बालों को लंबा-घना और सुंदर बना सकता है एलोवेरा ऑयल, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

एलोवेरा तेल में ऐसे कई सक्रिय तत्व हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाते हैं। अमीनो और फैटी एसिड विटामिन की प्रचुरता के साथ मिलकर बालों को मजबूत बनाते हैं। इसमें फोलिक एसिड के अलावा विटामिन ए, सी, बी12 और ई जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं।
एलोवेरा को सदियों से इसके अनगिनत स्वास्थ्य लाभों के लिए संजोया गया है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 18 Jun 2024, 01:40 pm IST
  • 124

एलोवेरा एक बहुत ही कमाल का पौधा है। ये पौधा हम सभी के घरों में आराम से मिल जाता है जिसमें ठंडे गुण होने के कारण हम इसे अपने घरों में लगाते है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसका उपयोग घावों को ठीक करने के लिए किया जा सकता है और बालों, त्वचा और चेहरे के लिए तेल के रूप में बनाया जाना एकदम सही है। तो चलिए देखते हैं कि घर पर एलोवेरा तेल कैसे बनाया जाता है।

एलोवेरा को सदियों से इसके अनगिनत स्वास्थ्य लाभों के लिए संजोया गया है। एलोवेरा का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा तेल के रूप में किया जाता है। एलोवेरा तेल अपने मॉइस्चराइज़र गुणों और बालों के बढ़ाने, रूसी नियंत्रण और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए संभावित लाभों के लिए जाना जाता है।

तेल में ऐसे कई सक्रिय तत्व हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

पहले जानते है बालों के लिए कैसे फायदेमंद है एलोवेरा

1 बालों को टूटने से रोकता है

एलोवेरा तेल में ऐसे कई सक्रिय तत्व हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाते हैं। अमीनो और फैटी एसिड विटामिन की प्रचुरता के साथ मिलकर बालों को मजबूत बनाते हैं। इसमें फोलिक एसिड के अलावा विटामिन ए, सी, बी12 और ई जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं।

2 स्कैल्प को ऑयली होने से बचाता है

एलोवेरा में बहुत शक्तिशाली एंजाइम होते हैं जो आपके बालों में अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं और इस तरह बालों को अधिक ऑयली होने से रोकने में मदद करते है। एलोवेरा स्कैल्प पर जमी गंदगी को हटाने के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है, जो बालों को नुकसान पहुंचाए बिना ही उन्हें हटाता है।

3 बालों सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है

एलोवेरा सूरज की हानिकारक UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे बालों की चमक और रंग खो जाता है। इससे बाल कमज़ोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। सुरक्षा का स्तर आपके बालों की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है।

4 बालों को बढ़ाने में मदद करता है

बालों को लंबा करने के लिए एलोवेरा हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों के रोमों को खनिज, विटामिन और ऑक्सीजन से पोषण मिलता है, जिससे बालों की गुणवत्ता बेहतर होती है। इसमें कॉपर, जिंक और अन्य प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम होते हैं जो आपके बालों के तेजी से बढ़ाने में मदद करते है।

shahad ke saath aloe vera jel lgayen.
एलोवेरा में हमारे शरीर को रोगों से मुक्त रखने और इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने समेत कई गुण पाए जाते हैं। चित्र अडोबी

कैसे बनाना है एलोवेरा जेल का तेल

एलोवेरा का तेल बनाने के लिए आपको चाहिए

ताजा एलोवेरा के पत्ते
कैरियर तेल (नारियल का तेल या जैतून का तेल)
एक चाकू
ब्लेंडर
एक डबल बॉयलर या बर्तन
स्टोर करने के लिए एक साफ जार या बोतल
एक महीन छलनी या चीज़क्लोथ

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

ऐसे बनाएं एलोवेरा का तेल

  1. पौधे के आधार से एलोवेरा के पत्तों को काटकर शुरू करें।
  2. किसी भी गंदगी को हटाने के लिए सबसे पहले पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें।
  3. पत्तियों के नुकीले किनारों को काटने के लिए एक तेज चाकू का उपयोग करें। अंदर के जेल को बाहर निकालने के लिए पत्तियों को लंबाई में काटें।
  4. एक चम्मच का उपयोग करके जेल को बाहर निकालें। सुनिश्चित करें कि आप हरे हिस्से को खुरचने के बिना जितना संभव हो उतना जेल प्राप्त करें।
  5. एलोवेरा जेल को ब्लेंडर में तब तक ब्लेंड करें जब तक कि यह एक चिकना न हो जाए।
  6. इसे एक महीन छलनी या चीज़क्लोथ का उपयोग करके छान लें।
  7. एक डबल बॉयलर सेट करें। यदि आपके पास नहीं है, तो उबलते पानी के बर्तन पर एक स्टील या कांच का कटोरा रखें।
  8. कटोरे में कैरियर तेल का 1 कप डालें। तेल में छाना हुआ एलोवेरा जेल डालें।
  9. मिश्रण को धीमी आच पर लगभग 30-45 मिनट तक धीरे-धीरे गर्म करें। बीच-बीच में हिलाते रहें।
  10. 30-45 मिनट के बाद, कटोरे को आंच से हटा दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  11. ठंडा होने के बाद, मिश्रण को किसी महीन छलनी या चीज़क्लोथ से छान लें ताकि तेल को बचे हुए एलोवेरा पल्प से अलग किया जा सके।
  12. तेल को साफ, सूखे जार या बोतल में डालें। तेल को ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें।

ये भी पढ़े- हार्ट को हेल्दी रखना है तो अपने रेगुलर सलाद में शामिल करें ये 5 हेल्दी सामग्रियां

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख