ग्रे हेयर को छुपाकर झड़ने से भी राेकती है कॉफी, यहां जानिए कॉफी से हेयर डाई करने का तरीका

कॉफी न सिर्फ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि आप इसका इस्तेमाल बालों और स्किन के लिए भी कर सकती है।
How-to-dye-hair-with-coffee (1)
कॉफ़ी बालों के लिए फायदेमंद है। चित्र शटरस्टॉक
निशा कपूर Updated: 9 Nov 2022, 09:21 am IST
  • 151

बढ़ते तनाव और प्रदूषण से बालों से संबंधित कई समस्याएं होने लगती हैं। बालों का वक़्त से पहले सफ़ेद होना भी इसमें से ही एक है। आज कल बहुत कम उम्र में बाल सफ़ेद हो जाते हैं। जिसकी वजह से लोगों को कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। जिससे बचने के लिए लोग केमिकल युक्त कलर और डाई का सहारा लेते हैं। जो आपको कई तरह से नुकसान भी करती हैं। इसलिए इस नुकसान से बचने और इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम एक कॉफ़ी से बनी एक ऐसी होममेड डाई लाएं हैं जो आपको सफ़ेद बालों से राहत दिलाने के साथ उन्हें हेल्दी भी रखती है। तो चलिए जानते हैं घर पर कॉफी हेयर डाई कैसे (how to dye hair with coffee at home) बनानी है।

पहले जानिए बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कॉफी

बालों के लिए कॉफी का इस्तेमाल सकारात्मक प्रभाव दे सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की वेबसाइट पर पब्लिश एक शोध के अनुसार, कॉफी में पाए जाने वाला कैफीन रक्त के माइक्रोसर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ा सकता है।

balon ke liye faydemand hai haleem
बालों के लिए फायदेमंद है उचित आहार। चित्र: शटरस्टॉक

1. बालों को बढ़ाने में मददगार

कॉफी मैट्रिक्स सेल्स को प्रभावित करती है। जिससे बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही इसमें जो बालों की ग्रोथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी शामिल होते हैं जो बालों की नमी को बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़े- अशांत और अस्थिर मन कई जगह बंटा हुआ है? तो ये 5 उपाय बनाएंगे आपको शांत चित्त

2. सफ़ेद बालों से निजात

कॉफी का इस्तेमाल उम्र से पहले सफ़ेद होने वाले बालों से निजात पाने के लिए किया जा सकता है। यह आपके बालों को नैचुरली ब्लैक और डार्क करती हैं। यह प्राकृतिक हेयर डाई के लिए बेहतरीन विल्कप है।

3. बालों का झड़ना रोके

प्रदूषण में बालों का गिरना काफी आम बात है। जब बालों में पोषण की कमी हो जाती है तो हेयर फॉल होने लगता है ऐसे में यदि आप बालों पर कॉफ़ी का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें जरूरी पोषण मिल जाता है। इसलिए आप हेयर फॉल से बचने के लिए कॉफ़ी का प्रयोग कर सकते हैं।

4. सॉफ्ट हेयर

कॉफी में फ्लेवोनॉयड्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो एक प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट गुण है। बदलते मौसम में बालों में नमी की कमी की वजह से ड्राई हेयर की परेशानी होने लगती है। ये बालों में नमी को बरकार रखती है। तो हेयर को सॉफ्ट एंड शाईनी बनाने के लिए कॉफ़ी का प्रयोग लाभकारी साबित हो सकता है।

kya baalon ko rangne se ve safed ho sakte hain
कॉफी हेयर डाई आपके बालों को नेचुरली ब्लैक बनाती है। चित्र शटरस्टॉक

कॉफी हेयर डाई बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • कॉफी पाउडर- तीन चम्मच
  • हेयर कंडीशनर- दो चम्मच
  • पानी- आधे गिलास

बनाने और लगाने का तरीका

1 एक बर्तन में पानी और कॉफी को मिक्स करके मध्यम गैस पर उबलने दें।
2 करीब 4 से 5 मिनट बाद जब ये एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए तब गैस बंद दें।
3 इस पेस्ट के ठंडा होने पर इसमें कंडीशनर को मिलाएं।
4 अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और लगभग 1 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो कर साफ कर लें।
5 बस तैयार हो जाइए अपने जवां-खूबसूरत बालों को लहराने के लिए।
6 इस डाई को आप 15 दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- सेहत ही नहीं, आपके बालों के लिए भी फायदेमंद हैं फ्लैक्ससीड्स, जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 151
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख