सर्दियों में जब जूते खरीदने की बात आती है, तो हम बस स्टाइल पर फोकस करते हैं। जबकि सर्दियों में स्टाइल से ज्यादा कम्फर्ट पर ध्यान देने की जरूरत होती है। खराब जूते न केवल आपके पैरों को ठंडा कर सकते हैं, बल्कि वे कई तरह की समस्याएं भी दे सकते हैं। इन सबसे बचने के लिए आइए जानते हैं सर्दियों में जूते खरीदते वक्त किन बातों (how to choose shoes for winter) का ख्याल रखना चाहिए।
कहते हैं, जानदार लिबास शानदार जूतों के बगैर अधूरा सा लगता है और सर्दियों के मौसम में तो जूते हर रोज़ आपकी पर्सनैलिटी को निखारने का काम करते हैं। दरअसल, ठंडी हवाओं से होने वाली ठिठुरन से खुद को बचाने के लिए अब तक सैंडिल्स में घूमने वाले पैर मोजे़ और जूतों में कैद हो जाते हैं। मगर उन जूतों का सर्दी के लिहाज से गर्म और कम्फर्टेबल होना भी ज़रूरी है।
हांलाकि बाज़ार में स्पोर्टस शूज से लेकर चेल्सी बूट्स तक हर किस्म के जूते मौजूद हैं। मगर इन्हें खरीदने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते है, कैसे खरीदें सर्दियों के लिए अपने जूतों की जोड़ी।
आमतौर पर हम लोग काले, सफेद या फिर हल्के रंग के जूते ही पहनते हैं। मगर सर्दियों में डार्क रंग स्टाइल सिम्बल बन जाते हैं। ऐसे में हल्के रंग के ब्लेज़र या कार्डिगन के साथ आप टील ब्लू, बॉटल ग्रीन, चैरी कलर या फिर प्लम शेड के गहरे रंग के जूतों को ट्राई कर सकते हैं। दरअसल, ब्राउन, पेस्टल या फिर खाकी रंग के कपड़ों को सुंदर बनाने के लिए कलर्ड शूज़ काफी अच्छे लगते हैं।
यूथ कुछ नया पहनने और फैशनेबल दिखने के लिए नैचुरल फर के जूते सर्दियों में खासतौर से पहनना पसंद करते हैं। कुछ जूतों में फर पंजे पर लगा हेता है, तो कुछ में केवल एक लेस के आकार में ही फर लगाया जाता है। ये जूते दिखने में ट्रेंडी लगते हैं और इनमें पैर भी गरम रहते हैं। जबकि आर्टिफिशियल फर के जूतों में पैर फिसलने का खतरा रहता है। खासतौर से बाथरूम स्लीपर्स में ज्यादा कृत्रिम फर लगा हाेता है। इन्हें खरीदने से बचना चाहिए।
कॉलेज गोईगं गर्ल्स सर्दियों में खासतौर से हाईलेंथ बूट्स पहनना पसंद करती हैं। हांलाकि बाज़ार में बदलते चलन के चलते ऐंकल लेंथ बूट्स, नी.हाई बूट्स, काफ.लेंथ बूट्स और थाई.हाई बूट्स की खूब वैरायटी मौजूद रहती है। ये सभी जूते सर्दियों में आपके पैरों को अच्छी तरह कवर करके रखते हैं। जिससे आप ठंड से बची रहती हैं।
बर्फबारी और ठंड के थपेड़ों के बीच घूमने के लिए इंसुलेटेड जूते पहनना एक राईट च्वाइज़ साबित हो सकता है। इन जूतों में बाहरी ठंड को रोकने के लिए फोम की एक लेयर लगी होती है। इसमें पैर पूरी तरह से गरम रहते हैं। दरअसल, पैरों के माध्यम से ही पूरे शरीर में ठंड लगती है। ऐसे में शरीर को राेगमुक्त रखने के लिए पैरों की सुरक्षा बेहद ज़रूरी है।
फैशन के इस दौर में स्टाइल के साथ-साथ जूतों के ब्रांड का ख्याल रखना भी बेहद ज़रूरी है। ध्यान रखें कि आप जिस ब्रांड के जूते खरीद रहीं हैं, क्या वह आपकी जरूरतों को भी पूरा कर रहा है? कई बार बड़े ब्रांड के फेर में हम अपनी जरूरत को नजरंदाज कर जाते हैं। ऐसा हरगिज न करें।
ऑनलाइन शॉपिंग में हम अपने साईज के हिसाब से जूतों का आर्डर कर देते हैं। मगर जब जूतों काे पहनकर देखते हैं, तो वो टाइट फिट रहते हैं। ज्यादा टाइट जूते पैरों में कसाव और छालों का कारण बन सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन जूते खरीदने से पहले साइज चार्ट जरूर चेक करें। कई बार देशी-विदेशी ब्रांड के साइज में भी फर्क हो सकता है।
सर्दियों में रोज़ाना पहनने वाले जूतों में बहुत ज्यादा हील्स से परहेज रखें। जूतों का कंर्फटेबल होना ज्यादा ज़रूरी है। ध्यान रखें कि हील्स न केवल पैरों में दर्द का कारण बनती हैं, बल्कि चलने-फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए जब भी जूते खरीदें, उन्हें पहनकर थोड़ा चलकर देखें, कि आप इसमें ठीक से चल भी पा रहीं हैं या नहीं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
सर्दियों के दिनों में होने वाली बारिश से जूतों को बचाकर रखें। साथ ही जूतों को नमी मुक्त रखने के लिए ब्रश से अंदर से भी जूतों की सफाई करें।
जूतों को कपड़े के किसी भी बैग में डालकर गत्ते के डिब्बे के रखें, ताकि कोई मकड़ी यां मच्छर उसमें न जा पाए।
कभी भी जूतों को सुखाने के लिए हीटर के पास न रखें। इससे जूतों की फिटिंग खराब हो सकती है।
गीले या गंदे पैरों को जूतों में न डालें। इससे जूते खराब होने और पैरों में इंफेक्शन का खतरा रहता है।
ये भी पढ़े- पार्टी में ज्यादा पी ली? तो अगली सुबह हैंगओवर से बाहर आने में मदद करेंगे यह 5 फूड्स
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।