इन 5 तरीकों से आप घर पर भी पा सकती हैं ब्लैकहेड्स से छुटकारा, नहीं होगी पार्लर जाने की जरूरत

नाक के ठीक ऊपर दिखने वाले ये ब्लैकहेड्स (Blackheads) आपके लुक को खराब कर रहे हैं, तो हम बता रहे हैं इनसे निजात पाने का दर्द मुक्त तरीका।
aap ghar par hi bina kisi pain ke blackheads remove kar sakti hain
आप घर पर ही बिना किसी दर्द के ब्लैकहेड्स रिमूव कर सकती हैं। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 10 May 2022, 12:00 am IST
  • 128

ब्लैकहेड्स (Blackheads) चेहरे पर बार-बार होने वाली समस्या है। उन्हें बाहर निकालना (Blackheads removal) बहुत दर्द भरा होता है। वे मूल रूप से त्वचा के छिद्र होते हैं, जो मृत त्वचा और तेल से बंद हो जाते हैं। और बदले में दानों का उत्पादन करते हैं। हवा के संपर्क में आने से इन दानों का रंग काला हो जाता है।

इन्हें हानिकारक कॉस्मेटिक तरीकों से हटाने के बजाय आप उनसे प्राकृतिक रूप से और बिना दर्द के छुटकारा पा सकती हैं। जी हां… आपने सही पढ़ा। जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए हम बता रहे हैं कुछ अचूक घरेलू उपाय (How to remove blackheads)। चलिये जानते हैं –

यहां है जिद्दी ब्लैकहेड्स को बिना दर्द के हटाने का तरीका

1 बेकिंग सोडा (Baking Soda)

मुंहासों से लड़ने के अलावा, बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ब्लैकहेड्स रिमूवल के लिए भी किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा यहां आपके काम आ सकता है। चित्र : शटरस्टॉक
बेकिंग सोडा यहां आपके काम आ सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल (Remove blackheads with baking soda)

  • दो बड़े चम्मच पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं, जहां ब्लैकहेड्स हैं।
  • सूखने के बाद इस हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें।
  • बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो ब्लैकहेड्स को जड़ से निकाल देता है।
  • इसके जीवाणुरोधी गुण किसी भी जलन और संक्रमण की संभावना को दूर रखते हैं।

2 ग्रीन टी (Green tea)

ग्रीन टी के फायदों के बारे में आप पहले से ही बहुत कुछ जानती हैं। पर जब इसे चेहरे पर लगाया जाता है, तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अशुद्धियों को दूर करने और ब्लैकहेड्स को साफ करने में मदद करते हैं।

greenn tea se aap blackheads bhi remove karwa sakti hain
ग्रीन टी से आप ब्लैकहेड्स भी रिमूव कर सकती हैं। चित्र: शटरस्टॉक

ब्लैकहेड्स के लिए कैसे करें ग्रीन टी का इस्तेमाल (Remove blackheads with green tea)

  • एक चम्मच सूखी ग्रीन टी लें।
  • आप चाहें तो टी बैग से खोलकर भी ग्रीन टी निकाल सकती हैं।
  • इन सूखी हरी पत्तियों को पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां जिद्दी ब्लैकहेड्स का डेरा है।
  • इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • अंत में गुनगुने पानी से धो लें।
  • ब्लैकहेड्स के बिना आपका चेहरा और भी ज्यादा शाइन करने लगेगा।

3 अंडे की सफेदी (Egg white)

यह सुपर ईजी और इफैक्टिव तरीका है। अंडा अपने बहुत सारे गुणों के कारण आपके ब्यूटी रिजीम का हिस्सा हो सकता है। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में भी यह आपकी मदद कर सकता है।

Egg white blackheads ko bhi remove kar sakti hai
अंडे की सफेदी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में भी मददगार है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अंडे का सफेद भाग रोमछिद्रों को कसने में मदद करता है। सीबम पैदा करने वाले बालों के रोम और ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करता है। शहद त्वचा को गहराई से पोषण देता है।

ब्लैकहेड्स के लिए कैसे करें अंडे की सफेदी का इस्तेमाल (Remove blackheads with Egg white)

  • एक अंडे की सफेदी लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • इन दाेनों को अच्छी तरह मिक्स करें, जिससे एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
  • उंगली या आईसक्रीम स्टिक की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे पूरी तरह सूखने दें।
  • सूखने के बाद इसे पानी से धो लें।
  • अपनी चमकती, ब्लैकहेड्स मुक्त त्वचा को निहारने के लिए तैयार हो जाएं।

4 दालचीनी और नींबू (Cinnamon and Lemon)

नींबू और दालचीनी दोनों ही आपकी रसोई में सौंदर्य के खजाने हैं। इन दोनों का इस्तेमाल आप ब्लैकहेड्स को रोकने और हटाने के लिए भी कर सकती हैं। दालचीनी छिद्रों को कसने और रक्त परिसंचरण में सुधार करने में मदद करती है। नींबू का रस जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर होता है, जो मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से लड़ने में मदद करता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Iss bar dalchini ko nimbu ke sath blackheads ke liye istemal kijiye
दालचीनी को इस बार नींबू के साथ ब्लैकहेड्स हटाने में इस्तेमाल कीजिए। चित्र-शटरस्टॉक

ब्लैकहेड्स रिमूवल के लिए कैसे करें दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल (Remove blackhead with Cinnamon and Lemon)

  • एक चम्मच दालचीनी पाउडर और नींबू के रस को मिलाना शुरू करें।
  • आप इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं।
  • अच्छी तरह मिक्स कर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और सादा पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें – अनचाहे बालों ने खराब कर दिया है लुक, तो विशेषज्ञ से जानिए इन्हें हटाने का सेफ तरीका

  • 128
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख