दिल शरीर का एक सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंग है। आजकल दिल की सेहत एक बड़ी चिंता का विषय बन चुकी है। हमने हाल ही में देखा कि कई फिटनेस फ्रीक सेलिब्रिटी ने हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक की वजह से अपनी जान गवा दी (how to keep your heart healthy)। आजकल केवल बुजुर्ग ही नहीं काफी कम उम्र में लोग दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। हेक्टिक लाइफ़स्टाइल, स्ट्रेस और खानपान की गलत आदत हमारे दिल पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। यह आदतें शरीर में कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर को बढ़ावा देती हैं जिसकी वजह से ब्लॉकेज, अटैक, स्ट्रोक जैसी तमाम गंभीर समस्याओं का खतरा बना रहता है (heart attack symptoms in hindi)। आज वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart day) के मौके पर जानेंगे इसे स्वस्थ रखने के कुछ जरुरी टिप्स।
एक स्वस्थ दिनचर्या आपके दिल के साथ-साथ आपकी समग्र सेहत को बनाए रखने में मददगार हो सकती है। योगा गुरु एवं योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर हंसाजी योगेंद्र ने हार्ट फ्रेंडली मॉर्निंग रूटीन के बारे में बात की है (heart ko healthy kaise rakhe)। जिसे फॉलो कर आप भी अपने हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं (heart healthy habits)।
अब उठते के साथ बेड पर कुछ आसनों के मदद से अपने शरीर को स्ट्रेच कर सकती हैं। यास्तिकासन, भद्रासन, पवनमुक्तासन और एब्डोमिनल ब्रीदिंग जैसे अभ्यास मददगार रहेंगे। यह सभी आपके बॉवेल मूवमेंट को इंप्रूव करते हैं और शरीर की सभी मांसपेशियों को आराम पहुंच जाते हैं। साथ ही दिल के आसपास के क्षेत्र में ब्लड सर्क्युलेशन को बढ़ा देते हैं।
बॉडी स्ट्रेचिंग करने के बाद बेड से उठें और एक गिलास गुनगुना पानी पियें। किसी जगह आराम से बैठ कर धीमे-धीमे पानी पियें। यह आपके पाचन तंत्र को संतुलित रहने में मदद करता है। साथ ही एसिडिटी और गैस की समस्या नहीं होने देता। गैस भी आपके दिल की सेहत को प्रभावित करती है। जबकि गुनगुने पानी आपको इस जोखिम से बचाता है। इसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसमें एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिला सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Summer diet : इस हेल्दी सत्तू शरबत के साथ करें अपने समर डे की शुरुआत, हम बता रहे हैं इसके फायदे
गुनगुना पानी पीने के बाद किसी शांत कोने में बैठकर आंखें बंद करते हुए कुछ मिनट के लिए मेडिटेट करने की कोशिश करें। यह आपको वर्तमान पर फोकस करने में मदद करेगा और आपके अंदर से एंग्जाइटी, टेंशन, स्ट्रेस आदि को रिलीज कर देगा। स्ट्रेस सभी कार्डियक प्रॉब्लम का एक सबसे बड़ा कारण होता है।
नियमित रूप से रोज सुबह ड्राई फ्रूट और नट्स का सेवन जरूर करें। यह आपके शरीर को पूरे दिन एनर्जेटिक रहने में मदद करता है (heart patient ko kya khana chahiye)। वहीं हॉट फ्रेंडली नट्स जैसे कि बादाम को रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दें सुबह इसका छिलका उतारे और इसे चबाकर खाएं। अखरोट और खूबानी (heart healthy foods) को भी अपनी डाइट में शामिल करें।
हर रोज सुबह कुछ देर वॉक करना बहुत जरूरी है। यदि आप ऑफिस जाने के लिए जल्दी में रहती हैं और आपके लिए बाहर जाकर टहलना मुश्किल है, तो घर में छत पर जा कर कुछ देर जरूर टहलें। या फिर खुद के घर में एक रूम से दूसरे रूम में वॉक कर सकती हैं। वॉकिंग एक सबसे अच्छा कार्डियो एक्सरसाइज है। यह कार्डियॉरेस्पिरेट्री फंक्शन और फिटनेस को इंप्रूव करता है।
हार्ट हेल्दी ब्रेकफास्ट आपके स्टैमिना और एनर्जी को पूरे दिन बनाए रखने में मदद करता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड से युक्त फूड्स को अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें। यह आपके दिल की सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इनका सेवन ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है, साथ ही ट्राइग्लिसराइड, ब्लड क्लोटिंग, स्ट्रोक ओर हार्ट फैलियर के खतरे को भी सीमित रखता है। फ्लैक्स सीड्स को सीधा ले सकती हैं। या फिर अपने ब्रेकफास्ट में टॉपिंग्स के रूप में इसका सेवन करें।
यह भी पढ़ें : हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार होना चाहिए बेहतर मानसिक स्वास्थ्य : डॉ चांदनी तुगनैत