नारियल की गुणवत्ता के बारे में तो हम सभी जानते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर नारियल कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का एक उचित इलाज माना जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि नारियल किस तरह हमारी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बन सकता है। ज्यादातर फल वेट गेन के लिए रिस्पांसिबल होते हैं। परंतु नारियल एक ऐसा फल है जो वजन कम करने में आपकी मदद (coconut for weight loss) कर सकता है।
कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो वेट लॉस डाइट में नारियल पानी और नारियल का सेवन करते हैं। यह आपकी भूख को नियंत्रित करता है। इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वेट लॉस में प्रभावी तरीके से मदद करता है। तो चलिए जानते है किस तरह नारियल आपकी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बन सकता है।
कई सारे डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट लो कार्ब्ज खाद्य पदार्थों को खाने की सलाह देते हैं, यह वेट लॉस में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार कोकोनट में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाई जाती है। वहीं कोकोनट कुकिंग ऑयल आपके साधारण तेल के मुकाबले वेट कंट्रोल करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। कुकिंग ऑयल के तौर पर इसका इस्तेमाल वेट लॉस के दौरान शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करता हैं।
कोकोनट का सेवन भूख को नियंत्रित करने में आपकी मदद करता है। कोकोनट में मौजूद एक प्रकार का फैट आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है। वहीं कोकोनत में मौजूद शुगर शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है।
यह बार-बार भूख लगने की समस्या को कम कर देता है। इसके साथ ही होने वाले फूड क्रेविंग्स को भी नियंत्रित रखता है। कोकोनट ऑयल को खाद्य पदार्थों को बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं फ्रेश कोकोनट को स्मूदी के तौर पर लेना भी हेल्दी रहेगा।
कोकोनट में मौजूद फैटी एसिड मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ा देती है। फैटी एसिड अन्य चेन फैट्स की तुलना में मेटाबॉलिज्म रेट को ज्यादा फ़ास्ट करता है। मेटाबॉलिक रेट फ़ास्ट होने से बॉडी आसानी से वेट लूज कर पाती है।
कोकोनट ऑयल भूख को कम करता है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। कोकोनट ऑयल का नियमित सेवन पेट की चर्बी को कम करने के लिए असरदार माना जाता है। बेली फैट कम होने से मेटाबॉलिक हेल्थ में सुधार होता है और यह लंबे समय से चली आ रही बीमारी से भी राहत पाने में मदद करता है।
1. डेजर्ट के तौर पर कोकोनट को ले सकती है। इसके साथ ही डेजर्ट को कोकोनट का फ्लेवर देना भी एक अच्छा आईडिया रहेगा।
2. सुबह ब्रेकफास्ट में कोकोनट वॉटर ले सकती हैं। यह आपको पूरे दिन रिफ्रेश रहने में मदद करेगा। साथ ही इसका सेवन पेट को साफ रखता है और वेट लॉस में भी मदद कर सकता है।
3. अपने नियमित खाद्य पदार्थों को बनाने में कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। यह वेट लॉस का एक सबसे अच्छा विकल्प होता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें4. स्मूदी को स्नैक्स के तौर पर ले सकती हैं। यदि आप चाहें तो कोकोनट वॉटर और कोकोनट चंक्स को अन्य हेल्दी फ्रूट स्मूदी की गुणवत्ता और स्वाद बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : हर उम्र में दिखना चाहती हैं युवा और खूबसूरत, तो फॉलो करें 5 टिप्स