सभी महिलाओं की आइब्रो की रंगत और डेंसिटी अलग-अलग होती है। वहीं कुछ महिलाओं का आइब्रो जरूरत से ज्यादा घना, तो किसी का जरूरत से ज्यादा पतला होता है। चाहे आपकी त्वचा कितनी भी खूबसूरत हो, एक परफेक्ट आइब्रो शेप आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है। इसलिए सभी महिलाएं अपने आइब्रो को लेकर काफी सचेत रहती हैं। आजकल ज्यादातर महिलाएं मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए अपनी आइब्रो को घना और गहरे रंग का बना लेती हैं। परंतु हर रोज इतनी मेहनत करना थोड़ा मुश्किल है।
ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हुए स्थाई रूप से इसकी रंगत को गहरा बना सकती हैं। वही इन घरेलू नुस्खों में किसी प्रकार का केमिकल मौजूद नहीं होता है, ऐसे में इनका इस्तेमाल आइब्रो और आइब्रो के आसपास की त्वचा पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं छोड़ता। तो चलिए जानते हैं, आखिर क्या हैं ये घरेलू नुस्खें (how to make eyebrows darker and thicker), साथ ही जानेंगे किस तरह इन्हें अपने आइब्रो पर अप्लाई करना है।
यह भी पढ़ें : चेहरा ही नहीं, बॉडी स्किन की ड्राईनेस पर ध्यान देना भी है जरूरी, ये 4 टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद
आइब्रो की रंगत को गहरा करने के लिए किचन में मौजूद कॉफी काफी प्रभावी रूप से काम कर सकती है। एक चम्मच कॉफी को 1/2 चम्मच शहद या ऑलिव ऑयल में मिला लें। इस पेस्ट को अपने आइब्रो पर अप्लाई करें, और 20 मिनट तक लगाए रखें। जब यह सुख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। उचित परिणाम के लिए इसे 1 दिन बीच करके अप्लाई करें।
आइब्रो की रंगत को गहरा करने के लिए मेहंदी का घोल तैयार करके इसे अप्लाई कर सकती हैं। इसे अप्लाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि मेहंदी आइब्रो के आसपास की त्वचा पर न लग जाए, अन्यथा त्वचा लाल हो जाएगी और निशान लंबे समय तक बना रहेगा।
निशान को अवॉयड करने के लिए मेहंदी को अप्लाई करते वक्त सावधानी बरतना सबसे जरूरी है। इसके साथ ही आप आसपास की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगा सकती हैं, या फिर टेप का इस्तेमाल करना भी अच्छा विकल्प रहेगा। महीने में एक बार मेहंदी का इस्तेमाल जरूर करें, ऐसा करने से आपकी आइब्रो गहरे रंग के साथ-साथ घनी नजर आएगी।
गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आपके आइब्रो को डार्क और डेन्स बनाए रखने में मदद करेगा। अपने आइब्रो पर इस फूल से बने पेस्ट को अप्लाई करें, फिर इसे 25 से 30 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से आइब्रो को साफ कर लें। उचित परिणाम के लिए हर रोज नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें : आपके टूटते बालों के लिए एक हेल्दी सॉल्यूशन हो सकता है एवोकाडो ऑयल, इन चार प्रभावी तरीकों से करें इस्तेमाल
ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन ए आइब्रो के ग्रोथ को प्रमोट करता हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ई आइब्रो को पर्याप्त नमी प्रदान करती है। वहीं एलोवेरा में मौजूद एंजाइम आइब्रो के बालों को मॉइश्चराइज करते हैं और इसकी रंगत को गहरा और इसे घना बनाते हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल में ऑलिव ऑयल को मिलाकर नियमित रूप से सोने से पहले इसे अपनी आइब्रो पर अप्लाई करें और सुबह सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।
जैसे घने और मजबूत बालों के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल हम अपने बालों पर करते हैं, ठीक उसी प्रकार इसे नियमित रूप से आइब्रो पर इस्तेमाल करने से घनी और गहरे रंग की आइब्रो पाने में मदद मिलेगी। आप रात को ऑफिस से आकर चेहरा साफ करके इसे आइब्रो पर लगा सकती हैं और सोने से पहले इसे साफ कर लें।
प्राकृतिक चीजों का परिणाम मिलने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में यदि आपको फौरन अपने आइब्रो की रंगर को गहरा और इसे घना दिखाना है, तो ऐसे में अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ही आइब्रो पैलेट और आइब्रो पेंसिल की रंग को चुनें। एक सही आइब्रो पेंसिल और आइब्रो पैलेट का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आइब्रो जेल के इस्तेमाल से आइब्रो घना नजर आता है।
यह भी पढ़ें : आपकी स्किन को भी पसंद है चॉकलेट की गुडनेस, वैलेंटाइन वीक में ट्राई करें ये 4 चॉकलेट फेस मास्क
हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें