गर्दन की अकड़न और कमर दर्द से जल्द राहत देंगे मम्मी के बताए ये 5 घरेलू उपाय

अक्सर गलत पॉजिशन में बैठने या सोने के कारण कमर और गर्दन में अकड़न आ जाती है। इसके कारण दिनचर्या पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। आज इसी समस्या का समाधान करते हुए हम लेकर आए हैं 5 असरदार घरेलू नुस्के।
How to get relief in neck and back pain
टेक्स्ट नेक के कारण गर्दन में दर्द, पीठ में दर्द , सिर दर्द , विज़न प्रॉब्लम, कमर व शोल्डर प्रॉब्लम प्रमुख हैं।चित्र- शटरस्टॉक
Published On: 19 Mar 2023, 09:30 am IST
  • 146

बिजी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी स्लीप पैटर्न के कारण खुद पर ध्यान देना बेहत मुश्किल हो सकता है। सुबह से शाम तक डेस्क वर्क और व्यायाम न करने की हैबिट ने शरीर को अंदर से कमजोर बनाकर रख दिया है। जिस कारण बॉडी पैन, शरीर में थकावट और कमजोरी बेहद आम हो चुका है।

इसी के साथ गर्दन और कमर की अकड़न भी इन्ही समस्याओं में शामिल है। अक्सर गलत पॉजिशन में बैठने या सोने के कारण कमर और गर्दन में अकड़न आ जाती है। जिससे आपको उठने, बैठने और अपने दिनचर्या के कार्यो में समस्या हो सकती है। यह और भी मुश्किल हो सकता है अगर इसके कारण आपको लंबे समय तक राहत नहीं मिले। तो आज इसी समस्या पर बात करते हुए हम लेकर आए हैं 5 ऐसे घरेलू नुस्के जो आपको इस समस्या से जल्द राहत दे सकते हैं।

गर्दन और कमर की अकड़न से राहत पाने के लिए ट्राई करें यह 5 असरदार नुस्के

1. टेनिस बॉल से करें मसाज

आपको जानकर हैरानी होगी कि टेनिस के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टेनिस बॉल आपको शरीर की अकड़न से राहत दे सकती है। रिसर्च गेट में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक टेनिस बॉल को मांसपेशियों की अकड़न में राहत देने के लिए फायदेमंद माना गया है। यह आपके साफ्ट टिश्यू की जकड़न कम करके शरीर को रिलेक्स करने में मदद करती है।

एक टेनिस बॉल लेकर प्रभावित जगह पर 15 से 20 सेकेंड दवाब डालें। साथ ही इसे दर्द वाले हिस्से में घुमाकर मसाज दें।

हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है मालिश, चित्र:शटरस्टॉक

2. गुनगुने तेल से करें मालिश

गुनगुने तेल की मालिश को हर दर्द का रामबाण इलाज माना गया है। दर्द का मुख्य कारण शरीर के उस हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन का रुकना होता है। वही गुनगुने तेल से मालिश रुके हुए ब्लड को सही तरह से सर्कुलेट करने में मदद करती है। इससे आपकी मांसपेशियों को राहत मिलती है। हल्के हाथों की मालिश गर्दन और कमर पर एक्यूप्रेशर का काम करती है।

इसके लिए एक बाउल में थोड़ा सरसो का तेल, अजवाइन और दो कली लहसून डालकर गुनगुना कर लें। इससे प्रभावित जगह पर 15 मिनट तक मसाज दें।

3. आइस पैक भी है असरदार

अगर आपकी गर्दन और कमर में दर्द ज्यादा है, तो आइस पैक की सिकाई आपको तुरंत राहत पहुचा सकती है। दरअसल अकड़न के दौरान शरीर के उस हिस्से में दर्द बढ़ने लगता है। ऐसे में बर्फ की सिकाई दर्द को शांत करने में प्रभावी हो सकती है। आइस पैक या टॉवल में कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर 15 मिनट तक रुक रुककर राहत दें।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

यह भी पढ़े – कब्ज और बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो अपने आहार में शामिल करें काला जीरा, बेहद खास है यह मसाला

aapke liye faydemand hai seb ka sirka
आपके लिए फायदेमंद है सेब का सिरका। चित्र ; शटरस्टॉक

4. सेब का सिरका दिखाएगा आराम

पबमेड सेंट्रल की सेब के सिरके पर हुई रिसर्च के मुताबिक सेब का सिरका एक इंफ्लेमेटरी फूड है, जिससे यह मांसपेशियों की सेवन कर दर्द से राहत दे सकता है। वही इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीओक्सीडेंट दोनों गुण पाए जाते हैं। जिससे यह शरीर की अकड़न और तनाव कम करके दर्द से आराम देता है।

इस नुस्के के लिए सेब के सिरके में एक कॉटन पैड भिगोकर प्रभावित जगह पर एक घण्टे के लिए छोड़ दें। इस उपाय दो दिन में दो से तीन बार जरूर अपनाएं।

5. स्ट्रेंचिंग और हल्की एक्सरसाइज

गर्दन और कमर के दर्द और अकड़न से जल्द राहत पाने के लिए स्ट्रेंचिंग सबसे प्रभावी तरीका है। दर्द में राहत के लिए मालिश के बाद हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जैसे कि गर्दन को आगे पीछे घुमाना या शरीर को स्ट्रेच करना प्रभावी साबित हो सकता है। इसके लिए आप धनुरासन भी ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़े – H3N2 वायरस से बचना है, तो इन 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स से मजबूत करें अपनी इम्युनिटी

  • 146
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख