हर शख्स की स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है और सभी को केयर की भी जरूरत होती है। लेकिन इस बदलते मौसम में रूखी त्वचा (Dry Skin) को एक ख़ास देखभाल की आवश्यकता होती है। क्योंकि ड्राई स्किन पर लगाए जाने वाली क्रीम, मॉइस्चराइजर और तेल बस कुछ देर के लिए ही असरदार होते है। सर्दी का मौसम आते ही स्किन फटना, जलन और रैशेज जैसी परेशानी होना शुरू हो जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) भी आजमा सकते हैं। तो चलिए जानते है कि ड्राई स्किन का ख्याल कैसे रख सकते हैं।
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की साइट पर प्रकाशित पबमेड सेंट्रल (PubMed Central) की रिसर्च के मुताबिक, एलोवेरा में मौजूद पॉलीसैकराइड गुण स्किन में मॉइस्चर को बरकरार रख सकते हैं और स्किन को ड्राई होने से बचाता है। इसके साथ ही, इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण एक्जिमा जैसी त्वचा स्थितियों पर प्रभावी रूप से काम कर सकते हैं।
प्रयोग का तरीका- एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसका जेल निकाल लें और स्किन पर रात को सोने से पहले लगा लें। यदि आप चाहे तो दिन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की साइट पर पब्लिश एक रिसर्च के अनुसार, एवोकाडो में मौजूद विटामिन ए स्किन को हेल्दी रखने में सहायक सिद्ध होता है। इसके साथ ही इसके गूदे से अलग किए गए ऑयल में मौजूद मिनरल और विटामिन स्किन के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं और ड्राई स्किन को ठीक करने में मददगार होते हैं।
प्रयोग का तरीका- एक बाउल में आधे एवोकाडो को मैश करें और इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 15-20 मिनट के लिए लगाए और फिर सादा पानी से फेस को साफ कर लें। सप्ताह में इसे आप 2 बार लगा सकते हैं।
रूखी त्वचा (Dry Skin) के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है इसका प्रयोग ड्राई स्किन के साथ-साथ फटे होंठों के लिए भी किया जा सकता है। एनसीबीआई के एक शोध के मुताबिक, ग्लिसरीन स्किन के मॉइस्चर को लॉक कर उसे ड्राई होने से भी बचाता है और लंबे समय तक स्किन को सॉफ्ट रखता है।
प्रयोग का तरीका- आवश्यकतानुसार ग्लिसरीन में बराबर मात्रा में गुलाब जल को मिक्स करें। इसे आप नहाने के बाद पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं। इसका प्रयोग फटी एड़ियों में भी किया जा सकता है।
स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए वर्षों से शहद का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह प्राकृतिक रूप से स्किन को मॉइस्चराइज करता है। वहीं, दालचीनी में शामिल एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन से जुड़ी सूजन की परेशानी को कम करने में मदद करता है।
प्रयोग का तरीका- एक बाउल में दो चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने फेस पर करीब 15-20 मिनट के लिए लगाए और फिर सादा पानी से फेस को साफ कर लें। इसे आप सप्ताह में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़े- मेरी मम्मी हैं हरे सेब की दीवानी, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इन्हें खाने के 5 स्वास्थ्य लाभ