ब्लैकहेड्स (Blackheads) चेहरे पर बार-बार होने वाली समस्या है। उन्हें बाहर निकालना (Blackheads removal) बहुत दर्द भरा होता है। वे मूल रूप से त्वचा के छिद्र होते हैं, जो मृत त्वचा और तेल से बंद हो जाते हैं। और बदले में दानों का उत्पादन करते हैं। हवा के संपर्क में आने से इन दानों का रंग काला हो जाता है।
इन्हें हानिकारक कॉस्मेटिक तरीकों से हटाने के बजाय आप उनसे प्राकृतिक रूप से और बिना दर्द के छुटकारा पा सकती हैं। जी हां… आपने सही पढ़ा। जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए हम बता रहे हैं कुछ अचूक घरेलू उपाय (How to remove blackheads)। चलिये जानते हैं –
मुंहासों से लड़ने के अलावा, बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ब्लैकहेड्स रिमूवल के लिए भी किया जा सकता है।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल (Remove blackheads with baking soda)
ग्रीन टी के फायदों के बारे में आप पहले से ही बहुत कुछ जानती हैं। पर जब इसे चेहरे पर लगाया जाता है, तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अशुद्धियों को दूर करने और ब्लैकहेड्स को साफ करने में मदद करते हैं।
ब्लैकहेड्स के लिए कैसे करें ग्रीन टी का इस्तेमाल (Remove blackheads with green tea)
यह सुपर ईजी और इफैक्टिव तरीका है। अंडा अपने बहुत सारे गुणों के कारण आपके ब्यूटी रिजीम का हिस्सा हो सकता है। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में भी यह आपकी मदद कर सकता है।
अंडे का सफेद भाग रोमछिद्रों को कसने में मदद करता है। सीबम पैदा करने वाले बालों के रोम और ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करता है। शहद त्वचा को गहराई से पोषण देता है।
ब्लैकहेड्स के लिए कैसे करें अंडे की सफेदी का इस्तेमाल (Remove blackheads with Egg white)
नींबू और दालचीनी दोनों ही आपकी रसोई में सौंदर्य के खजाने हैं। इन दोनों का इस्तेमाल आप ब्लैकहेड्स को रोकने और हटाने के लिए भी कर सकती हैं। दालचीनी छिद्रों को कसने और रक्त परिसंचरण में सुधार करने में मदद करती है। नींबू का रस जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर होता है, जो मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से लड़ने में मदद करता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंब्लैकहेड्स रिमूवल के लिए कैसे करें दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल (Remove blackhead with Cinnamon and Lemon)
यह भी पढ़ें – अनचाहे बालों ने खराब कर दिया है लुक, तो विशेषज्ञ से जानिए इन्हें हटाने का सेफ तरीका