कॉफी का एक कप आपका दिन बना सकता है। कॉफी के आग्रह के साथ आप किसी अपने से एक प्यारी मुलाकात कर सकती हैं। शाम होते-होते जब आपकी ब्रेन थकान के बोझ तले दबने लगता है, जब कॉफी उसे फिर से फ्रेश महसूस करवाने में मदद करती है। यानी कॉफी वह सब कुछ कर सकती है, जो आप अपने पसंदीदा पेय से चाहते हैं। पर कॉफी के नाम पर आपने कॉफी, पानी, चीनी और दूध का घोल बहुत बार पिया होगा। कई बार तो ये इतना उबाऊ होता है कि आप इसे झेल ही नहीं पाती। इसलिए आपके लिए हम लाए हैं एक ऐसी रेसिपी, जिसके बारे में ज्यादा तौर लोग जानना चाहते हैं, कि भई एक परफेक्ट कॉफी आखिर बनती कैसे है (How to make a perfect coffee)।
इंस्टेंट कॉफी
उबला हुआ पानी
चीनी या ब्राउन शुगर
दूध
मशीन का प्रयोग कॉफी को बीट करने और उसे खूब झागदार बनाने के लिए किया जाता है। पर आप बिना मशीन के भी घर में ही एक परफेक्ट कॉफी जिसे बीटन कॉफी में भी कहा जाता है, तैयार कर सकती हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप पंद्रह मिनट से भी कम समय में अपने लिए परफेक्ट कॉफी का मग तैयार कर सकती हैं। तो फिर तैयार हैं –
सबसे पहले एक मग में आधा चम्मच कॉफी और आधा चम्मच चीनी डालें।
अब इस मग में तीन चम्मच या एक चौथाई कप उबला हुआ पानी डालें।
कॉफी और चीनी को अच्छी तरह से पानी के साथ मिलाएं। झागदार और परफेक्ट कॉफी बनाने के लिए कॉफी और चीनी के मिक्सर को चम्मच से लगातार फेंटती रहें। यह प्रक्रिया तीन से चार मिनट तक जारी रहनी चाहिए। अगर फेंटते-फेंटते आपकी बाजू दुखने लगी है, तो एक मिनट का ब्रेक लें और फिर से फेंटना चालू रखें।
कॉफी को तब तक फेंटती रहें, एक बुलबुलेदार लेयर न तैयार हो जाए। अब तक पानी के साथ मिक्स कॉफी का रंग हल्का हो चुका होगा। अब एक खुले पैन में एक कप दूध उबालें। तेज आंच पर जब दूध अच्छी तरह उबल जाए, तो उसमें झाग आने लगेंगे। अब गैस बंद कर दें। आप चाहें तो इलैक्ट्रिक केतली में भी दूध उबाल सकती हैं।
अब एक ढक्कन वाला कांच का जार लें। इसमें सारा दूध डालें और इसे अच्छी तरह हिलाएं। हिलाने पर जार पर खूब सारे झाग बनने लगेंगे, बिल्कुल वैसे ही जैसे मशीन से कॉफी बनाते वक्त बनते हैं।
बुलबुलों की लेयर से ढका कॉफी मिक्स पहले से ही मग में तैयार है। अब इसमें आधा या एक तिहाई कप दूध डालें और अच्छी तरह कॉफी मिक्स और दूध को मिलाएं।
मिक्स होने के बाद बचा हुआ बाकी दूध भी कॉफी मग में डाल दें। कांच के जार में सबसे अंत में दूध के झाग बच जाएंगे। इन्हें कॉफी मग में सबसे ऊपर डालें और चम्मच से मनचाहा डिजाइन बनाएं।
लीजिए तैयार है मशीन जैसी परफेक्ट कॉफी। बस सिप कीजिए और अपना सारा तनाव और थकान भूल जाइए।
यह भी पढ़ें – वेट लॉस का सबसे आसान तरीका है काले चने का सत्तू, जानिए ये कैसे काम करता है
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।