स्किन को रखना है नेचुरली हाइड्रेटेड, तो ट्राई करें ये 4 DIY फ्रूट मास्क

बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के साथ हमारी त्वचा के लिए फलों का सेवन फायदेमंद माना गया है। लेकिन क्या आप इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने का तरीका जानती है।
homemade fruit masks
जानिए कैसे रखना है स्किन को नेचुरली हाइड्रेटेड। । चित्र: अडोबी स्टॉक
ईशा गुप्ता Published: 19 Feb 2023, 17:30 pm IST
  • 148

काफी महीनों से मेरी त्वचा पर डलनेस और डार्क स्पोट्स हो रहे थे। इसके कारण मुझे बाहर जाने के लिए हमेशा हेवी मेकअप लगाना पड़ता था। अब बिजी लाइफ और मेकअप हैबिट ने स्किन को और भी ज्यादा डल बना दिया था। साथ ही मुझे पिम्पल्स और पिगमेंटेशन की समस्या भी होने लगी थी।

सेंसिटिव स्किन होने के कारण मै किसी मार्केट प्रोडक्ट पर भी भरोसा नही कर सकती थी। फिर मेरी मम्मी ने मुझे फ्रूट्स फेसमास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी। पहले तो मुझे इस पर भरोसा नही था, लेकिन इसके 3 से 4 बार के इस्तेमाल से मुझे बेहतरीन परिणाम देखने को मिले। साथ ही मेरी स्किन प्रॉब्लम्स भी धीरे-धीरे ठीक हो गयी। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो मम्मी के बताए यें 4 फेसपैक आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

लेकिन पहले समझिए आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है फ्रूटस फेसमास्क

पब मेड सेंट्रल की रिसर्च के मुताबिक फलों और सब्जियों में स्ट्रांग एंटीओक्सीडेंट्स होते है। जो स्किन को सेल्युलर डेमेज करने वाले फ्री रेडिक्लस से बचाने में मदद करते हैं।

इसके साथ ही इनमें आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स की भी अधिक मात्रा पायी गई है। जो स्किन को क्लीन रखने के लिए जरूरी हैं।

क्लीन और हाइड्रेटेड त्वचा के लिए ट्राई करें ये 4 फ्रूटमास्क

1. पपाया फ्रूटमास्क

पपीते एक बीटा-कैरोटीन फ्रूट ऑपशन है, इसमें कई प्रकार के फाइटोकेमिकल्स, विटामिन ए, विटामिन ई पाए गए है। जो एक्सफोलिएट करने के साथ झुर्रियों और फ़ाइन लाइंस को रोकने में मदद करते हैं। वही शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने और हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।

इस तरह तैयार करें पपाया फ्रूटमास्क

एक बाउल में दो चम्मच पपीते का गूदा लीजिए. साथ ही एक चम्मच शहद और जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस फ्रूटमास्क से 10 मिनट तक मसाज करके 15 मिनट के लिए रहने दें।

2. बनाना फ्रूटमास्क

केले में आयरन की भरपूर मात्रा होने के साथ पोटेशियम, विटामिन ए, सी, बी 6 की भी अधिक मात्रा पायी गई है। साथ ही इसमें एंटीओक्सीडेंट भी पाए गए है। ये सभी तत्व स्किन हेल्थ को बेहतर बनाकर बाहरी समस्याओं से आराम देते हैं। दही में मौजूद लेक्टिक एसिड स्किन को डीपली क्लीन करके स्मूद बनाने में मदद करेगा।

homemade fruit masks

ये सभी तत्व स्किन हेल्थ को बेहतर बनाकर बाहरी समस्याओं से आराम देते हैं। चित्र- शटरस्टॉक।ऐसे तैयार करें बनाना फ्रूटमास्क

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

बनाना फ्रूटमास्क बनाने के लिए एक बाउल में एक केला मेश कर लें। अब इसमें 3 चम्मच दही मिक्स करें। आखिर में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए रहने दें। इसके साथ सादे पानी से चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।

यह भी पढ़े – क्या आपने कभी बनाई है डेजी फ्लावर से मॉइश्चराइजिंग क्रीम? स्किन में नेचुरल ग्लो के लिए जरूर ट्राई करें ये DIY क्रीम

3. स्ट्रॉबेरी फ्रूटमास्क

स्ट्रॉबेरी में मौजूद तत्व त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल खींचकर कीन-मुहांसे होने से रोकते हैं। स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल त्वचा की टैनिंग हटाकर रंगत निखारने में भी मदद करता है। कोकोआ पाउडर स्किन को डीप क्लीन करने के साथ सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाने में मदद करता हैं।

ऐसे तैयार करें बनाना फ्रूटमास्क

स्ट्रॉबेरी फ्रूटमास्क बनाने के लिए एक बाउल में 6 से 7 स्ट्रॉबेरी मेश कर लें। इसके साथ ही इसमें एक चम्मच कोकोआ पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस फ्रूटमास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें। आखिर में सादे पानी से चेहरा धो लें।

4. सेब और संतरे का फ्रूटमास्क

सेब में विटामिन ए, बी और विटामिन सी होने के साथ त्वचा के लिए आवश्यक मिनरल्स पाए गए हैं। जो त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस बनाए रखते हैं। संतरे के रस से स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ने से रोका जा सकता है।

apple for face
निखरी और खूबसूरत त्वचा के लिए फायदेमंद है सेब। चित्र शटरस्टॉक।

इस तरह तैयार करें सेब और संतरे का फ्रूटमास्क

एक बाउल में सेब और संतरे के दो-तीन पीस मेश कर लीजिए। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मसाज करें। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

यह भी पढ़े – नाक के पास बन रही फाइन लाइंस दिखा रही हैं ओवरएज, तो करें ये फेशियल मसाज

  • 148
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख