scorecardresearch

बच्चों को बढ़ने नहीं देते इंटेस्टाइनल वॉर्म, जानिए कैसे करना है इनसे बचाव

बच्चों के पेट मे कीड़े होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में उनका उचित ध्यान रखना जरूरी है। अन्यथा यह बच्चों की कमजोरी का कारण बन सकता है।
Published On: 9 Oct 2022, 05:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
intestinal-worms
बच्चों के पेट मे कीड़े होने पर नजर आते हैं यह लक्षण। चित्र शटरस्टॉक।

बच्चों के पेट में कीड़ा और पिनवॉर्म होने की संभावना काफी ज्यादा होती है और यह एक सामान्य इंटेस्टाइनल इनफेक्शन है। पिनवॉर्म पतला से उजले रंग का 6 से लेकर 13 मिलीमीटर तक लंबा एक कीड़ा होता है। यह कीड़े एक बार मे हजारों अंडे दे सकते है जिज़ वजह से पेट मे इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है। वहीं ऐसे में बच्चे काफी ज्यादा विचलित रहते हैं और कई अन्य परेशानियों का अनुभव भी करते हैं।

यह समस्या खासकर बच्चों को इसलिए अटैक करती है क्योंकि छोटे बच्चे हाइजीन का ख्याल नहीं रख पाते। वहीं आजकल वर्किंग लाइफ और घरेलू कार्य को मैनेज करते हुए कभी कबार मां का ध्यान बच्चों से हट जाता है। उतने ही देर में आपका बच्चा काफी कुछ छू सकता है, जिस वजह से वॉर्म होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, ऐसे में आप कुछ तरीकों को आजमा कर इस समस्या से अपने बच्चे को बचा सकती हैं। तो चलिए आज जानते हैं पेट मे होने वाले वॉर्म से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

worms
बच्चों के कीड़ा बन सकता है बीमारी का कारण। चित्र : शटरस्टॉक

बच्चों के पेट मे कीड़े होने पर नजर आते हैं यह लक्षण

पेट में दर्द
अचानक से वजन में गिरावट आना
चिड़चिड़ापन महसूस होना
जी मचलना और उल्टी आना
दस्त की समस्या
बार बार भूख लगना
अनल एरिया में खुजली होना
एनस में रैशेज और दर्द

आखिर बच्चों के पेट में क्यों होते हैं कीड़े

बच्चों के पेट मे कीड़े होने का सबसे बड़ा कारण कुछ खराब खाध पदार्थ हो सकते हैं। इसके अलावा हाथों से धूल, मिट्टी और गंदगी को छूना और फिर उन्हीं हाथों को मुंह में ले लेने से कीड़े के अंडे पेट मे चले जाते हैं और बच्चों के पेट में वॉर्म इन्फेक्शन का कारण बनते हैं। पालतू जानवरों से भी कीड़े होने की संभावना होती है। हालांकि, यह बहुत कम देखने को मिलता है।

HAND WASH
खाना खाने से पहले हाथ धोएं। चित्र शटरस्टॉक।

यहां जाने किस तरह बच्चों में होने वाली इस समस्या को रोका जा सकता है

1 बच्चों के लिए खाना बनाने से पहले हाथ को अच्छी तरह साफ करना न भूलें। इसके साथ ही बच्चों के खाने से पहले उनके हाथ को अच्छी तरह साफ करना जरूरी है।

2 किसी भी सब्जी और फल को खाने से पहले पानी से अच्छी तरह साफ करना जरूरी है।

3 सब्जी और मीट को पूरी तरह पकाएं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

4 पालतू जानवरों को समय से वॉर्म इंफेस्टेशन करवाएं।

5 बच्चों को नंगे पैर बाहर न निकलने दें। उनके पैर और हाथ के नाखून को छोटा रखें और समय से अंडरवियर को बदले साथ ही गिला अंडरवियर भूलकर भी न पहनाएं।

यह भी पढ़ें :  त्योहारों में वजन बढ़ने से रोकना है, तो आज ही से करें इन 5 वेजिटेबल जूस को डाइट में शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख