हर महिला अपनी स्किन और बालों को लेकर बड़ी कॉन्शियस होती है। जब भी हेयर केयर की बात आती है तो हम सभी जानते हैं कि बालों में तेल लगाना कितना ज़रूरी है। इसलिए, हर कोई बालों में तेल लगाकर ही इन्हें धोना पसंद करता है। मगर क्या कभी आपने नोटिस किया है कि कुछ लोग सर्दी हो या गर्मी बालों में हमेशा एक ही प्रकार के तेल का इस्तेमाल करते हैं और बचपन से वही हेयर केयर रूटीन फॉलो करते हैं।
एक हेयर केयर रूटीन फॉलो करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यदि आपको अपने बालों को स्वास्थ रखना है तो मौसम के हिसाब से चलना ज़रूरी है। मौसम बादल रहा है ऐसे में आपके बालों को भी एक्सट्रा केयर की ज़रूरत होती है। हमेशा एक तरह का तेल इस्तेमाल करने और वही हेयर केयर रूटीन फॉलो करने से हो सकता है कि आपके बालों की ग्रोथ रुक जाए।
इसलिए बदलते मौसम के हिसाब से आपके बालों की केयर करने के लिए हम आपके लिए लाएं हैं – जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil)। कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाला जोजोबा ऑयल त्वचा के साथ – साथ बालों एक लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
जोजोबा ऑयल एक तरह का वैक्स होता है जिसे जोजोबा प्लांट से निकाला जाता है। हालांकि, इसकी कॉन्सिसटेंसी त्वचा के सीबम या तेल जैसी होती है, इसलिए इसे जोजोबा ऑयल के नाम से जाना जाता है। इसमें किसी भी तरह की खुशबू नहीं होती है। यह दक्षिणी पश्चिमी अमेरिका और मैक्सिको के रेगिस्तान में पाया जाता है।
यह एक पॉलीअनसेचुरेटेड (Polyunsaturated) लिक्विड मोम है जिसमें फैटी एसिड और स्ट्रेट-चेन अल्कोहल एस्टर होते हैं। यह एजिंग साइन को कम करता है और किसी भी तरह से फंगल इन्फेक्शन से लड़ता है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार जोजोबा विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है जो बालों को पोषण देता है, इसमें विटामिन C, B, E, कॉपर और जिंक शामिल हैं। इन विटामिन की वजह से यह बालों मजबूती प्रदान करता है। यह बालों के झड़ने को कम कर सकता है और सूखेपन को रोकता है।
जोजोबा ऑयल के अणु सीबम के समान होते हैं, जो आपके बालों को तेल से ढक देता है। इसे अपने स्कैल्प पर लगाने से बाल हाइड्रेट हो सकते हैं। जिससे नमी को लॉक करने में मदद मिलती है, और आपके बाल मुलायम और हेल्दी दिखते हैं।
इस ऑयल को एक हेयर मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बालों के कंडीशनर में भी मिलाया जा सकता है ताकि आपके बाल ड्राइनेस और डैंडरफ से सुरक्षित रह सकें। जोजोबा ऑयल में मौजूद फैटी एसिड न केवल बालों को कंडीशन करते है, बल्कि स्टाइलिंग टूल की हीट से भी बचाते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार जोजोबा ऑयल में पामिटिक एसिड (palmitic acid) और स्टीयरिक एसिड (stearic acid) होता है, जो बालों को प्रोटेक्शन देने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, इस तेल के हाइड्रेटिंग गुण रूसी और स्कैल्प में इचिंग को रोकने में मदद कर सकते हैं।
1. आप कोई भी कोल्ड प्रेस्स्ड जोजोबा ऑयल बाज़ार से खरीद सकती हैं। इसे बालों पर डायरेक्ट भी अप्लाई किया जा सकता है या आप इसे हल्का गर्म करके भी लगा सकती हैं। इसे अपने बालों पर अच्छे से मसाज करें और कम – से – कम एक रात लगा रहने दें और अगली सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
2. आप जोजोबा ऑयल को किसी अन्य प्रॉडक्ट के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं जैसे नारियल या बादाम का तेल। साथ ही, आप इसे अपने पसंदीदा शैम्पू या कंडीशनर में भी मिला सकती हैं।
3. इसके अलावा, उन प्रॉडक्ट्स को खरीदें जिनमें जोजोबा ऑयल है। इसमें शैम्पू, सीरम, हेयर मास्क या कंडीशनर से लेकर कुछ भी शामिल हो सकता है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें : ये 5 गलतियां बना रहीं हैं आपकी स्किन को और भी ज्यादा ड्राई, जानिए कैसे करनी है देखभाल
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।