Muskmelon seeds : इम्युनिटी मजबूत कर कई बीमारियों से बचाते हैं खरबूजे के बीज, इन 4 तरह से कर सकती हैं डाइट में शामिल

क्या आप भी खरबूजा खा कर इसके बीजों को फेंक देते हैं, तो भूलकर भी यह गलती दोबारा न दोहराएं। पोषक तत्वों की गुणवत्ता से भरपूर खरबूजे के बीज आपकी सेहत के लिए कई रूपों में फायदेमंद होते हैं।
muskmelon seeds ke fayde
हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है खरबूजे के बीज । चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 25 May 2023, 16:45 pm IST
  • 120

पोषक तत्वों से भरपूर खरबूजा एक स्वादिष्ट समर फ्रूट है, जिसे लोग बड़े पसंद से खाते हैं। इसके कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ होते हैं, परंतु हम में से ज्यादातर लोग इसके असल स्वास्थ्य लाभ से वंचित रह जाते हैं। खरबूजा के साथ-साथ इसके बीज में भी कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है, जो इन्हें और खास बना देती है। लेकिन ज्यादातर लोग जानकारी की कमी के कारण खरबूजे के बीज (muskmelon seeds) को फेंक देते हैं।

आज हेल्थ शॉट्स के इस लेख को पढ़ने के बाद आप खरबूजे के बीज को फेंकने की भूल नहीं करेंगी। तो चलिए जानते हैं यह किस तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं (muskmelon seeds benefits), साथ ही जानेंगे इसे डाइट में शामिल करने का सही तरीका (how to add muskmelon seeds into your diet)।

पहले जानें खरबूजे के बीज के फायदे (benefits of muskmelon seeds)

1. समर कोल्ड से लड़ने में मदद करे

खरबूजे के बीज समर कोल्ड से लड़ने में मदद करते हैं। इनका सेवन शरीर से अतिरिक्त कफ को खत्म कर जमाव से राहत प्रदान करता है। इसके साथ ही यह सर्दी खांसी फैलाने वाले संक्रमण से बचाव करते हैं।

2. आंखों की सेहत के लिए अच्छा है

पब मेड सेंट्रल के अनुसार खरबूजे के बीज में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है। इनका सेवन आंखों की रोशनी तेज करने के साथ-साथ मोतियाबिंद के खतरे को कम कर देता है।

Sweaty hair kaise tie karein
बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. बाल एवं नाखून को स्वस्थ रखे

खरबूजे के बीजों में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो शरीर के सेल्स के विकास में सहायता करती हैं साथ ही आपके बाल एवं नाखूनों को स्वस्थ रखते हुए इनके विकास को बढ़ावा देती हैं।

4. इम्युनिटी बूस्ट करे

पब मेड सेंट्रल के अनुसार खरबूजे के बीज विटामिन सी से भरपूर होते हैं। जो व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ावा देते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। मजबूत इम्युनिटी तमाम स्वास्थ्य समस्यायों का एक उचित समाधान है।

5. गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है

रिसर्च की मानें तो इन बीजों में फोलेट की अच्छी मात्रा मौजूद होती है जो अतिरिक्त सोडियम को कम करती हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं में वॉटर रिटेंशन की समस्या नहीं होती है।

6. एसिडिटी और कब्ज की समस्या में मददगार है

अपने न्यूट्रल पीएच के कारण, खरबूजे के बीज उन लोगों के लिए वरदान हैं, जो अक्सर एसिड रिफ्लक्स की समस्या या पेट की अन्य समस्याओं से पीड़ित होते हैं। इसके अलावा इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी और फाइबर मौजूद होता है, जो इसे पाचन संबंधी समस्यायों के लिए अधिक फायदेमंद बना देते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या मिल्कशेक फलों का पोषण दे सकते हैं? एक्सपर्ट से जानिए वेट लाॅस और फ्रूट डाइट के बारे में सब कुछ

7. हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखे

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार खरबूजे के बीज में प्रचुर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है, जो आपके हार्ट फंक्शन को मेंटेन रखने के लिए जरुरी हैं। इनके सेवन से दिल की सेहत को बनाये रखते हुए हृदय संबंधी तमाम समस्यायों के खतरे को नियंत्रित रखा जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

8. हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में कारगर है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार खरबूजे के बीज में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है, जो रक्तचाप को संतुलित रखने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से हृदय भी स्वस्थ रहता है।

cold milk benefits
यदि खानपान सही रखा जाए, तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं हो सकती है। चित्र :शटरकॉक

9. त्वचा के लिए कमाल के हैं खरबूजे के बीज

खरबूजे के बीज में एंटीऑक्सीडेंट जैसे कि विटामिन ई की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है, जो इसे त्वचा के लिए अत्यधिक फायदेमंद बनाती हैं। इसका सेवन त्वचा को फ्री रेडिकल्स से प्रोडक्ट करता है और इसे मुलायम और ग्लोइंग बनाता है।

अब जानें खरबूजे के बीज को किस तरह से डाइट में करना है शामिल

1. सलाद के रूप में

खरबूजे के बीज को आप अपने मन पसंदीदा फ्रूट और वेजिटेबल सलाद पर स्प्रिंकल कर अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

2. मिक्स सीड्स के जार में इन्हें शामिल करें

खरबूजे के बीज को रोस्ट करके आप अपने मिक्स सीड्स के जार में शामिल कर सकती हैं। नियमित रूप से एक चम्मच मिक्स सीड्स का सेवन करें।

muskmelon seeds ke fayde
इस तरह डाइट में शामिल करें खरबूजे के बीज. चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. पाउडर बना कर खाद्य पदार्थों में शामिल करें

आप चाहें तो खरबूजे के बीज को सुखाकर इन्हें पाउडर बना लें। अब नियमित रूप से अपने जूस, स्मूदी, ओट मील, योगर्ट, चिया सीड्स, पुडिंग इत्यादि में एक चम्मच ग्राउंड मुस्कमेलन सीड्स का पाउडर मिलाएं और इन्हें इंजॉय करें।

4. टॉपिंग्स के रूप में इस्तेमाल करें

आप चाहें तो इन्हें सूप, वेजिटेबल, होममेड पिज्जा इत्यादि में टेस्टी और हेल्दी क्रंच ऐड करने के लिए टॉपिंग्स के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : बेहतरीन पोस्ट वर्कआउट मील है स्मूदी, वेट लॉस के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 हेल्दी स्मूदी रेसिपीज

  • 120
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख