लॉग इन

ये है शुद्ध घी खाने का मौसम, जानिए आप कैसे घर पर ही तैयार कर सकती हैं अपने लिए घी

देसी घी यानी शुद्ध घी को सेहत का खजाना माना जाता है। आयुर्वेद ही नहीं बहुत सारे आहार विशेषज्ञ भी आहार में शुद्ध घी शामिल करने का सुझाव देते हैं। तो क्यों न इसे घर पर ही तैयार किया जाए।
आप भी तैयार कर सकती हैं घर पर देसी घी। चित्र : शटरस्टॉक
ऐप खोलें

आयुर्वेद में शुद्ध घी (Desi ghee) को अमृत कहा गया है। हर रोज सिर्फ एक चम्मच शुद्ध का सेवन आपको बहुत सारे सेहत लाभ देता है। घी में एससीएफए या शॉर्ट-चेन फैटी एसिड होता है, जो कि स्वास्थ्यप्रद वसा में से एक है जिसका आप सेवन कर सकते हैं। ये फैटी एसिड न केवल आपके शरीर में अस्वस्थ वसा को जलाने में मदद करते हैं, बल्कि हृदय और मस्तिष्क के समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देते हैं। पर बाज़ार में मौजूद ज्यादातर घी को लेकर चह चिंता लगी रहती है कि ये शुद्ध होंगे भी या नहीं। शुद्ध घी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, मिलावटी घी खाना सेहत के लिए उतना ही नुकसानदेह है। पर इस फिक्र को छोड़िए क्योंकि हम आपको बता रहे हैं घर पर ही शुद्ध घी तैयार (how to make desi ghee at home) करने का आसान तरीका।

बाज़ार में मौजूद हर ब्रांड के घी के लिए शुद्धता के दावे किए जाते हैं। पर इन दावों की सच्चाई क्या है, हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं। कई बार घी में इस तरह की चीजों की मिलावट की जाती है, जो भले ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न हों, पर आपको उन लाभों से वंचित कर देते हैं, जिनके लिए आप घी का सेवन कर रहे हैं।

ऐसे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप कुछ आसान स्टेप्स के साथ घर पर ही अपने लिए देसी घी तैयार कर लें। तो आइए मलाई से घर पर ही देसी घी बनाने की विधि नोट करें।

आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है घर का घी

1. इसमें हेल्दी फैट है

घी में फैट कम होता है। इसमें स्वस्थ वसा होती है जो इसे शरीर में अच्छा फैट जोड़ती है। घी अन्य प्रकार के वसा की तरह हृदय रोग का कारण नहीं बनता है।

आपकी सेहत के लिए अच्छा है घी. चित्र : शटरस्टॉक

2. पाचन तंत्र में मदद करता है

घी के सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। पुराने समय में हमारे पूर्वज भोजन से पहले एक चम्मच घी खाते थे। यह पेट को लाइन करता है और अल्सर और कैंसर की संभावना को कम करता है।

3. इम्युनिटी को मजबूत करता है

घी ब्यूटिरिक एसिड से भरपूर होता है, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने वाली टी कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करता है। इसलिए हर रोज़ एक चम्मच देसी घी तो ज़रूर खाएं।

जानिए घर पर मलाई से घी बनाने का तरीका (How To Make Desi Ghee at Home)

स्टेप 1 :

सबसे पहले दूध को उबालें और ठंडा होने पर इसकी जो मलाई है उसको इकट्ठा कके अलग रख दें। इसे हर दिन एक अलग कंटेनर में इकट्ठा करती रहें और इसे फ्रीजर में तब तक स्टोर करें जब तक कि यह भर न जाए। आप सप्ताह भर की मलाई इकट्ठी करके अपने लिए घी बना सकती हैं।

स्टेप 2 :

इकट्ठी की हुई मलाई को एक मोटे तले के पैन में डालें और गैस पर गर्म करें। याद रखें कि आंच मध्यम या धीमी रहे।

घी पेट की अनेक समस्यायों में फायदेमंद होता है. चित्र : शटरसट्रॉक

स्टेप 3 :

मलाई में मौजूद दूध-छाछ धीरे-धीरे जलने लगेंगे। इस बीच मलाई को बड़े चम्मच से हिलाती रहें ताकि वह तली पर जले नहीं।

स्टेप 4 :

15 से बीस मिनट में घी ऊपर तैरने लगेगा और मावा नीचे तली में बैठने लगेगा। ध्यान रहे कि अब आपको नीचे बैठे मावे को खुरचना नहीं है। वरना इसकी महक घी में शामिल हो जाएगी और वह स्वाद नहीं लगेगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

स्टेप 5 :

जब लगे कि घी पूरी तरह से उबल कर तैयार हो गया है तो गैस बंद कर दें और उसे थोड़ी देर ठंडा होने दें।

स्टेप 6 :

जब घी थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसे लोहे की मोटी छननी से छानें और किसी कंटेनर में पलट लें। ये आपका होममेड देसी घी बिल्कुल तैयार है। बस दाल या सब्जी में हर दिन एक चम्मच घी डाल कर खाएं। और बस शुद्ध घी के सारे फायदे लें।

यह भी पढ़ें : इन हेल्दी ऑयल फ्री पकौड़ों के साथ लीजिए मानसून का आनंद और फैट को कहें बाय बाय

ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख