कमर और गर्दन का दर्द है स्पाइन में तनाव का संकेत, जानिए कैसे रखना है अपनी स्पाइन को हेल्दी

ज्यादातर महिलाएं, चाहें वह घर में रहती हों, फील्ड जॉब में हो या उन्हें घंटों ऑफिस में बैठना पड़ता हो, कमर दर्द सभी की एक कॉमन समस्या है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके कारण और इस दर्द से कैसे बच सकती हैं।
सभी चित्र देखे Apni reed ki haddi ka rakhe khayal
अपनी रीढ़ की हड्डी का रखें ख्याल। चित्र: शटरस्टॉक
Updated On: 14 Jun 2024, 05:16 pm IST
  • 187
डॉ आशीष डागर
मेडिकली रिव्यूड

गर्दन और पीठ शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से हैं क्योंकि ये हमारे सिर, धड़ और सभी अंगों को सहारा देते हैं। इसलिए इनमें चोट या खिंचाव आम बात है। पूरी दुनिया में लाखों लोग गर्दन और पीठ के दर्द से पीड़ित हैं। गर्दन और पीठ में लोगों को अनेक कारणों से दर्द सहना पड़ता है, जिनमें उनकी शारीरिक मुद्रा का सही न होना, चोट, या फिर कोई अंतर्निहित समस्या शामिल है। यहां हम उन टिप्स को साझा कर रहे हैं, जो आपकी रीढ़ की हड्डी को हेल्दी (Tips for healthy spine) रख सकते हैं। जिससे आप कमर या गर्दन के दर्द (How to avoid back pain) से बची रहें।

हाल ही में सामने आए डेटा के अनुसार किसी भी समय लगभग 80 प्रतिशत वयस्क पीठ के दर्द (Back Pain) से पीड़ित होते हैं। जिनमें से ज्यादातर मामलों में यह क्रोनिक दर्द या विकलांगता का कारण बन जाता है। 70 प्रतिशत वयस्कों को अपने जीवन में कभी न कभी गर्दन में दर्द होता है।

क्या वजह है कि अधिकांश महिलाएं कमर और गर्दन के दर्द का सामना करती हैं, और इससे कैसे बचा जा सकता है, यह जानने के लिए हमने जाने-माने स्पाइन सर्जन डॉ आशीष डागर से बात की। डॉ डागर मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम में कंसल्टेंट स्पाइन सर्जरी हैं।

क्यों होता है रीढ़ की हड्डी में दर्द (Causes of back pain)

रीढ़ की हड्डी शरीर को संरचना प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाती है। दर्द का कारण चोट, खिंचाव या जटिल प्रणाली हो सकती है। चोट, दर्द और बेचैनी का मुख्य कारण शरीर की खराब मुद्रा होती है। शारीरिक मुद्रा के झुकने का कारण लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने झुककर बैठना या सामान को उठाने के लिए गलत मुद्रा का उपयोग करना है।

galat posture bhi back pain ke liye zimmedar ho sakta hai
गलत पॉश्चर भी कमर दर्द के लिए जिम्मेदार हो सकता है। चित्र : अडोबीस्टॉक

यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ रखने के लिए शरीर की सही मुद्रा बहुत आवश्यक है। लंबे समय तक असामान्य स्थिति में बैठने से रीढ़ की हड्डी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। यह आपकी गर्दन एवं पीठ की मांसपेशियों में खिंचवा उत्पन्न करता है। जिसकी वजह से क्रोनिक दर्द उत्पन्न हो सकता है, और कुछ मामलों में शरीर की संरचना को भी नुकसान पहुंच सकता है।

कमर और गर्दन के दर्द से बचना है, तो इन तरीकों से रखें अपनी रीढ़ की हड्डी का ध्यान (Tips for healthy spine)

1 काम के दौरान आराम का ख्याल रखें 

चाहे घर से काम कर रहे हों, या ऑफिस में बैठकर, कार्यस्थल का आरामदायक होना बहुत जरूरी है। सही मुद्रा में बैठकर काम करने के लिए एक सपोर्टिव चेयर हो, डेस्कटॉप आंखों की सीध में हो, ताकि काम करते वक्त गले पर कम तनाव पड़े।

2 समय-समय पर उठकर गतिविधि करना 

काम करते वक्त समय-समय पर कुर्सी से उठकर हल्की कसरत करना आवश्यक है। इससे मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने और रीढ़ की हड्डी को सहारा देने में मदद मिलती है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

3 उठाने की उचित तकनीक

कोई भी बड़ा सामान उठाने के लिए अपने घुटनों को मोड़कर झुकें, ताकि शरीर की मुद्रा सीधी बनी रहे और आपकी रीढ़ की हड्डी पर कम दबाव एवं तनाव हो।

4 स्ट्रेचिंग और मोबिलिटी के व्यायाम

लचीलापन बनाए रखने और गले एवं पीठ की मांसपेशियों पर तनाव को कम करने के लिए प्रतिदिन स्ट्रेचिंग के व्यायाम करें।

esi exercise karen jo spine ka lachilapan badhayen
ऐसे हल्के-फुल्के व्यायाम जरूर करें जो स्पाइन का लचीलापन बढ़ाएं। चित्र : अडोबीस्टा

5 सपोर्टिव गियर खरीदें 

अपनी सेहत बनाए रखने के लिए सपोर्टिव शूज़ खरीद लें। इसके अलावा ऑर्थोपेडिक तकिए और लंबर सपोर्ट रीढ़ की हड्डी को सही एलाईनमेंट में रखकर अच्छी नींद लेने और बैठने में मदद करते हैं।

विशेषज्ञ परामर्श का महत्व

खराब शारीरिक मुद्रा के कारण गर्दन और पीठ में होने वाले दर्द को रोकने के लिए सावधानी रखना और डॉक्टर का परामर्श लेते रहना बहुत जरूरी है। उपरोक्त उपायों का पालन करके रीढ़ की हड्डी को चोट से बचाया जा सकता है, और अपनी सेहत एवं स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – बिज़ी डे बन रहा है पीठ दर्द का कारण, तो ट्राई करें शिल्पा शेट्टी का बताया बर्ड-डॉग पोज, यहां हैं इसके फायदे

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख