमी आती है। इससे मूड भी बेहतर होता है। गुनगुने पानी से स्नान पीरियड क्रेम्प्स को कम करता है। पीरियड साइकिल के दौरान किसी भी दिन बालों को धोना भी पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें :- Nesting instinct : एक मां जन्म देने से पहले ही करने लगती है खुद को बच्चे के लिए तैयार, जानिए क्या है नेस्टिंग इंस्टिंक्ट

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख