गर्भपात से बेहतर है परहेज, फीमेल कंडोम कर सकती हैं इसमें आपकी मदद, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

फीमेल कंडोम आपको अपने यौन स्वास्थ्य को नियंत्रित करने की शक्ति देते हैं। और यही सही समय है आप भी इन्हें इस्तेमाल करने के तरीका जानें।
female condom kaise use karein
कभी-कभी कंडोम धोखा भी दे सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 26 Jun 2022, 20:30 pm IST
  • 129

सुरक्षित सेक्स न केवल अनचाहे गर्भ को रोकता है, बल्कि यौन संचारित रोग या एसटीआई से खुद को बचाने में भी आपकी मदद करता है। कंडोम सबसे आसान गर्भनिरोधक है, जिसका उपयोग आप बिना किसी चिंता के कर सकती हैं। मगर ज्यादातर महिलाओं की शिकायत होती है कि उनका पार्टनर कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। ऐसे में हमारी यही सलाह है कि आप जिम्मेदारी संभालें और अपने लिए एक फीमेल कंडोम खरीदें।

जानिए फीमेल कंडोम का उपयोग कैसे करें और यहां तक ​​कि इसे डिस्पोज़ कैसे करें-

स्टेप 1: सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें और पैकेजिंग को खोलें।

स्टेप 2: यदि आपकी योनि सूखी है, तो फ्रिक्शन से बचने के लिए फीमेल कंडोम की बाहरी परत पर लुब्रिकेंट का प्रयोग करें।

स्टेप 3: अब या तो स्क्वाट करें या ऐसी स्थिति में आएं, जो आपको आसानी से कंडोम डालने में मदद करे। सोचें कि आप मेंस्ट्रुअल कप या टैम्पोन डाल रही हैं।

स्टेप 4: अब इनर रिंग को पिंच करें और इसे अपने वेजाइनल ओपनिंग में डालने की कोशिश करें। इसे डालने के लिए अपनी उंगली का प्रयोग करें। आप कंडोम के अंदर अपनी उंगली डाल सकते हैं और उसे अंदर धकेल सकती हैं।

स्टेप 5: कैसे पता करें कि यह पूरी तरह से अंदर है या नहीं? उसके लिए, देखें कि दूसरा सिरा, जिसे आप अपनी योनि के बाहर देख सकती हैं, लगभग आपके योनि के आसपास पहुंच रहा है। आपकी योनि और कंडोम के बीच एक इंच से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए। अगर है तो उसे अंदर धकेलती रहें। इसे लगाने के लिए आप अपने पार्टनर की मदद भी ले सकती हैं।

स्टेप 6: अपनी उंगली बाहर निकालें और अनचाहे गर्भ की चिंता किए बिना अपने साथी के साथ आनंददायक सेक्स का आनंद लें।

female condom
सेफ सेक्स है जरुरी। चित्र: शटरस्‍टॉक

फीमेल कंडोम कैसे निकालें?

स्टेप 1: बस कंडोम के बाहरी छोर को पकड़ें।
स्टेप 2: इसे थोड़ा मोड़ें।
स्टेप 3: और धीरे से बाहर निकालें।

अब इसे अच्छी तरह से डंप करना न भूलें और अपने हाथ फिर से धो लें।

फीमेल कंडोम लगाते समय, बस याद रखें कि आप टैम्पोन कैसे डालती हैं। चिंता न करें, एक बार यह आपके अंदर जाने के बाद आपको कुछ भी महसूस नहीं होगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसे लगाने पर बिल्कुल भी असुविधा नहीं होती है।

डियर लेडीज, यह सिर्फ पुरुष की जिम्मेदारी नहीं है कि वह कंडोम इस्तेमाल करे। आप भी कर सकती हैं और अब आप ट्रिक भी जानती हैं। तो, इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : ये 7 एक्सरसाइज आपकी योनि में नेचुरल कसाव लाने में करेंगी मदद 

  • 129
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख