बढ़ते तनाव और प्रदूषण से बालों से संबंधित कई समस्याएं होने लगती हैं। बालों का वक़्त से पहले सफ़ेद होना भी इसमें से ही एक है। आज कल बहुत कम उम्र में बाल सफ़ेद हो जाते हैं। जिसकी वजह से लोगों को कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। जिससे बचने के लिए लोग केमिकल युक्त कलर और डाई का सहारा लेते हैं। जो आपको कई तरह से नुकसान भी करती हैं। इसलिए इस नुकसान से बचने और इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम एक कॉफ़ी से बनी एक ऐसी होममेड डाई लाएं हैं जो आपको सफ़ेद बालों से राहत दिलाने के साथ उन्हें हेल्दी भी रखती है। तो चलिए जानते हैं घर पर कॉफी हेयर डाई कैसे (how to dye hair with coffee at home) बनानी है।
बालों के लिए कॉफी का इस्तेमाल सकारात्मक प्रभाव दे सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की वेबसाइट पर पब्लिश एक शोध के अनुसार, कॉफी में पाए जाने वाला कैफीन रक्त के माइक्रोसर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ा सकता है।
कॉफी मैट्रिक्स सेल्स को प्रभावित करती है। जिससे बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही इसमें जो बालों की ग्रोथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी शामिल होते हैं जो बालों की नमी को बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़े- अशांत और अस्थिर मन कई जगह बंटा हुआ है? तो ये 5 उपाय बनाएंगे आपको शांत चित्त
कॉफी का इस्तेमाल उम्र से पहले सफ़ेद होने वाले बालों से निजात पाने के लिए किया जा सकता है। यह आपके बालों को नैचुरली ब्लैक और डार्क करती हैं। यह प्राकृतिक हेयर डाई के लिए बेहतरीन विल्कप है।
प्रदूषण में बालों का गिरना काफी आम बात है। जब बालों में पोषण की कमी हो जाती है तो हेयर फॉल होने लगता है ऐसे में यदि आप बालों पर कॉफ़ी का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें जरूरी पोषण मिल जाता है। इसलिए आप हेयर फॉल से बचने के लिए कॉफ़ी का प्रयोग कर सकते हैं।
कॉफी में फ्लेवोनॉयड्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो एक प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट गुण है। बदलते मौसम में बालों में नमी की कमी की वजह से ड्राई हेयर की परेशानी होने लगती है। ये बालों में नमी को बरकार रखती है। तो हेयर को सॉफ्ट एंड शाईनी बनाने के लिए कॉफ़ी का प्रयोग लाभकारी साबित हो सकता है।
1 एक बर्तन में पानी और कॉफी को मिक्स करके मध्यम गैस पर उबलने दें।
2 करीब 4 से 5 मिनट बाद जब ये एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए तब गैस बंद दें।
3 इस पेस्ट के ठंडा होने पर इसमें कंडीशनर को मिलाएं।
4 अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और लगभग 1 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो कर साफ कर लें।
5 बस तैयार हो जाइए अपने जवां-खूबसूरत बालों को लहराने के लिए।
6 इस डाई को आप 15 दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- सेहत ही नहीं, आपके बालों के लिए भी फायदेमंद हैं फ्लैक्ससीड्स, जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।