scorecardresearch

आपकी त्वचा के लिए मैजिकल साबित हो सकता है मिसेलर वॉटर, जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल

पोर्स के बंद होने के कारण एक्ने, ब्रेकआउट आदि जैसी समस्याएं बिल्कुल आम हो जाती हैं। इन सभी परेशानियों से निपटने में मिसेलर वॉटर आपकी मदद कर सकता है।
Published On: 23 Jul 2024, 10:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
micellar water toner se alag hota hai.
मिसेलर वॉटर स्किन से अशुद्धियों और मेकअप को हटाने में मदद करता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

वातावरण में बढ़ता प्रदूषण त्वचा संबंधी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। धूल, गंदगी और अन्य प्रदूषक त्वचा पर चिपक जाते हैं, और ये पोर्स के अंदर जमा हो जाते हैं। इस स्थिति में पोर्स के बंद होने के कारण एक्ने, ब्रेकआउट आदि जैसी समस्याएं बिल्कुल आम हो जाती हैं। इन सभी परेशानियों से निपटने में मिसेलर वॉटर आपकी मदद कर सकता है (Micellar water benefits for skin)। अगर आप अभी तक मिसेलर वॉटर के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानती हैं, तो चिंता न करें, डर्माटेक क्लीनिक की कंसल्टेंट डॉक्टर कल्पना सोलंकी ने इसके फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके से जुड़ी जरूरी जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में अधिक विस्तार से (Micellar water benefits)।

जानें क्या है मिसेलर वॉटर (what is micellar water)

फ्रांस में उत्पन्न, मिसेलर (उच्चारण “मि-सेल-आर”) पानी को आमतौर पर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी त्वचा से इम्प्योरिटीज और मेकअप को हटाने में मदद करता है। यह एक बहुत ही सौम्य सॉलूशन है, जिसमें बहुत हल्का डिटर्जेंट होता है।

“इसका नाम मिसेल से आया है, जो मॉलिक्यूल्स का एक संग्रह है।” “और इसे मिसेलर पानी इसलिए कहा जाता है क्योंकि पानी में साबुन या डिटर्जेंट के मॉलिक्यूल्स की इतनी हल्की सांद्रता होती है कि यह मूल रूप से पानी में तैरते हुए छोटे सूक्ष्म बुलबुले जैसा होता है, इसलिए यह साबुन के घोल जैसा भी नहीं लगता, यह बस पानी जैसा लगता है।”

micellar water
त्वचा को अंदर से साफ़ करता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

जानें मिसेलर वॉटर के फायदे (benefits of micellar water)

1. त्वचा से गंदगी और तेल को हटाता है

मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल आम तौर पर चेहरे की सफाई के लिए किया जाता है, ताकि त्वचा से मेकअप, गंदगी और तेल को हटाया जा सके। ऐसा मिसेल की मौजूदगी के कारण होता है, मिसेल एक प्रकार के कंपाउंड हैं, जो त्वचा को साफ रखने के लिए गंदगी और तेल को हटाने में अत्यधिक प्रभावी रूप से कार्य करते हैं।

मिसेल आपकी त्वचा की पारगम्यता को भी बढ़ा सकते हैं, जिससे क्लींजर त्वचा की गहरी परतों तक पहुंचते हैं। वहीं ग्लिसरीन त्वचा की पारगम्यता को भी बढ़ाता है, जो मिसेलर पानी में मौजूद क्लींजिंग यौगिकों की प्रभावशीलता को बढ़ा सकता है।

2. त्वचा की नमी को बरक़रार रखता है

मिसेलर वॉटर में ग्लिसरीन जैसे हाइड्रेटिंग कंपाउंड होते हैं, जो त्वचा की नमी को अधिक प्रभावी ढंग से बनाए रखते हैं। त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने से त्वचा की नमी को बनाए रखने और त्वचा के प्राकृतिक बैरियर कार्य को बढ़ाने में प्रभावी ढंग से कार्य करता है। ग्लिसरीन घाव भरने में तेज़ी लाने, जलन से बचाने और त्वचा में हाइड्रेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

Natural face wash se skin hydrate rehti hai
चेहरे की त्वचा को क्लीन और ऑयल मुक्त रखने के लिए नेचुरल क्लींजर से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. त्वचा को साफ़ रखता है

मिसेलर वॉटर त्वचा को साफ़ रखने में मदद कर सकता है, खास तौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें एक्ने, क्लाग पोर्स या जिद्दी दाग-धब्बे हैं। एक्ने जैसी समस्याएं अक्सर पोर्स के बंद हो जाने के कारण होती हैं, जो सूजन पैदा कर सकते हैं और पिंपल्स का कारण बनते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

मिसेलर वॉटर के प्रभावों पर शोध सीमित है, लेकिन कई अध्ययनों में पाया गया है कि हल्के फेस वॉश का उपयोग करने से एक्ने ठीक होता है और ब्लैकहेड्स भी कम होता है। इसके अलावा, मिसेलर वॉटर को कॉटन पैड का उपयोग करके लगाया जा सकता है, जिससे चेहरे पर ब्रश और वॉशक्लॉथ की ज़रूरत नहीं पड़ती, जो कीटाणुओं और बैक्टीरिया को फैला सकते हैं।

4. सभी प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा है

मिसेलर वॉटर लगभग हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है, चाहे आपकी त्वचा रूखी, तैलीय या सामान्य हो। यह संवेदनशील त्वचा या रोसैसिया जैसी स्थिति वाले लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें साबुन और अल्कोहल जैसे तत्व नहीं होते, जो त्वचा को परेशान कर सकते हैं। ग्लिसरीन, मिसेलर वॉटर में मुख्य कॉम्पोनेन्ट में से एक है, जो त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है।

जानें कैसे करना है मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल (How to use micellar water)

1. मेकअप रिमूव करने के लिए

बस बोतल को हिलाएं और अपने मिसेलर वॉटर को कॉटन पैड या बॉल पर डालें। कॉटन पैड को अपनी आंख, होठों और चेहरे पर धीरे से अप्लाई करें और सबसे ज़्यादा मेकअप वाले क्षेत्रों पर कुछ देर हल्का रब करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपनी त्वचा को हल्का टैप करते हुए साफ़ करें, इसे खींचें नहीं।

tonned skin
स्किन को टोन कर नेचुरल ग्लो प्रदान करता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. स्किन को टोन करने के लिए

कॉटन पैड को मिसेलर वॉटर में भिगोएं और धीरे से त्वचा पर अप्लाई करें। यह पूरे दिन आपकी त्वचा को तरोताज़ा और टोन रखने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकता है एलोवेरा और हल्दी का कॉम्बिनेशन, एक्सपर्ट बता रही हैं इसके फायदे

3. मिसेलर वॉटर से अपने चेहरे को क्लीन करें (धोने की ज़रूरत नहीं है)

आप मिसेलर वॉटर को हल्के फेस वॉश के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी स्थिरता बिल्कुल वैसी ही है, इसके इस्तेमाल से त्वचा पर नज़र आने वाले एक्सेस ऑयल और गंदगी बाहर निकल आती है। यह इतना पौष्टिक और हाइड्रेटिंग है कि आपको धोने की भी ज़रूरत नहीं है।

जानिये मिसेलर वॉटर आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है. चित्र : शटरस्टॉक
जानिये मिसेलर वॉटर आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है. चित्र : शटरस्टॉक

4. अपना मेकअप ब्रश साफ करें

आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, आप ब्रश क्लीनर के रूप में मिसेलर वॉटर का उपयोग कर सकती हैं। मिसेलर वॉटर के बारे में अच्छी बात यह है कि इसे गंदगी और तेल से छुटकारा पाने के लिए बनाया गया है, जो आपके मेकअप ब्रश पर जमी सारी गंदगी को हटाने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें: बेहतरीन ब्यूटी केयर प्रोडक्ट है गुलाब, यहाँ जानिए इसके इस्तेमाल का सही तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख