बदलते मौसम में अगर सबसे ज्यादा मुश्किल काम कोई होता है तो वो है स्किन का ख्याल रखना और उसे रूखेपन से बचाना। चेहरे का ख्याल तो हम फिर भी रख लेते हैं लेकिन हाथों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। वैसे भी ठंडी हवाएं और पानी हाथों की नमी को छीन लेते हैं। तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हाथों का ख़ास ख्याल रखें और उनकी नमी बनाये रखने के लिए कुछ ख़ास घरेलू नुस्खे आजमा सकती है। तो चलिए जानते है कि आप घर पर ही अपने हाथों को कैसे सॉफ्ट और मॉइश्चराइज रख सकती हैं।
सर्दियों के आते ही लोग पानी का सेवन काफी कम कर देते हैं। जिससे उनके शरीर में पानी की मात्रा कम होने लगती है और स्किन ड्राई होने लगती है।
सर्दियों में चलने वाले सर्द हवाओं के कारण हाथ ड्राई होते है, तो लोग बार-बार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे स्किन और भी अधिक ड्राई होने लगती है।
बदलते मौसम के साथ आपको अपने स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव करने की आवश्यकता होती है। यदि आप अपने रूटीन और प्रोडक्ट को नहीं बदलते हैं। तो इससे आपकी स्किन को कई नुकसान होने लगते हैं। इसके साथ ही यह अधिक ड्राई हो जाती है।
ठंड में हाथों का सम्पर्क बार-बार गर्म पानी से होता है और गर्म पानी आपकी स्किन की नमी को छीन कर उसे ड्राई करता है। जिस वजह से आपके हाथ अधिक ड्राई होने लगते हैं।
यह भी पढ़े- बॉडी हीट भी कर सकती है आपको बीमार, एक्सपर्ट से जानें इसे कंट्रोल करने के 5 तरीके
ठण्ड में त्वचा बहुत जल्दी शुष्क हो जाती है। इस वजह से डेड सेल्स भी ज्यादा होती है और हाथों में नाखून के आस पास की स्किन सख्त होकर परेशान करने लगती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए हर महीने मैनीक्योर करना जरूरी है।
मौसम बदलने के बाद भी हाथों में नमी और सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए आपको उन्हें मॉइश्चराइज करना जरूरी है। इसके लिए आप जब भी पानी का भी कार्य करें तो अपने हाथों को पोंछकर तुरंत उन्हें मॉइश्चराइज कर लें। किसी भी मॉइश्चराइजर को लगाकर करीब 2 मिनट तक उससे हाथों पर मसाज करें। जिससे वह त्वचा में समा जाए।
किसी बड़े बाउल में आवश्यकतानुसार हल्के गुनगुने पानी को लें, अब इस पानी में एक चम्मच जैतून का तेल, तिल का तेल या जोजोबा ऑयल डालें और अपने हाथों को करीब 10-15 मिनट तक इस पानी में भिगोकर रखें। ऐसा करने से हाथों की स्किन और सॉफ्ट हेल्दी रहेगी।
हाथों को समय-समय पर मॉइश्चराइज करने के बाद भी त्वचा को सम्पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता है। क्योंकि दिनभर के कामों के बाद स्किन की नमी कम हो जाती है इसलिए रात को सोने से पहले हाथों की मसाज करना जरूरी है जिससे स्किन को सम्पूर्ण पोषण प्राप्त हो पाता है और हाथों में सॉफ्टनेस और नमी बनी रहती है।
नारियल तेल का इस्तेमाल वर्षों से हेल्थ, हेयर और स्किन के लिए किया जाता है। यह तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने का कार्य करता है। इसके अलावा एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की साइट पर पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी (सूजन कम करने वाला) और एंटीमाइक्रोबियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) जैसे गुण शामिल होते हैं। वहीं, नारियल तेल का इस्तेमाल एटॉपिक डर्मेटाइटिस जैसी स्किन प्रॉब्लम के लिए भी किया जाता है।
वैसे तो बादाम तेल के कई फायदे है लेकिन स्किन के लिए इसका उपयोग काफी लाभकारी होता है। यह स्किन से ड्राइनेस को दूर करता है। बादाम तेल में एमोलिएंट (मॉइस्चराइजिंग) गुण मौजूद होता है। यह प्रभाव स्किन में मॉइस्चर को बैलेंस करता है। इसके साथ ही बादाम का तेल (almond oil) स्किन को हाइड्रेट करने का भी कार्य करता है।
सरसों के तेल में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड , एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई शामिल होते हैं। जब बॉडी में ये तत्व कम होते हैं तो उम्र बढ़ने की परेशानी काफी तेज होती है और ये सिर्फ चेहरे ही नहीं हाथों में भी नज़र आती है। इसलिए सरसों का तेल लगाने से स्किन में नमी बरकरार रहती है और सॉफ्ट रहती है।
यह भी पढ़े- पेट की गड़बड़ी से छुटकारा दिला सकती है आयुर्वेिदक हर्ब्स की तिकड़ी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।