scorecardresearch

20 करोड़ लोग हैं आंखों की बीमारियों से परेशान, 5 टिप्स जो आपकी आंखों की रोशनी बनाए रख सकते हैं

भारत मे तकरीबन 4 करोड़ लोग अपनी आंखों से देख नहीं सकते और 20 करोड़ से ज्यादा लोग आंखों की किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में आंखों का ध्यान रखना और ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि हम जानते हैं कि आंखों के कमजोर होने की सूरत में स्थिति बिगड़ती ही जाएगी।
Published On: 27 Mar 2025, 06:30 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
eyesight lagatar kamzor ho rahi hai toh kuchh chizo ka dhyan rakhna hoga
नींद की कमी के कारण आंखों का सूखना, खुजली होना, लाल होना जैसी समस्या को पैदा हो सकती हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • आंखें खराब होने के लक्षण 
  • खराब आंखों का इलाज 
  • आंखें खराब होने से बचाने के उपाय 
  • स्वस्थ आंखों के लिए घरेलू उपाय 

बढ़ता प्रदूषण, मोबाइल और कम्यूटर के लगातार बढ़ते इस्तेमाल के कारण हमारी आंखें कमजोर हो रही हैं। शोध बताते हैं कि भारत में 4 करोड़ लोग देख नहीं सकते और 20 करोड़ से ज्यादा लोग किसी न किसी तरह की आंखों की समस्या का सामना कर रहे हैं। अगर आप भी इन लोगों में शामिल नहीं होना चाहते, तो आपको आज ही से अपनी आंखों पर ध्यान देना होगा। आई सर्जन डॉक्टर दीपेश मौर्या बता रहे हैं आंखों (Eyesight improvement) की रोशनी बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी उपाय। 

आंखें ख़राब होने के लक्षण (Symptoms of poor Eyesight)

  1. अगर आपको आपकी आंखों से चीजें धुंधली दिखने लगें तो ये खतरा आपकी आंखों के खराब होने का ही लक्षण है।
  2. कई बार आपको एक ही चीज़ दो दो दिखने लगे तो समझिए आपकी आंखे कमज़ोर हो रही हैं।
  3. जब आंखों में जलन या दर्द जैसा कुछ महसूस हो तो ये भी आंखें कमज़ोर होने का लक्षण है।
  4. कई बार आंखे अपने आप लाल हो जाती हैं।।नॉर्मल केसेस में तो ये ठीक हो जाता है लेकिन अगर दो हफ़्तों तक ये नहीं ठीक हुआ तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए इन चीजों पर देना चाहिए ध्यान (Tips to improve eyesight)

1.स्वस्थ खाना (Healthy Food)

आंखों की देखभाल (eyesight improvement tips) को उनको साफ करने तक महदूद मत करिए। शरीर के किसी भी बॉडी पार्ट की तरह उन्हें भी हमारे खाने के माध्यम से ही सही पोषण की आवश्यकता होती है। अब इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए और सी और जिंक जैसे एलिमेंट्स होते हैं जो आंखों को मजबूत बनाते हैं। तो मछली, ब्रोकोली, गाजर, फलियां, पालक, पत्तेदार सब्जियां, नट्स और खट्टे फल अपने खाने में शामिल कर के आप अपनी आंखों को मजबूत रख सकते हैं। 

2.कम्प्यूटर स्क्रीन से ब्रेक (Take breaks from Screen)

बदले दौर में आंखे खराब होने की बड़ी वजह स्क्रीन है। अधिकांश लोग कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम (सीवीएस) की वजह आंखों से कम दिखने की शिकायत करते हैं। अब अगर आपको सीवीएस है तो आपकी आंखों में सूखापन, तनाव और थकान होगी। आंखे ठीक रखने की टिप्स (eyesight improvement) में से ये बहुत जरूरी सुझाव है। 

Computer screen se break lete rahein
कंप्यूटर स्क्रीन से ब्रेक लेते रहें। चित्र: शटरस्टॉक

आई सर्जन डॉक्टर दीपेश मौर्या के मुताबिक यह एक ज़रूरी काम है लेकिन लोग इसे अक्सर अवॉयड करते हैं कि कम्प्यूटर स्क्रीन से हर बीस मिनट में एक बार ब्रेक ज़रूर लें। यकीन करिए ये आपके आंखों के स्वास्थ्य के लिये बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा स्क्रीन से मिले सूखेपन को आप कुछ आय ड्रॉप्स की मदद से भी कम मर सकते हैं। 

एक बात और, अगर स्क्रीन पर काम करना आपकी मजबूरी है तो आपको ब्लू रे वाले चश्मे पहन कर ही काम करना चाहिए क्योंकि हमारी आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली उस गड़बड़ रौशनी से बचाते हैं जो हमारी आंखों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं।

3. हाइड्रेटेड रहिए (Stay Hydrated)

पर्याप्त मात्रा में पानी ना पीना भी आपके आंखों में सूखेपन का कारण है जिससे आपकी आंखें ख़राब हो सकती हैं। इसलिए (Eyesight improvement) पानी पीते रहिए, खासकर जाड़े में जब लोग ठंड के डर से पानी पीना कम कर देते हैं, हमारी आंखे उस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं।

4.पर्याप्त रोशनी में करें काम (Ensure Enough light for Work)

कई बार लोग लोग अलग अलग परिस्थितियों में घरवालों की सुविधा देखते हुए काम करते वक्त रात में कम रौशनी का इस्तेमाल करते हैं ताकि और लोग डिस्टर्ब न हों। कोई डिस्टर्ब नहीं होगा लेकिन आपकी आंखें ज़रूर डिस्टर्ब होंगी। कम रौशनी में काम करने से आंखों के ऊपर दबाव बढ़ जाता है और ऐसा लगातार करने से आंखें खराब हो सकती हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5. धूप में सनग्लासेस पहनें (Wear Sunglasses outdoor)

यह कोई ज़रूरी नही है कि केवल गर्मियों के लिए सनग्लास का इस्तेमाल किया जाए। सनग्लासेस का मतलब वे चश्मे जो आपकी आंखों को धूप से बचाएंगे और धूप सर्दियों में भी होती है। 

SUN GLASSES
हमेशा धूप का चश्मा पहनें जब आप बाहर हों और सूरज चमक रहा हो। चित्र पिक्साबे

यह भ्रम मिटा दें कि केवल गर्मियों में ही सनग्लासेस पहनने हैं। सनग्लासेस हर उस मौसम में पहनिए जब बाहर धूप हो। ये आपकी आंखों को स्वस्थ रखने में आपकी मदद करेगा।

आखें खराब नहीं करनी तो इन चीजों से करें परहेज (Things to avoid for better eyesight)

  1. स्मोकिंग और शराब आंखों को भयानक तौर पर नुकसान पहुंचाती हैं।।इनकी वजह से आंखों का ड्राइनेस भी बढ़ता है। इसलिए अपनी आंखों की उम्र लंबी करना चाहते हैं तो इन्हें छोड़ दें।
  2. आंखों को बार बार छूने से बचना चाहिए। गंदे हाथो की वजह से आंखों में इंफेक्शन हो सकता है।
  3. अगर कॉस्मेटिक का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हों उसे चेहरे पर बहुत सावधानी से लगाएं।
  4. डॉक्टर से सलाह लिए बगैर कोई भी आय ड्राप अपनी मर्ज़ी से आंखों में ना डालें।

आंखों के केयर करने के ये तरीके फॉलो कर के आप अपनी आंखों की सेहत का ख्याल रख सकते हैं और चश्मे से एक लंबे समय तक की दूरी बनाए रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें – आंखों में सूजन होना हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, जानिए इसके कारण और उपचार

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख